
06/08/2025
अमेरिका में ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) पर काम करने वाले विदेशी स्टूडेंट्स को जल्द ही सैलरी पर भारी भरकम टैक्स देना पड़ सकता है। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य मारिया एल्विरा सालाजार और वेरोनिका एस्कोबार द्वारा DIGNITY Act of 2025 (डिग्निटी एक्ट) विधेयक पेश किया गया है। इसके तहत OPT के जरिए वर्किंग फॉरेन स्टूडेंट्स को मिलने वाली F**A छूट खत्म करने की मांग की गई है।