जाट सभा नोएडा

जाट सभा नोएडा जय यदुवंशी जाट दादा कृष्णा
जय यदुवंशी दादा सूरजमल जी
जाट बलवान
जय भगवान

09/09/2025

।। हिन्दू को संगठित करके बृज भूमि की रक्षा हेतू ।।।। आपको बता दु सूरजमल एक ऐसे राजा थे जिनकी सेना में कोई मुस्लिम अधिकार...
05/09/2025

।। हिन्दू को संगठित करके बृज भूमि की रक्षा हेतू ।।

।। आपको बता दु सूरजमल एक ऐसे राजा थे जिनकी सेना में कोई मुस्लिम अधिकारी या सेनापति नही था अपितु आप किसी भी हिन्दू राजा को देख लो उनकी सेना में या तो मुस्लिम सेनापति था या कोई अन्य पद पर लेकिन महाराजा सूरजमल की सेना में सिर्फ हिन्दू जाति के लोगो को ही पद मिले थे ।।

मेवात अर कब्जा ओर 1728 की लड़ाई के बाद महाराजा सूरजमल ने सभी बिखरी हिन्दू ताकत को अपने राज्य में एक किया उन्होंने अपनी राज्य में मथुरा के पंडितो को अपना सलाकार बनाया ओर दूसरे राजाओ से बातचीत करने के लिए अपना राजदूत बनाया ओर बाकी जातियों को अपनी सेना में भर्ती करना सुरु कर दिया जिस से एक हिन्दू राज्य बन सके उनकी सेना में गुज्जर सेनापती ओर अहीर सैनिक के साथ उनको लम्बरदार की उपाधि दी जिस से उनकी सेना मजबूत हो सके और वो हिन्दू मंदिरों को मुस्लिम आक्रान्ताओ से बचा सके ।।

हिन्दू राज्य के लिए सूरजमल ने गैर जाट के साथ साथ जाटो के बिखरे सरदारों को भी एक किया जिसमें चाहर,कुंतल,सोगरवार सरदारों ओर होडल के चौधरी ओर बल्लबगढ़ चौधरी ओर हाथरस के राजाओ को अपने सात मिला कर एक हिन्दू सेना का गठन किया ।।

05/09/2025
तकलीफ बहुत है लेकिन हौसले जिंदा है ।।ये वो है जिनके आगे मुश्किलें शर्मिंदा है ।।
04/09/2025

तकलीफ बहुत है लेकिन हौसले जिंदा है ।।
ये वो है जिनके आगे मुश्किलें शर्मिंदा है ।।

धन्यवाद वीर जी Ammy Virk जी आपको दिल की गहराइयों से धन्यवादपंजाबी कलाकार ऐमी विर्क ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों के...
03/09/2025

धन्यवाद वीर जी Ammy Virk जी आपको दिल की गहराइयों से धन्यवाद
पंजाबी कलाकार ऐमी विर्क ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने गेहूं के 2 ट्रक
और 1,000 क्विंटल पशुओं के लिए चारा भेजा है। इसके अलावा, उन्होंने 200 घरों को गोद लेकर उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखा है। पूरे पंजाब में लोग ऐमी के इस नेक काम की सराहना कर रहे हैं।🙏🙏

बहुत नेक और सहारानीय कार्य 🙏

Sagar Khokhar
03/09/2025

Sagar Khokhar

जाट बलवान जय भगवान  #राजा_बच्चू_सिंह_जी जिनका असली नाम गिर्राज शरण सिंह था, भरतपुर के एक राजनेता और भारतीय वायुसेना के फ...
03/09/2025

जाट बलवान जय भगवान
#राजा_बच्चू_सिंह_जी जिनका असली नाम गिर्राज शरण सिंह था, भरतपुर के एक राजनेता और भारतीय वायुसेना के फ़्लाइट लेफ्टिनेंट थे, जिनका जन्म 30 नवंबर 1922 को भरतपुर रियासत में हुआ था। ये भरतपुर के जाट महाराजा किशन सिंह जी के सबसे छोटे पुत्र थे। इनका विवाह सिख जाट रियासत कपूरथला की राजकुमारी सुशीला कौर से हुआ था और भारत के आजादी आंदोलन में भी इन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । हवाई जहाज उड़ाने का और नए हथियारों से इनका बड़ा प्रेम था। आजादी के बाद यह भरतपुर से निर्दलीय सांसद (1952) और मथुरा से निर्दलीय सांसद(1967) चुने गए।

भरतपुर का राजघराना ऐसे ही नहीं जाना जाता जनाब उनकी बराबरी तो छोड़ो आस पास भी नहीं हो सकता कोई जय लोहागढ़
02/09/2025

भरतपुर का राजघराना ऐसे ही नहीं जाना जाता जनाब
उनकी बराबरी तो छोड़ो आस पास भी नहीं हो सकता कोई
जय लोहागढ़

क्या अपने कभी सोचा है कि ऐसी भी कोई बीमारी हो सकती है ?
02/09/2025

क्या अपने कभी सोचा है कि ऐसी भी कोई बीमारी हो सकती है ?

Address

121
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जाट सभा नोएडा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share