22/08/2023
नंबर ही सब कुछ नहीं होते! कि बस उठाया माइक और पहुंच गए उसे हीरो बनाने जिसकी आलोचना की जानी चाहिए थी। जाने कितने दिनों बाद दिल से कुछ लिखा। Body Shaming कितना ज्यादा आप पर बुरा असर डाल सकती है ये पिछले कुछ महीनों में समझा जब वेट gain कर लिया था।
सोशल मीडिया एक Guilty Pleasur जैसा काम करती है,Good Bad thing, happy Sad emotions के साथ,, Oxymorone Figure of speech लगा सकते हैं, अगर आपके लिए आपके साथ यहां अच्छा हो रहा है तो बढ़िया वरना ये जिंदगियां भी बर्बाद कर देती है,
साइबर बुलिंग सुनने में भले ही रोचक शब्द लगता हो. लेकिन इसके नतीजे कापफी गंभीर होते हैं. जिस भी व्यक्ति को साइबर बुलिंग का शिकार बनाया जाता है. उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद विपरित असर पड़ता है.
पहले जिस सचिन नाम को सुनकर लोग कहते थे ओह घरवालों को क्रिकेट का शौक था क्या आपका ये नाम रखा गया वहीं अब सचिन नाम सुनकर अपने आप लप्पू सा, झींगुर सा का विशेषण खुद लगा देते हैं और फिर हीहीही करते हुए, खींसे निपोरते हुए,मजाक कर रहे कहने लगते हैं, हो सकता है सभी सचिन इससे Offend न हों, इसे हल्के में लें, खासकर वो सचिन जो जिम जाकर बॉडी बनाते हों पर उन सचिनों के मन में Complex Issues नहीं आए होएंगे जो समाज के फिट और सुंदर होने के पैमाने पर फिट नहीं बैठते? जैसे लड़कियों से एक खास तरीके से दिखने की उम्मीद की जाती है और उस पैमाने पर फिट न बैठने पर उन्हें दुनिया भर की सलाहें दी जाती हैं कि रस्सी कूदा करो, बेसन लगाया करो, मेकअप से पिंपल छुपाया करो, बालों में दही लगा लिया करो वैसे ही लड़कों के लिए भी तो पैमाने हैं, फिट हो, हष्ट पुष्ट हो,मसल्स बढ़िया हों, हाइट का भी एक पैमाना है कि कम से कम 5.5 तो हो ही अगर नहीं है तो आस पड़ोस वाले वही लप्पू सा, झींगुर सा,माचिस की तीली सा, कहा जाएगा।
ऐसे में उस महिला को हीरो क्यों बनाना जिसने एक बार बेशर्मी की और अब बार बार लगातार उसी पर उतारू है।
News: सोशल मीडिया एक Guilty Pleasur जैसा काम करती है,Good Bad thing, happy Sad emotions के साथ,, Oxymorone Figure of speech लगा सकते हैं, अगर आपके लिए आपके ...