Bhavna's Imagination's Gallery

Bhavna's Imagination's Gallery Content Creator Khud ko kahti hun, Dance, Comedy, Sarcasm, Acting karti hun

07/12/2024

22/10/2024



16/10/2024

09/10/2024

05/10/2024

11/09/2023

Janab, kabhi kuch Naya nahi krte ..huh

नंबर ही सब कुछ नहीं होते! कि बस उठाया माइक और पहुंच गए उसे हीरो बनाने जिसकी आलोचना की जानी चाहिए थी। जाने कितने दिनों बा...
22/08/2023

नंबर ही सब कुछ नहीं होते! कि बस उठाया माइक और पहुंच गए उसे हीरो बनाने जिसकी आलोचना की जानी चाहिए थी। जाने कितने दिनों बाद दिल से कुछ लिखा। Body Shaming कितना ज्यादा आप पर बुरा असर डाल सकती है ये पिछले कुछ महीनों में समझा जब वेट gain कर लिया था।

सोशल मीडिया एक Guilty Pleasur जैसा काम करती है,Good Bad thing, happy Sad emotions के साथ,, Oxymorone Figure of speech लगा सकते हैं, अगर आपके लिए आपके साथ यहां अच्छा हो रहा है तो बढ़िया वरना ये जिंदगियां भी बर्बाद कर देती है,

साइबर बुलिंग सुनने में भले ही रोचक शब्द लगता हो. लेकिन इसके नतीजे कापफी गंभीर होते हैं. जिस भी व्यक्ति को साइबर बुलिंग का शिकार बनाया जाता है. उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद विपरित असर पड़ता है.

पहले जिस सचिन नाम को सुनकर लोग कहते थे ओह घरवालों को क्रिकेट का शौक था क्या आपका ये नाम रखा गया वहीं अब सचिन नाम सुनकर अपने आप लप्पू सा, झींगुर सा का विशेषण खुद लगा देते हैं और फिर हीहीही करते हुए, खींसे निपोरते हुए,मजाक कर रहे कहने लगते हैं, हो सकता है सभी सचिन इससे Offend न हों, इसे हल्के में लें, खासकर वो सचिन जो जिम जाकर बॉडी बनाते हों पर उन सचिनों के मन में Complex Issues नहीं आए होएंगे जो समाज के फिट और सुंदर होने के पैमाने पर फिट नहीं बैठते? जैसे लड़कियों से एक खास तरीके से दिखने की उम्मीद की जाती है और उस पैमाने पर फिट न बैठने पर उन्हें दुनिया भर की सलाहें दी जाती हैं कि रस्सी कूदा करो, बेसन लगाया करो, मेकअप से पिंपल छुपाया करो, बालों में दही लगा लिया करो वैसे ही लड़कों के लिए भी तो पैमाने हैं, फिट हो, हष्ट पुष्ट हो,मसल्स बढ़िया हों, हाइट का भी एक पैमाना है कि कम से कम 5.5 तो हो ही अगर नहीं है तो आस पड़ोस वाले वही लप्पू सा, झींगुर सा,माचिस की तीली सा, कहा जाएगा।

ऐसे में उस महिला को हीरो क्यों बनाना जिसने एक बार बेशर्मी की और अब बार बार लगातार उसी पर उतारू है।

News: सोशल मीडिया एक Guilty Pleasur जैसा काम करती है,Good Bad thing, happy Sad emotions के साथ,, Oxymorone Figure of speech लगा सकते हैं, अगर आपके लिए आपके ...

04/07/2023

SDM Jyoti Maurya को लेकर Social Media पर क्या चर्चा, लोग कह रहे बेटी पढ़ाओ, बीवी नहीं

30/06/2023

Similarities Between 2000 का Note and my life
#2000

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhavna's Imagination's Gallery posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhavna's Imagination's Gallery:

Share