Ballu Bhaiya

Ballu Bhaiya ♥️Hi Friends Plz 🙏 Follow & Support Me 💐
(4)

HARDIK PANDYA ASIA CUP LOOKS. 🔥
05/09/2025

HARDIK PANDYA ASIA CUP LOOKS. 🔥

गोपाल से पत्नी बोली " दरवाजे पर तुम्हारी माँ खड़ी है। लगता है बुढ़िया को पैसे की जरूरत आन पड़ी है। तभी तो मुँह उठाये चली...
05/09/2025

गोपाल से पत्नी बोली " दरवाजे पर तुम्हारी माँ खड़ी है। लगता है बुढ़िया को पैसे की जरूरत आन पड़ी है। तभी तो मुँह उठाये चली आई।
पैसे ले जाकर छोटे बेटे का पेट भरना चाहती है। मगर ये नही जानती बड़ा बेटा यहाँ शहर मे कितनी मुश्किलों से गुजर रहा है? गोपाल कुछ ना बोला। उसने जाकर चुपचाप गेट खोला। माँ को देखकर उसके पैर लगा।
फिर उसका बैग उठाकर अंदर ले आया। माँ बोली " क्या हुआ बेटा? बहुत दुबला पतला हो गया है? तबियत खराब है क्या? इस बार गाँव भी नही आया। डेढ़ साल हो गया तुम लोगों को देखे हुए। इसलिए चली आई।" ना कुछ गोपाल बोला ना बहु बोली।
माँ आगे बढ़कर पोते और पोती से बतियाने लगी। गोपाल चुपचाप माँ के पास बैठ गया। माँ गाँव से बेर का थैला भर कर लाई थी। पोते पोती को खिलाने लगी
उन्हे लाड लडाने लगी। पोते को प्यार करते हुए वह गोपाल से बोली " क्या हुआ रे? इतना दुबला कैसे हो गया? बहु के भी हाड़ दिखने लगे हैं। चेहरे पर जरा भी माँस नही बचा। " गोपाल बोला " कुछ नही माँ । आजकल थोड़ी टेंशन चल रही है। बरसात का मौसम चल रहा है ना। ठेले का काम नही चल रहा।" बहु चाय बना लाई थी। ज्यों ही सास ने चाय को चखा वापस थूक दिया। बोली " बहू ये कैसी चाय है? चिंचड़ों जैसी बांस आ रही है
मुझसे ना पी जायेगी।" बहु चाय का कप वापस उठा कर पैर पटकती हुई चली गई। उधर गोपाल चाय की चुस्की लेता हुआ बोला " चाय मे डिब्बे का दूध है माँ। इसलिए तुम्हे बुरी लग रही है। हम लोग तो यही पीते हैं।" माँ बोली " इतनी परेसानी झेल रहा है तो गाँव क्यों नही आ जाता? कम से कम बच्चों को असली दूध पीने को तो मिलेगा। " गोपाल चुप हो गया।
क्योंकि वह माँ को नही बता सकता था कि उसकी बहु गाँव मे नही रहना चाहती। माँ रात को रुकी मगर सुबह होते ही वापस जाने की तैयारी करने लगी। गोपाल को डर सता रहा था कि माँ पैसे माँगेगी। इस समय वह जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था।
तीन महीने का मकान का किराया बकाया चल रहा था। बच्चों को फीस न देने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था। पत्नी का कमर दर्द बढ़ गया था मगर डॉक्टर को दिखाने के लिए पैसे नही थे। जाने से पहले माँ ने गोपाल को पास बुलाया ।
इतना सुनते ही गोपाल का दिल धड़क उठा वह माँ को पैसे देने से मना करने के लिए शब्द ढूंढने लगा। उधर गोपाल की पत्नी रसोई की चौघाट पर कान लगा कर खड़ी हो गई। वह सोचने लगी की बुढ़िया को ऐसा जवाब देगी कि आइंदा पैसे माँगने कभी नही आयेगी।
माँ ने उसे पास बैठने के लिए कहा। फिर अपने थैले मे से अपनी पोटली निकाली और उसमे से नये पुराने नोटो की बनाई हुई एक गड्डी निकाली और गोपाल की तरफ बढ़ाती हुई बोली " ले रख ले। बीस हजार है।
तेरे काम आयेंगे। इस बार फ़सल अच्छी हुई थी।" गोपाल आगे हाथ न बढ़ा सका। उसका दिल भर आया था। मन कर रहा था माँ की गोद मे लेट जाए।
और थोड़ा सा रो ले। और कहे कि माँ इतना बुरा नही हूँ। बस जिम्मेदारियों ने मजबूर बना दिया है।" माँ बोली " क्या हुआ? माँ हूँ तेरी। मुझसे क्या छुपायेगा? दो साल से घर नही आया तभी से समझ गयी थी कि तू परेसानी मे है।
ले पैसे रख ले। ज्यादा बड़ा हो गया क्या? रख ले। " कहते हुए माँ ने बीस हजार रुपये उसकी हथेली पर ऐसे रख दिया जैसे बचपन मे अठन्नी रखा करती थी।" उधर रसोई से ये सब देख रही बहु की रुलाई फुट पड़ी।
उसने पल्लू मुँह मे दबा कर सुबकने की आवाज को दबा लिया।

सभार 🙏

लेखक डी आर सैनी।

04/09/2025

इसके लिए शाबासी तो बिल्कुल नहीं दूंगा 👎

सुबह जब में आ रहा था तो मैने देखा कि एक लड़की ऑटो का इंतजार कर रही थी ..लेकिन जब ऑटो रुका तो वो उसमे नहीं बैठी ❓ शायद उस ...
04/09/2025

सुबह जब में आ रहा था तो मैने देखा कि एक लड़की ऑटो का इंतजार कर रही थी ..
लेकिन जब ऑटो रुका तो वो उसमे नहीं बैठी ❓ शायद उस ऑटो में सारे जेंट्स ही बैठे थे कोई लेडीज़ नही इसलिए. . ऐसा क्यों ❓

इस सोच का ज़िम्मेदार कौन है ❌

03/09/2025

गोविंदा जी के गानों की बात ही कुछ और थी ✅

03/09/2025

" तू चंदा में चांदनी " 🎼

I've just reached 150K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. ...
02/09/2025

I've just reached 150K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

01/09/2025

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें!

❤️ Good Night Friends ❤️

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week!
01/09/2025

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week!

इतनी खूबसूरत लड़की को भी पसंदीदा मर्द नहीं मिला तो तुम किस खेत की मूली हो बहिन ✅
01/09/2025

इतनी खूबसूरत लड़की को भी पसंदीदा मर्द नहीं मिला तो तुम किस खेत की मूली हो बहिन ✅

पति पत्नी मे दो दिन से अनबन थी। पत्नी अपना सामान पैक करके पीहर के लिए निकल गई।पति पीछे लपका। दोनों रास्ते मे बहस करते हु...
01/09/2025

पति पत्नी मे दो दिन से अनबन थी। पत्नी अपना सामान पैक करके पीहर के लिए निकल गई।
पति पीछे लपका। दोनों रास्ते मे बहस करते हुए चल रहे थे। दोनों मे कहासुनी बढ़ गई तो पति ने गुस्से मे उस्से धक्का दे दिया। वह जमीन पर जा गिरी।
इतने मे पास से गुजर रहा एक नौजवान आया और उसने एक जोर का मुक्का पति की नाक दे मारा और बोला " शर्म नही आती औरत पर हाथ उठाता है? " मुक्का लगते ही पति नाक पकड़कर नीचे बैठ गया।
उसकी नाक से खून बहने लगा था। नौजवान खुश हो रहा था कि औरत उसे शाबाशी देगी। पत्नी गुस्से मे खड़ी हुई।
फिर अपनी चप्पल निकाली और रणचण्डी बनकर युवक पर टूट पड़ी। " इनको हाथ कैसे लगाया। हरामखोर!! ये मेरा पति है। हम आपस मे कुछ भी करें तू बीच मे आने वाला कौन होता है? " युवक आठ दस चप्पल खा कर भाग गया। इधर ये सब देखा तो पति अपनी पीड़ा भूल गया।
उसकी आँखों मे आंसू आ गए। पत्नी दौड़ कर उसके पास आई फिर अपने पल्लू से पति की नाक पोन्छी। पति खड़ा होकर बोला " इतना प्यार करती है तो छोड़कर क्यों जा रही थी? " वह तुनक कर बोली " छोड़ कर तो अब भी जाऊंगी। चुपचाप घर जा। मेरा कहना नही मानता इसलिए सजा तो मिलेगी।
दो दिन बाद मुझे लेने मेरे पीहर आ जाना।" इतना कह कर उसने बैग उठाया और बस अड्डे की तरफ बढ़ गई। पति नाक को सहलाता हुआ उसे देखता रहा।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

01/09/2025

Mind Blowing Performance !! 🔥🔥

Address

Nagla Stand
Noida
201305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ballu Bhaiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category