Zara Hatake..ज़रा हटके

Zara Hatake..ज़रा हटके News updates

26/09/2025

24 सितंबर को, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसआई सूरज पाल सिंह पर तिमारपुर में ड्यूटी के दौरान हमला हुआ। अधिकारी पर हमला करने के आरोप में अकबर हुसैन और सलमान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर दर्ज की गई है। फरार हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है...

26/09/2025

कोबरा साँप का रेस्क्यू करने गए युवक को सांप ने डसा

26/09/2025

बहराइच : 40 नाबालिग लड़कियों को मदरसे के बाथरूम किया गया बरामद

24/09/2025

उत्तर प्रदेश –
लखीमपुर खीरी जिले में कोचिंग सेंटर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी शाहबाज उर्फ अमन गिरफ्तार !!

24/09/2025

हिमाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित रामलीला में दशरथ का रोल प्ले कर रहे 73 साल के अमरेश की अचानक मौत हो गई। उन्होंने इस बार पहले की कह दिया था कि ये उनकी आखिरी रामलीला होगी। राम–सीता स्वयंवर से पहले दशरथ दरबार के दौरान ये घटनाक्रम हुआ।

23/09/2025

हवाला कारोबार के लिए ऐसे करोड़ों रुपये गाड़ियों में सीक्रेट चेम्बर बना के इधर से उधर किये जाते हैं।
सुबह सुबह लक्ष्मी के दर्शन कर लो।
जिसको iPhone लेना है वह कमेंट में लिख दो इसी में से कैश भेज दिया जायेगा।
कैश उसी को भेजा जायेगा जो अपना नाम इस केस की FIR में शामिल करवाएगा। 😂😝

22/09/2025

मोहन यादव: 'जब अयोध्या में भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि मथुरा में भगवान कृष्ण भी बहुत जल्दी मुस्कुराएं'

22/09/2025

उन्नाव में "आई लव मोहम्मद" के समर्थन में निकल रहे जुलूस में बवाल। मुस्लिमों ने "सर तन से जुदा" के नारे लगाए। पुलिस ने बिना परमिशन निकल रहे जुलूस को रोकने की कोशिश की। इस पर धक्का मुक्की हो गई। पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, कई लोग कस्टडी में लिए।

22/09/2025

सावरकर-सावरकर की गूंज अब JNU तक!
ABVP के नेतृत्व में Gen Z युवा वीर सावरकर के आदर्शों को अपना रहे हैं।

21/09/2025

📍अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
इमाम साहब को लाठी–डंडे से मारा। उनकी मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई। उनसे जय श्रीराम बुलवाने का दबाव बनाया। उन्होंने ये नहीं कहा तो डेढ़ घंटे तक लोग उन्हें मारते रहे। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें बचाया’

अलीगढ़ पुलिस : दो पक्षों के मध्य कहासुनी को लेकर हुए विवाद में दोनों घायलों का उपचार कराया गया, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है, मौके पर शांति है ।

20/09/2025

उत्तर प्रदेश – जिला कासगंज में एक महिला दुकान पर आई और काजू से भरा डब्बा चुराकर ले गई !!

अंजली, उम्र 28 साल। शादीशुदा थी, एक बेटी थी। लेकिन उसने शादीशुदा ज़िंदगी छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फ़ैसला किया औ...
19/09/2025

अंजली, उम्र 28 साल। शादीशुदा थी, एक बेटी थी। लेकिन उसने शादीशुदा ज़िंदगी छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने का फ़ैसला किया और अजमेर चली गई।

आरोप है कि प्रेमी ने उसकी पहली शादी से हुई बेटी को लेकर ताने दिए। और फिर उसी माँ ने, जिसे उस मासूम की ढाल बनना चाहिए था, अपनी ही बेटी को झील में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। ऊपर से ढोंग रचा कि बेटी गुम हो गई है।
Comment box m video
सोचकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं — कैसी माँ अपने बच्चे पर प्रेमी को चुन लेती है? वयस्कों की वासना जब मासूम ज़िंदगियों को निगल ले, तब यह और भी घिनौना लगता है।

बेचारी नन्ही बच्ची... जाने उसने अपने आख़िरी पल कितने डर, कितने दर्द और कितनी असहायता में बिताए होंगे। ऐसी घटनाएँ सिर्फ़ ग़ुस्सा ही नहीं दिलातीं, बल्कि इंसानियत को झकझोर देती हैं।

👉 सवाल यही है: जब माँ ही अपनी संतान की हत्यारी बन जाए, तब उस मासूम को कौन बचाए?

Address

Noida
201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zara Hatake..ज़रा हटके posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Zara Hatake..ज़रा हटके:

Share