Apni Shakti - " The strongest sound across India

Apni Shakti - " The strongest sound across India लक्ष्यों के प्रति सचेत रहे, उसे प्राप्त करने के लिए मोटिवेशन के साथ प्रयास सफलता दिलायेगी।
जयश्रीराम and about the indicating the " WHAT IS POORNESS " ?????

This is the Magazine of all kind of activity which is done by the INDIA but non of the YOUNGSTERS know about this. This is a very big question now a days for Indian Government.

- Apni Shakti - " The strongest sound across India

16/07/2025

#बांग्लादेश में 20 टका का नोट उस पर एक तरफ काली मां के मंदिर की तस्वीर है दूसरी तरफ एक बौद्ध मठ की तस्वीर है ।

यह बौद्ध मठ और काली मां का मंदिर भी बांग्लादेश में ही है उसकी तस्वीर नोट पर छपी है. लेकिन अब कोई भी मुस्लिम 20 टका का नोट स्वीकार नहीं करता 🤔

वह कहता है कि यह हमारे इस्लाम में नाजायज है हमारे मौलवी कहते हैं कि मंदिर निशान वाला कोई भी चीज तुम्हें नहीं लेनी है .!

यह मंदिर वाला नोट कोई नहीं लेता और अब बांग्लादेश में लोग 20 तक के नोट को मंदिर वाला नोट कहते हैं ।

इसे ही कट्टरता कहते है.. भाईचारा नही ..!
#सेकुलरिज्म वाले कुछ तो बोलो .!

13/07/2025

#रावण से अब लोगो का मोह भँग होना शुरू हो गया.

यह सिर्फ अराजकता फैलता है फिर निकल जाता है, लोग कह रहे है कि "तुम तो जँहा जाते हो दंगा करवा देते हो, मुकदमे हमलोग हमारे।बच्चे झेलते है तुम उनकी मदद भी नही करते निकल जाते हो " 😢👍

#रावण

1) पाकिस्तान हमेशा सैनिक जनरलों और इस्लामिक ताकतों के हाथ में रहा है, फिर भी उसके परमाणु बम पर अमेरिका, इजराइल को आपत्ति...
21/06/2025

1) पाकिस्तान हमेशा सैनिक जनरलों और इस्लामिक ताकतों के हाथ में रहा है, फिर भी उसके परमाणु बम पर अमेरिका, इजराइल को आपत्ति नहीं है...

2) नॉर्थ कोरिया भी वर्षों से एक सनकी किस्म के तानाशाह के कब्जे में है, उसके पास भी परमाणु हथियार है,, लेकिन रूस और चीन के डर के कारण अमेरिका और इजराइल ने उत्तर कोरिया की तरफ रुख नहीं किया..

3) तो फिर कोई मुझे समझाए कि जब इन दो खतरनाक देशों के पास रखे परमाणु हथियार से अमेरिका को आपत्ति नहीं है, तो फिर ईरान पर ये जबरदस्ती क्यों, कि तुम परमाणु हथियार नहीं बना सकते??

इससे पहले भी जब सोवियत संघ के टुकड़े हुए थे, तब यूक्रेन से कहा गया था कि तुम अपने परमाणु हथियार रूस को सौंप दो, हम तुम्हारी रक्षा करेंगे, तुम्हें कुछ न होने देंगे... और बेचारा यूक्रेन इनके झूठे वादों में फंसकर बेवकूफ बन गया, वरना आज यदि यूक्रेन के पास उस समय के ढेरों परमाणु हथियार होते, तो क्या रूस की हमला करने की हिम्मत होती??

असल में ईरान पर हमले का असली खेल है, तेल का भंडार... इसी प्रकार यूक्रेन को दबाकर रखने का असली कारण है वहां के रेयर खनिज और भरपूर गेहूं पैदावार.. जबकि पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया भिखारी हैं इसलिए उनके परमाणु हथियार पर अमेरिका चुप है...

क्या अब अमेरिका और इजराइल की दादागिरी चलेगी कि कौन परमाणु हथियार रखे और कौन न रखे??

20/06/2025

#हिन्दू

03/06/2025

नरेंद्र, सरेंडर… 🤦

राहुल गांधी इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर ऑपरेशन सिंदूर का मजाक बना रहे हैं ?

भारत के DGMO, भारत के CDS बार-बार कह चुके हैं कि पाक DGMO ने भारत को फ़ोन कर रहम की भीख मांगी थी

इसके बाद भी राहुल ये सब क्यों बोल रहे हैं ? क्या मतलब है इस सबका ?

राहुल गांधी तो सीधे-सीधे पाकिस्तान के दलाल बन गए हैं

खुद 10 साल सत्ता में थे 26 11 मुंबई का हमला हुआ 32 शहरों में सीरियल ब्लास्ट हुए आठ ट्रेनों में ब्लास्ट हुए तब तो कुछ करने की हिम्मत नहीं कर सके


17/12/2024

🍁जय सियाराम 🍁

14/12/2024


संभल में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची थी पुलिस, सपा सांसद बर्क की गली में मिला 30 साल से बंद पड़ा हनुमान मंदिर. अवैध कब्जा कर मंदिर को 30 साल पहले कर दिया था बंद. धूल और गंदगी से भरा पड़ा था पवित्र शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति। पुलिस ने कहा अवैध तरीके से बंद था मंदिर।

दंगे वाले इलाके में मंदिर मिलने से हैरान हैं लोग, प्रशासन ने हनुमान मंदिर को खुलवाया, पुलिस वालों ने हाथों से साफ की शिवलिंग और मूर्तियां.

UP Police का सराहनीय कार्य .!

सेकुलर लोगो को बताना चाहिए कि यह कौन से किताब के अनुसार #भाईचारा की दृष्टि में लिया जाय!

ऐसा ही भाई चारा हर जगह #मुस्लिम दिखाते है.!
Akhilesh Yadav जी बताएंगे कि ऐसा क्यों ?

क्या #हिंदुओं को पूजा करने, मन्दिर रखने का अधिकार नही है ।
#सम्भल

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
11/12/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dwaraka Nathan, Lecturer Inderjit Padda, Rohit Agarwal, Abhay Kumar Srivastava, Dipu Mathus, Anil Makkad, Shubham Malya, Deepak Soni, Lalit Kumar Sahu, Sandip Paul, Leeladhar Singh, Sunita Bhargava, Pooja Chandran, Shyamsunder Aruna Sharma, Hemant Godbole, Ramprasad Bagwadiya, Satya Prakash, Nobojyoti Sonowal, Bhupendra Katira, Prem Kumar, Akash ßhadane, Palash Gharami, Bharat Soni, Soorshen Singh, Prachish Kumar, Bheem Dashoni, Shivalingaiah Gowda, Munesh Verma, Tushar Gupta, Vijay Saxena, Rishab Gupta, Vinod Kumar, Durgesh Sharma, Umesh Jaiswal, Hanumant Waghmare, Devpal Shinh R Rana, Kaushik Das, Sanjay Choubey, Vikram Gudneyia, Anoj Kumar Das, Sanjay Kumar, Bikash Bera, Pintu Gupta, Abhishek Yadav, Amit Pandey, Gorav Singh, Kiran Patel, Tarun Agrawal, Dinesh Kumar Rawat, Avijit Bike

10/12/2024

केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर ❤️

#केजरीवाल #शीशमहल

  अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार… #अमेरिका: अमेरिका में  #डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ल...
06/11/2024



अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार…

#अमेरिका: अमेरिका में #डोनाल्ड ट्रंप की सरकार लगभग बन गई है। अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज के के मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 सीट लाकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

अमेरिका में बहुमत के लिए सिर्फ 270 सीट चाहिए। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि उनकी वोटों की संख्या 300 के पार पहुंच सकती है।

बता दें कि दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है क्योंकि यहां पर कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। जीत के लिए 270 या उससे ज्यादा की जरूरत होती है। अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही चुना जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप को मिला बहुमत

• डोनाल्ड ट्रंप – 277 (बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया)
• कमला हैरिस – 226

नतीजे अभी आने बाकी – 35
• डोनाल्ड ट्रंप आगे – 35
• कमला हैरिस आगे – 0

जीत + लीड
• डोनाल्ड ट्रंप – 277 + 35 = 312
• कमला हैरिस – 226

सीनेट में मिला बहुमत
अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को संसद में बहुमत मिल गया है. रिपब्लिकन उम्मीदवारों को सीनेट में बहुमत मिल गया है। रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 42 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है।

काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने लिया बड़ा फैसल
अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है। इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से हटना शुरू कर दिया है।

05/11/2024

यह ईरान के मुस्लिम दम्पति है.. !
यह ताज़महल घूमने आये ताज़महल के गेट पर मन्दिर है उसमें घुसनकर नमाज पढ़ने लगे .!

#मन्दिर के पुजारी ने पुलिस को फोन कर दिया ,पुलिस आयी इन सभी को उठाकर पुलिस स्टेशन लाई .

अब यह गिड़गिड़ा रहे है कि इनको नही पता था कि
वँहा नमाज नही पढ़ी जा सकती .! 🤔

बताइए यह ऐसे ही गलतियों को छुपाते है, सफेद झूठ बोलते है, मानसिक रोगी बन जाते है , कुछ भी बहाना बना कर बचने की कोशिश 😟🤐

लेकिन #जिहाद पूरी दुनिया मे जारी है .!

#आगरा

 #अयोध्या का गौरवशाली इतिहास  #योगी जी ने वापस किया है ।  #भाजपा ने  #हिंदुओं के  #सम्मान की रक्षा किया है,इसके लिए धन्य...
01/11/2024

#अयोध्या का गौरवशाली इतिहास #योगी जी ने वापस किया है ।

#भाजपा ने #हिंदुओं के #सम्मान की रक्षा किया है,
इसके लिए धन्यवाद , हर #हिन्दू को आभारी होना चाहिए । 🚩🙏🚩

#जयश्रीराम #अयोध्या #अयोध्या #हिन्दू

Address

Surat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apni Shakti - " The strongest sound across India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apni Shakti - " The strongest sound across India:

Share