VIVAD विवाद

VIVAD विवाद समस्याओं को समझने का अलग तरीका।
विवाद से समाधान की खोज

कालीन के नीचे बहुत कुछ दबा है? केंद्र सरकार ने सच जानने के लिए दूत रवाना किए तो डबल इंजन वाली सरकारों ने अधिकारियों को ट...
26/05/2025

कालीन के नीचे बहुत कुछ दबा है? केंद्र सरकार ने सच जानने के लिए दूत रवाना किए तो डबल इंजन वाली सरकारों ने अधिकारियों को टोली को मैदान में उतार दिया। अब सच का क्या होगा? वो प्रकट होगा या विलुप्त होगा? नल से जल की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना की ज़मीनी हकीकत गले को सुखा रही है।

1971 युद्ध से पहले इंदिरा जी ने पूरी दुनिया में अपने दूत भेजे थे। प्रणब मुखर्जी उसमें ख़ास थे।अब मोदी जी मंडली bhej रहें...
19/05/2025

1971 युद्ध से पहले इंदिरा जी ने पूरी दुनिया में अपने दूत भेजे थे। प्रणब मुखर्जी उसमें ख़ास थे।अब मोदी जी मंडली bhej रहें रहे है। तो क्या समझे?
1. ऑपरेशन सिंदूर’ की सूचना देने जा रहे हैं।दुनिया को भारत की सही स्थिति बताने जा रहे है?
2. या फिर पाकिस्तान के साथ बड़े युद्ध पर दुनिया के जनमत संग्रह किया जा रहा है ?
टोलियाँ लौटेंगी तो उनसे मिली सूचना के आधार पर युद्ध की तैयारी की जाएगी?
Friends of RSS Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Bharatiya Janata Party (BJP)Indian National Congress Vishva Hindu Parishad -VHP Samajwadi Party R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल JDU Media Cell Rajnath Singh ADGPI - Indian Army

बैटल of पहलगाम  में  “सिंदूरखेला” के बाद जो  सीज़फायर हुआ उसनें नया युद्ध शुरू कर दिया। # देश  में चरम राष्ट्रवादी ग़ुस्...
15/05/2025

बैटल of पहलगाम में “सिंदूरखेला” के बाद जो सीज़फायर हुआ उसनें नया युद्ध शुरू कर दिया।
# देश में चरम राष्ट्रवादी ग़ुस्सा गए।बिहार के मंच से मोदी जी को सुनने के बाद वो सोच रहे थे कि पाकिस्तान का अंत होगा,Pok भारत का होगा। लेकिन ट्रम्प ने सुलह करवा दिया और भारत-पाक से पहले ऐलान कर दिया। पाकिस्तान को IMF से उधार भी दिला दिया।और सऊदी अरब में ट्रम्प ने सुलह को सौदा भी कह दिया।
# पाकिस्तान ने दावा किया 1971 की जंग का बदला लिया।चीनी मदद से भारत के 5 विमान गिरा दिए।और जंग नहीं रुकी तो अपने डर्टी बॉम से दुनिया तबाह कर देंगें
# दुनिया के मीडिया और प्राइवेट इतिहासकार दावा करने लगे कि “इंडिया ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर अड्डे पर बॉम्ब मारे है,परमाणु लीकेज शुरू हो गया है ।टर्की से बोरोन की सप्लाई हो रही है।बोरोन से विकिरण रुकेगा।अमेरिका ने
पाकिस्तान के एटॉमिक हथियार की सुरक्षा संभाल ली है।
# विमान/हवाई सुरक्षा/SU400/ बनाने वाली कंपनी और देश एक दूसरे के सिस्टम को घटिया बता कर शेयर बाज़ार में उठा पटक करवाने लगे
# ब्रिटेन का द टेलीग्राफ, अमेरिका का द NYT और CNN इत्यादि पॉवर एक्सिस पर एजेंडा स्टोरी चलाने लगे।अमेरिका/फ्रांस/चीन/रूस के सामरिक व्यापार और कूटनीतिक वर्चस्व की गोटियाँ फिट होने लगीं
# भारत की सेना,सरकार,विपक्ष और राजनीति मिल कर आरोप आरोप खेलने लगे।हर दिन नई थ्योरी।दिनकर की रश्मिरथी से तुलसीदास की रामचरित्र मानस तक की दुहाई दी गई। उद्देश्य भारत की सामरिक श्रेष्ठता साबित कर आरोप ख़ारिज करना था।
# फिर पीएम ने 8PM किया।नियम बनाया कि ।एटॉमिक ब्लैकमेल नहीं सहेंगे।आतंकी और पाक सेना को एक मानेंगे ।आतंकी हमले को युद्ध मानेंगे।हमारा पानी उनको नहीं मिलेगा।
लेकिन कुछ सवाल ग़दर मचाए है ।
1. रफेल को चीनी विमान सिस्टम और मिसाइल ने गिराया या नहीं ? इसमें एफ16 शामिल था या नहीं?
(दसॉल्ट x लॉकिड मार्टिन x चीनी कंपनी के बीच लड़ाई)
2. सीज़फ़ायर अचानक क्यों हुआ?
(अमेरिकाx पाकिस्तान x भारत x मिलिट्री इतिहासकारx अल्ट्रा राइट x पॉलिटिकल विपक्ष के बीच लड़ाई)
3. पाकिस्तान के परमाणु भंडार में हमला हुआ या नहीं?
(iaea x विदेशी मिलिट्री इतिहासकार x अमेरिकी मीडिया x इंडियन मीडियाx इंडियन एयरफोर्स लड़ रहे है)
4. Battle of Pahalgam में कौन हारा कौन जीता ?
(पाकिस्तान की सरकार/सेना x भारत की सरकार/सेना/BJP x विदेशी रणनीतिकार)
5. सीज़फायर किसने करवाया?
(भारत का विदेश मंत्रालय x अमेरिका के राष्ट्रपति x भारतीय पॉलिटिकल विपक्ष)
प्लेटफॉर्म:- मीडिया
रेफरी:- पूरी दुनिया
नतीजा:- जितने मुँह उतनी बातें

 #ऑपरेशनसिंदूर  में   के बाद  #विवाद हो  गया है देश में कई तरह की राय है।1. पाकिस्तान को समझा दिया अबकी हुआ तो एक्शन इसस...
11/05/2025

#ऑपरेशनसिंदूर में के बाद #विवाद हो गया है देश में कई तरह की राय है।
1. पाकिस्तान को समझा दिया अबकी हुआ तो एक्शन इससे आगे का होगा
2.पाकिस्तान कमजोर है फिर भी उसने इंडिया के एक्शन को “कैश” करवा लिया imf से उधार लिया और अमेरिका पर दबाव बना कर भारत को सॉफ्ट करवा दिया
3. बिना वजह का एक्शन था। सबको पता था दो एटमबॉम्ब युक्त देश लंबा नहीं लड़ सकते।लड़ाई अस्तित्व के सवाल पर नहीं पहुँच सकती है
4. जब सीज़फायर करनी थी तो इतना माहौल क्यों बनाया, पहलगाम में गंवाया और सीमा से लगे गांव में भी सैनिक और नागरिक शहीद हुए
5. भारत-पाकिस्तान का मामला है तो अमेरिका से बात क्यों हो रही थी? उसके कहने पर शांति क्यों की?
6.pok पर क़ब्ज़े का मौक़ा चूक गए?
7. पाकिस्तान से बलूचिस्तान को क्यों अलग नहीं किया?
अब कहा भी ये जा रहा है कि “जब गालियों का गला भर जाएगा तो मोदी जी इस हमले का असली फ़ायदा बतायेंगे और आलोचना के मुँह में बॉम्ब भर देंगे
बोले तो फटे”
और फ़िलहाल एक ग़ज़ल से टोन को समझिए:-

पश्चिम बंगाल में जगन्नाथ धाम विवाद को विराम। दीघा वाले मंदिर से “धाम” शब्द हटाने की बात सामने आई है। जबकि अर्थशास्त्र मा...
07/05/2025

पश्चिम बंगाल में जगन्नाथ धाम विवाद को विराम। दीघा वाले मंदिर से “धाम” शब्द हटाने की बात सामने आई है। जबकि अर्थशास्त्र मानता है कि जैसे मैकडॉनल्ड्स पूरी दुनिया में है वैसे ही जगन्नाथ मंदिर क्यों नहीं?
Vishva Hindu Parishad -VHP Odisha Tourism All India Trinamool Congress। BJP Odisha Mamata Banerjee Hindu Vishwa

मंदिर की नक़ल का  #विवाद  बंगाली अस्मिता और उड़िया गौरव पर पहुँच गया है। ममता ने कहा कि “तूफ़ान आने पर बचाव  के  लिए बंग...
06/05/2025

मंदिर की नक़ल का #विवाद बंगाली अस्मिता और उड़िया गौरव पर पहुँच गया है। ममता ने कहा कि “तूफ़ान आने पर बचाव के लिए बंगाली इंजीनियर चलेगा? जगन्नाथ मंदिर के लिए बंगाली भक्त चलेंगे? लेकिन बंगाल में जगन्नाथ मंदिर क्यों नहीं चलेगा?
ओडिशा क़ानूनी एक्शन को धमकी दे रहा है। क्या अब बंगाल पैट पेटेंट कॉपीराइटर, ज्योग्राफिकल इंडिकेटर के उल्लंघन,नकल तैयार करने, धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने, धार्मिक विद्वेष फैलाने के आपराधिक और सिविल केस भी दर्ज करवाये जाएँगे⁉️
Hindu Vishwa Vishva Hindu Parishad -VHP All India Trinamool Congress Mamata Banerjee Odisha Tourism BJP Odisha

जगन्नाथ धाम पर जंग:-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर की नकल अपने राज्य में बनवा ली वैसे...
03/05/2025

जगन्नाथ धाम पर जंग:-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर की नकल अपने राज्य में बनवा ली
वैसे मान्यता है कि कण कण में ईश्वर विद्यमान है
लेकिन नक़ल पर #विवाद हो गया है
हर दिन नई खबर छप रही है
bjp वाले ओडिशा और तृणमूल वाले वेस्ट बंगाल में लड़ाई शुरू है
वैसे आजकल पॉलिटिक्स में “मंदिर” वोटबैंक के मठ बन गए है
वो नेता अधूरा है जिसकी पोलिटिकल किटी में एक मंदिर ज़रूर है।

 #जातिजनगणना जाति की गिनती के लिए bjp की सहमति विपक्ष की विजय है?क्या मुद्दे की पहचान में bjp की नज़र कमजोर पड़ रही है?क...
02/05/2025

#जातिजनगणना
जाति की गिनती के लिए bjp की सहमति विपक्ष की विजय है?
क्या मुद्दे की पहचान में bjp की नज़र कमजोर पड़ रही है?
क्या बीजेपी देश के मन की बात समझने में पिछड़ रही है?
या फिर 2024 लोकसभा रिजल्ट के परीक्षण ने बीजेपी को जाति जनगणना में वो नींव दिख गई है जिस पर मंडल और कमंडल के बाद की राजनीति का निर्माण होगा? जैसे :-
1. चुनावक्षेत्र की नई चकबंदी का राजनीतिक संतुलन(डेलिमिटेशन मैनेजमैंट)
2. लोकसभा में सीट की संख्या में बदलाव की रणनीति
3. महिला आरक्षण से vote और टिकिट सिस्टम में परिवर्तन का प्रबंधन
4. Obc, ebc,पसमाँदा वोट के समीकरण में चेंज
5. उत्तर के प्रति दक्षिण भारत की आशंका का समाधान
6. नया चुनाव प्रबंधन
7. Bjp में नेतृत्व परिवर्तन के असर में संतुलन
8. क्षेत्रीय दलों की स्थिति और टू पार्टी डैमोक्रेसी
9. पोलिटिकल इकॉनमी का चुनाव प्रचार से सीधा जुड़ाव
10. rss का हिन्दुवादी एजेंडा
11. OBC,ebc,ews, sc ,st आरक्षण
बड़े सिनेरियो से एक साथ निपटने का मंत्र मिल गया है?

जाति तोड़ो भारत जोड़ो वाले अचानक जाति जनगणना के लिए क्यों तैयार हो गए?1. पहलगाम आतंकी हमले का क्राइसेस मैनेजमेंट 2. बिहा...
01/05/2025

जाति तोड़ो भारत जोड़ो वाले अचानक जाति जनगणना के लिए क्यों तैयार हो गए?
1. पहलगाम आतंकी हमले का क्राइसेस मैनेजमेंट
2. बिहार और बंगाल के लिए चुनाव का मैनेजमेंट
3. NDA में कोएलेशन मैनेजमेंट
4. BJP में संघ मैनेजमेंट
5. अपोजिशन की बढ़ती ताक़त का मैनेजमेंट?
वोटर रेवड़ी के चक्कर में मोदी को छोड़ रहा था।विरोध के बावज़ूद मोदी ने अपने शोरूम में रेवड़ी सजा दीं। दिल्ली जीत ली।महाराष्ट्र जीत लिया। मध्यप्रदेश जीत लिया। बिना रेवड़ी के हिमाचल और कर्नाटक हार गए थे।
अब जाति के चक्कर में उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीट घट गई। लोकसभा में बहुमत से दूर ।बिहार में नीतीश की मजबूरी । बंगाल में सत्ता से दूरी। सही नहीं जाती
दिल्ली नतीजे के बाद एक आदमी को ये कहते सुना था कि “जब केजरीवाल की सुविधा मोदी जी से मिले तो कोई केजरीवाल को वोट क्यों दे?”

पहचान छिपा करसुरक्षित तरीक़े सेरद्दी की लुग्दी बनाने का भी विज्ञापन देना पड़ता हैकितनी लाचार है सरकार अपने कर्मचारियों क...
22/10/2024

पहचान छिपा कर
सुरक्षित तरीक़े से
रद्दी की लुग्दी बनाने का भी विज्ञापन देना पड़ता है
कितनी लाचार है सरकार अपने कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से⁉️

आज सुबह अख़बार में छपे विज्ञापन ने देश की पोल खोल दी। एक सरकारी संस्थान ने ₹250 करोड़ की fd के लिए बैंकों को विज्ञापन दि...
22/10/2024

आज सुबह अख़बार में छपे विज्ञापन ने देश की पोल खोल दी। एक सरकारी संस्थान ने ₹250 करोड़ की fd के लिए बैंकों को विज्ञापन दिया है।
सरकार को अपना पैसा किसी बैंक में FD करने के लिए विज्ञापन क्यों देना पड़ता है? सरकारी बैंक की मजबूरी क्यों? जमा क्यों,निवेश क्यों नहीं?,ब्याज़ क्यों,लाभ क्यों नहीं?
-ईमानदारी का संकट?
-दूरदर्शिता की कमी?
- मनीमैनेजमेंट में नाकाम?
देश के हर संस्थान में एक मनी मैनेजमेंट विभाग भी हो।जो कमाई के बेहतर मौक़े देखे? फाइनेंस विभाग का कॉन्सेप्ट बहुत ऑर्थोडॉक्स है।यह इस बात पर आधारित है कि ज़रूरत के मुताबिक़ नियम के हिसाब से खर्च करो।कमाई की सोच या ज़िम्मा इन पर नहीं है।फण्ड ऑडिटर से आगे फण्ड रेज़र की ज़रूरत है। #विवाद

जिस समाज और सरकार में दवा नक़ली/मिलावटी/कमज़ोर हो उसके नागरिक नैतिक संकट और राजनीतिक अराजकता की ओर बढ़ चुके है
26/09/2024

जिस समाज और सरकार में दवा नक़ली/मिलावटी/कमज़ोर हो
उसके नागरिक नैतिक संकट और राजनीतिक अराजकता की ओर बढ़ चुके है

Address

Noida
201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VIVAD विवाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VIVAD विवाद:

Share