19/09/2025
अंजली, उम्र 28 साल। शादीशुदा थी, एक बेटी थी। लेकिन उसने शादीशुदा ज़िंदगी छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फ़ैसला किया और अजमेर चली गई।
आरोप है कि प्रेमी ने उसकी पहली शादी से हुई बेटी को लेकर ताने दिए। और फिर उसी माँ ने, जिसे उस मासूम की ढाल बनना चाहिए था, अपनी ही बेटी को झील में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। ऊपर से ढोंग रचा कि बेटी गुम हो गई है।
Comment box m video
सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं — कैसी माँ अपने बच्चे पर प्रेमी को चुन लेती है? वयस्कों की वासना जब मासूम ज़िंदगियों को निगल ले, तब यह और भी घिनौना लगता है।
बेचारी नन्ही बच्ची... जाने उसने अपने आख़िरी पल कितने डर, कितने दर्द और कितनी असहायता में बिताए होंगे। ऐसी घटनाएँ सिर्फ़ ग़ुस्सा ही नहीं दिलातीं, बल्कि इंसानियत को झकझोर देती हैं।
👉 सवाल यही है: जब माँ ही अपनी संतान की हत्यारी बन जाए, तब उस मासूम को कौन बचाए?