
15/06/2025
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर ओर इस त्रासदी का दर्द जुबां पर है। अहमदाबाद पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो—हर आंख नम है। ऐसे मुश्किल समय में शहर को संबल देने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर लोगों को ढांढस बंधा रहे हैं। बैनर और पोस्टर पर लिखा है, 'हौंसला रखना अहमदाबाद, ये शहर उतना ही टूटा है जितना वो विमान'.