
30/07/2025
Noida Nithari killings: नोएडा के निठारी गांव में जब एक के बाद एक बच्चों के कंकाल और अवशेष मिले थे, तो पूरा देश सन्न रह गया था. मोनिंदर सिंह पंढेर और उसका नौकर सुरेंद्र कोली इस सनसनीखेज नरसंहार के आरोपी थे. कोर्ट से उन्हें फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. लेकिन साल 2023 में हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले को नया मोड दे दिया. मोनिंदर सिंह पंढेर को निठारी कांड से जुड़े सभी मामलों से बरी कर दिया गया. इसके बाद उसका नौकर सुरेंद्र कोली भी एक बाद एक मामलों में बरी होता गया. अब वो महज एक मामले में जेल में बंद है. जिसमें उसे जल्दी राहत मिल सकती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ये दोनों निर्दोष हैं... तो फिर निठारी कांड का जिम्मेदार कौन है?
निठारी कांड में कई बुनियादी खामियां रहीं – जैसे फॉरेंसिक साक्ष्य की कमी, पुलिस कस्टडी में दिए इकबालिया बयानों का ब...