02/06/2025
बिहार में चुनाव से पहले माहौल तेजी से गरमा रहा है। गुलाम रसुल बलियावी को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कहा जा रहा है सब मुसलमान वोट का खेल है। नुरुल होदा बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता है , पूर्व नौकरशाह रह चुके हैं। होदा साहब मानते हैं कि नकली मौलवी और मौलाना की असलियत मुसलमानों को समझना चाहिए और उन्हें अच्छे से सबक सिखाना चाहिए। वो मानते हैं वक्फ बिल के जरिए सरकार मुसलमानों को गला दबाने का प्रयास कर रही है और इस बार के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उनका मानना है कि इस बार उनकी पार्टी सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।नुरुल होदा बलियावी को इंपोर्टेड नेता बता रहे हैं।आखिर क्यों सुनिए मिहिर रंजन के साथ नुरुल होडा का पॉडकास्ट
फुल पॉडकास्ट का लिंक
https://youtu.be/xP8HTuaBWB4