31/07/2025
रुड़की में महिलाओं ने मनाया पारंपरिक तीज महोत्सव | The Sangam News
रुड़की के आज़ाद नगर स्थित एक क्लब में तीज का पर्व पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और सावन के गीतों की मिठास में रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए समा बांध दिया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर तीज का त्योहार मनाया और झूले, नृत्य और गीतों के साथ उत्सव का आनंद लिया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं — जिनमें नृत्य, मेहंदी और ट्रेडिशनल लुक शामिल रहे। क्लब की संचालिका श्रुति सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं। सावन की हरियाली और त्योहार की खुशी से सजे इस कार्यक्रम ने महिलाओं को न केवल एक-दूसरे से जुड़ने का मौका दिया, बल्कि पारंपरिक विरासत को भी जीवंत किया।