Media Guru

Media Guru This is Blogging and Video Creator page on social, political and educational sector

समस्त मित्रगणों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏
31/10/2024

समस्त मित्रगणों को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं 🙏

क्या जीवन भर किसी व्यक्ति के प्रति प्रेम स्थर व वफादार बना रह सकता है?उत्तर है –'शायद नही'... या फिर निश्चित रूप से 'नही...
08/04/2024

क्या जीवन भर किसी व्यक्ति के प्रति प्रेम स्थर व वफादार बना रह सकता है?
उत्तर है –'शायद नही'... या फिर निश्चित रूप से 'नही'
समय और उम्र के साथ किसी व्यक्ति के मनोभाव, जरूरते और पसंद बदलती है जो उनके आकर्षण के केंद्र में बदलाव लाता है और यही आकर्षण, एक नये प्रेम का आधार बनता है। वैसे आकर्षण प्रेम नही है किन्तु आकर्षण इसका बीज अवश्य है जो एक नये प्रेम को आधार देता है और समय के साथ धीरे धीरे एक वृक्ष बन जाता है। ये उपन्यास, प्रेम की जटिल परिभाषाओ और रिश्तों के प्रति अविश्वास के भयानक परिणामों की एक ऐसी ही कहानी का विशाल वटवृक्ष है जिसमे मानव के हर रिश्तों की सिर्फ और सिर्फ जलती हुई चिताए नजर आती है और शोर के नाम पर सिर्फ सिसकियाँ, जिनमे खुलकर रोने का भी साहस नही है।

26/01/2024
21/01/2024

जब व्यक्ति के पास कुछ भी खोने के लिए नही होता या उसे ऐसा प्रतीत होता है कि जो उसने प्राप्त किया है उसे छीना नही जा सकता तो वह तार्किकता को ही परमशक्ति मानने लगता है।
जबकि सफलता के उच्च सीढ़ियों में खड़े व्यक्ति के लिए ईश्वर ही परमशक्ति है।

14/01/2024

'सनातन से अधिक ये भारतीयता के पुर्नस्थापन का काल माना जाना चाहिए'

14/01/2024

अगर आपमे अपने से छोटो को भी सुनने का धैर्य है तो शायद ही कोई प्रश्न होगा जिसका उत्तर आपके पास न हो!

23/09/2023

काश होती ख़बर कि खता क्या हुई।
दूर जाने की तेरी वजह क्या हुई।
अजनवी सी खड़ी थी, बगल में मेरे,
यूँ नफ़रत भी ऐसी बता क्या हुई।

राजेश आनंद

18/09/2023

किसी ने क्या खूब कहा है कि...
'जालिम के साथ किया जाने वाला जुल्म ही इंसाफ है'

Address

Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Guru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category