01/11/2024
बचपन की दीपावली 🪔✨️❤️
याद आती है बचपन की दीपावली
वह नादानी से भारी ज़िद हमारी
पूरी करती याद आती है पापा की जेब हमारी
याद आती है बचपन की दिवाली
मीठी सी जुबान से
मां ने पूरी की इच्छाएं हमारी
त्योहार के दिन भी दिनभर काम में लगी मां हमारी
याद आती है बचपन की दीपावली
मां और पिता के कारण ही
खुशनुमा बनाई बचपन की दीपावली
याद आती है बचपन की दीपावली
नई सोच नई उड़ान