The Sangam News

The Sangam News SD Sangam News: A 24x7 TV Channel
Subscribe Now For Latest News & Current Affairs

Welcome to The Sangam News 24x7 – your trusted destination for real, reliable, and responsible journalism. We bring you the latest updates from across India and the world, covering breaking news, politics, current affairs, social issues, spirituality, culture, and more. At Sangam News 24x7, we believe in truth, transparency, and unbiased reporting. Our aim is to inform, empower, and engage our vie

wers with impactful stories and ground-level coverage. Subscribe to stay updated with:
• Breaking News
• Exclusive Reports
• Political Debates
• Devotional Stories
• Public Opinions
• Cultural & Regional Highlights

📡 Real Stories | Real People | Real Impact

31/07/2025

रुड़की में महिलाओं ने मनाया पारंपरिक तीज महोत्सव | The Sangam News

रुड़की के आज़ाद नगर स्थित एक क्लब में तीज का पर्व पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और सावन के गीतों की मिठास में रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए समा बांध दिया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर तीज का त्योहार मनाया और झूले, नृत्य और गीतों के साथ उत्सव का आनंद लिया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं — जिनमें नृत्य, मेहंदी और ट्रेडिशनल लुक शामिल रहे। क्लब की संचालिका श्रुति सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं। सावन की हरियाली और त्योहार की खुशी से सजे इस कार्यक्रम ने महिलाओं को न केवल एक-दूसरे से जुड़ने का मौका दिया, बल्कि पारंपरिक विरासत को भी जीवंत किया।

31/07/2025

पौड़ी में पंचायत चुनाव मतगणना: पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा चाक-चौबंद | The Sangam News

पौड़ी गढ़वाल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार, अनूप कला ने पौड़ी ब्लॉक कार्यालय में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मोबाइल, कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही, शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ या संदिग्ध वस्तु के साथ कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल के आसपास भी नजर न आए—इसके लिए प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाए। चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और शांति व्यवस्था बनाए रखना हर कार्मिक की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। इस दौरान थानाध्यक्ष पौड़ी कमलेश शर्मा, उप निरीक्षक प्रवीन रावत और मेहराजुद्दीन भी मौके पर मौजूद रहे।

31/07/2025

तंत्र-मंत्र से ठगी करने वाले 6 पाखंडी बाबा गिरफ्तार | The Sangam News

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, जहां 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत 6 पाखंडी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये बाबा तंत्र-मंत्र और झूठे चमत्कारों का सहारा लेकर लोगों को गुमराह कर रहे थे, जिससे जनता के आक्रोश की आशंका बन रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसी कड़ी में पिरान कलियर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में मुरादाबाद, मुंबई, कोलकाता और कुशीनगर के रहने वाले इरशाद, आकिल, बिजेंद्र, रिजवान, फैज आलम और मंसूर खान के नाम शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर पूरी जानकारी साझा की है। धार्मिक विश्वास के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई, समाज में एक बड़ा संदेश देती है।

31/07/2025

2 दिन बंद रहेगा मार्ग, श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील | The Sangam News

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग के बीच सड़क का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। करीब 50 से 70 मीटर तक सड़क टूट गई है, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। इस संबंध में एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए कहा कि गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग के बीच वैकल्पिक पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त है, और रास्ते को ठीक करने में 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जंगलों के रास्ते यात्रियों को निकालने में जुटी हैं। प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे फिलहाल किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करें और मार्ग बहाली की सूचना का इंतजार करें।

31/07/2025

हरिद्वार में 'संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह | The Sangam News

हरिद्वार के विकास भवन सभागार में आज एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ—“संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह”।इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में 22 अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना ही असली सफलता है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जन-जन तक पहुँच में अधिकारियों की भूमिका को अहम बताया। वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण देने पर भी बल दिया, ताकि योजनाएं ग्रामीण स्तर पर और प्रभावशाली ढंग से लागू हो सकें।

31/07/2025

रुड़की में दिल दहला देने वाली हत्या: मामूली विवाद ने ली जान | The Sangam News

खबर रूड़की से है. जहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार देर रात एक मामूली विवाद ने हत्या का भयावह रूप ले लिया। दरअसल, स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पड़ोसियों के बीच शुरू हुई कहासुनी खून-खराबे में बदल गई। आरोप है कि अमित शर्मा नामक युवक ने अपने पड़ोसी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अमित को शक था कि स्कूल में फैली अफवाह अजय के बेटे ने फैलाई थी। गुस्से में अमित अपनी पत्नी और बेटे के साथ अजय के घर पहुंचा और बहस के बाद अजय का गला दबा दिया। सूचना मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। फिलहाल इस वारदात के बाद इलाके में सन्नाटा और सनसनी फैली हुई है।

31/07/2025

कुंभ 2027 को लेकर हरिद्वार पुलिस का बड़ा प्लान | The Sangam News

कुंभ 2027 को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई, जिसमें शाही स्नान से लेकर साइबर क्राइम तक, हर पहलू पर व्यापक रणनीति तैयार की गई। एसएसपी डोबाल ने साफ कहा — कुंभ एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जहां एक भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं है। पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक, महिला सुरक्षा, रेलवे समन्वय, पार्किंग और आपदा प्रबंधन जैसे सभी मोर्चों पर विशेष कार्ययोजना का आदेश दिया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में अभी से एक्शन प्लान तैयार करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। SSP ने चेताया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और इस बार का कुंभ "तकनीक, समन्वय और सुरक्षा" का एक आदर्श उदाहरण बनेगा।

Address

D-220, Sector 63 Noida, Noida
Noida
201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Sangam News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Sangam News:

Share