Parvat Vatika

Parvat Vatika Parvat Vatika Digital Group

english daily newspaper

19/09/2025

गुरुग्राम अपडेट ब्रेकिंग

गुरुग्राम के सेक्टर-45 में एमएनआर बिल्डर के ऑफिस पर फायरिंग मामला

कल रात अज्ञात हमसवारों द्वारा दिया था फायरिंग की वारदात को अंजाम

चार से पांच नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध की थी कई राउंड फायरिंग

एमएनआर बिल्डर के ऑफिस पर करीब साढे नौ बजे दिया गया था फायरिंग की वारदात को अंजाम

गेट के ऊपर से अंदर कूदकर बदमाशों ने की थी फायरिंग

इस दौरान फायरिंग में बाल बाल बचे ऑफिस कर्मचारी

दीपक नांदल गैंग ने इस फायरिंग की वारदात को अंजाम देने की घटना की जिम्मेदारी ली

इस फायरिंग मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अभी तक किसी भी गैंग के होने से किया इंकार

मामले को सुलझाने में पुलिस की क्राइम टीम, पुलिस थाने की टीम जुटी

गुरुग्राम पुलिस आस पास एरिए में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है
@

16/09/2025

नेक्स्ट जन जीएसटी विषय पर एक महत्वपूर्ण मानेसर में प्रेस वार्ता

BJP Haryana

13/09/2025

सोहना बाजार पहुंचे डीटीपी आर एस बाठ, हालातो का लिया जायजा

10/09/2025

डीटीपी आरएस बाठ नोडल अधिकारी व सोहना एम सी की बड़ी कार्रवाई, सोहना बाजार में चला बुलडोजर।


10/09/2025

बीडीपीओ पूजा शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया गिरफ्तार।

2022 में फरीदाबाद के गांव मुंजेड़ी में विकास कार्यों के नाम पर करीब 2 महीने में ही निकले थे खाते से 30 करोड़।
सदर थाना पुलिस ने किया था मामला दर्ज, जिसकी एंटी करप्शन ब्यूरो कर रही थी जांच। जिसमें मुख्य आरोपित महिला बीडीपीओ के अलावा सहयोगी ठेकेदार को भी काबू किया है।

पूजा शर्मा फिलहाल नूंह जिले के पुनहाना खंड में बतौर बीडीपीओ तैनात थी।

बीडीपीओ पूजा शर्मा के साथ एक हीरालाल नामक ठेकेदार को भी किया गिरफ्तार।

मामले में अन्य आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी।

09/09/2025

अनामिका एन्क्लेव में अवैध निर्माण पर नगर निगम गुरुग्राम की बड़ी कार्रवाई

- सहायक अभियंता आरके मोंगिया के नेतृत्व में एनफोर्समेंट टीम ने 32 फ्लैट की बिल्डिंग को तोड़ने के साथ ही सील भी किया

गुरुग्राम, 9 सितम्बर। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में अवैध निर्माण गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को अनामिका एन्क्लेव क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त व सील किया। यह कार्रवाई प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई।

मंगलवार को सहायक अभियंता आरके मोंगिया, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा, रोहित, अंकित कपूर व वरुण वशिष्ठ की टीम जेसीबी लेकर अनामिका एनक्लेव पहुंची। इस संबंध में संयुक्त आयुक्त द्वारा पहले ही निर्देश जारी किए गए थे, जिसके अनुपालन में नगर निगम की ओर से त्वरित व आवश्यक कदम उठाए गए। यह कार्रवाई पुलिस बल की सहायता से पूरी की गई, जिसमें सार्वजनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल और सभी कानूनी प्रावधानों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित किया गया। कार्रवाई के दौरान 32 फ्लैट की बिल्डिंग को तोड़ने के साथ ही सील भी किया गया।

सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

25/08/2025

योजना बनाकर 07 दिन के नवजात शिशु का अपहरण करने के मामले में 01 किन्नर सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करके मात्र 09 घण्टे में आरोपियों को काबू करके उनके कब्जा से बच्चे को सकुशल किया बरामद।

बच्चे नहीं होने के कारण आरोपी किन्नर ने बच्चे का सौदा करके दिया था वारदात को अंजाम।

गुरुग्राम: 25 अगस्त 2025

▪️ दिनांक 24.08.2025 को एक किन्नर ने पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि यह झुग्गी झोपड़ी सरस्वती कुंज, सैक्टर-53 गुरुग्राम में रहती है। इसने दिनांक 18.08.2025 को फूलों देवी से उसके नवजात शिशु को गोद लिया था। दिनांक 24.08.2025 को यह इसकी झुग्गी के पड़ोस में रहने वाली एक काजल नामक किन्नर को उस बच्चा को सौंपकर अपने अन्य साथियों के साथ अपनी कोई रस्म पूरा करने चली गई थी। रस्म पूरी करने के बाद जब यह वापिस लौटी तो किन्नर काजल ने बताया कि झुग्गी से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा इसके गोद लिए हुए शिशु/बच्चे व उसके (किन्नर काजल) मोबाईल फोन को उठाकर ले गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️पुलिस थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को दिनांक 24.08.2025 को वजीराबाद की ढाणी सैक्टर-53, गुरुग्राम से काबू किया। जिनकी पहचान 1. लायक शेख (उम्र 28 वर्ष) निवासी गांव कुलबरिया, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) व 2.काजल (उम्र 26 वर्ष) निवासी गांव मझौलिया, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई।

▪️पुलिस अनुसंधान व आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता ने एक नवजात शिशु/बच्चा इनकी ही पड़ोस में रहने वाली फूलों देवी से दिनांक 18.08.2025 को बच्चे (लड़का) का जन्म होते ही उसे गोद ले लिया था और दिनाँक 24.08.2025 को शिकायतकर्ता बच्चे को उपरोक्त आरोपी किन्नर (काजल) को सौंपकर अपनी रस्म पूरी करने चली गई। उपरोक्त आरोपी लायक शेख, जिसके बच्चे नहीं हो रहे थे और किन्नरों की झुग्गियों (वजीराबाद की ढाणी, सैक्टर-53) के पास ही पिछले 05 साल से चाय, परचून की दुकान लगाता है। आरोपी लायक शेख ने आरोपी काजल (किन्नर) से कहा कि इसको कोई बच्चा दिला दे जिसके बदले उसे वह 01/1.5 लाख रुपए दे देगा तो आरोपी किन्नर काजल ने लायक शेख को उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता द्वारा गोद लिए हुए नवजात शिशु को (जब शिकायतकर्ता रस्म पूरी करने गई हुई थी) इसको सौंपकर जाने के लिए बताया और किन्नर काजल व आरोपी लायक शेख बच्चे ने बच्चे का अपहरण होने की योजना बनाई और योजनानुसार आरोपी लायक शेख ने कम्बल ओढ़कर बच्चे किन्नर की झुग्गी से बच्चे का उठाकर ले गया और योजना के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बच्चे का अपहरण होने व उसके साथ आरोपी किन्नर काजल का मोबाईल फोन चोरी होने की बता कही।

▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से नवजात शिशु/बच्चा व 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को आज दिनांक 25.08.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

22/08/2025

रेवाड़ी में होस्पिटल को लेकर राव इंद्रजीत के खिलाफ विवाद, गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस

19/08/2025

*गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लूट करने की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार।*

*आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ ऑडिटर बनकर हुए थे गोल्ड फाईनेंस कम्पनी में दाखिल।*

*आरोपियों ने हथियार के बल पर गोल्ड फाईनेंस कम्पनी से कुल 08 लाख 56 हजार रुपयों को नगदी तथा 08 किलो 540 ग्राम सोना लूटकर ले जाने की वारदात को दिया था अंजाम।*

`गुरुग्राम: 19 अगस्त 2025`

▪️दिनांक 16.08.2025 को पुलिस थाना सैक्टर-05, गुरुग्राम की पुलिस टीम को कंट्रोल रूम के माध्यम से शीतला माता रोड़ पर स्थित मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी, गुरुग्राम पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट करने की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

▪️उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस थाना शहर सैक्टर-05, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल (मणिपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी शीतला माता रोड़) पहुंची तो ज्ञात हुआ कि सेफ रूम में कुछ कंपनी कर्मचारी बंद थे व अंदर से आवाज आ रही थी। पुलिस ने उन्हें अंदर से निकाला तो उन कर्मचारियों को कुछ मामूली चोंटे लगी हुई मिली। पुलिस टीम द्वारा घायल कर्मचारी कृष्णा, गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधुबन का हस्पताल से प्राथमिक उपचार करवाया व उनकी MLR प्राप्त की। इस दौरान घायल कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी का एरिया मैनेजर जयदीप आने पर वह शिकायत देगा। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को पर बुलाकर घटनास्थल निरीक्षण कराया गया।

▪️दिनांक 17.08.2025 को कंपनी एरिया मेजर जयदीप ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि दिनांक 16.08.2025 को इसे एक सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की ब्रांच शीतला माता मंदिर रोड सैक्टर-05 में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट करके लूट करने की वारदात की वारदात को अंजाम दिया गया है। दिनांक 17.08.2025 को जब यह शाखा में में आया और इसने कर्मचारी ABH कृष्णा, JR STAFF गिरेंद्र व सुरक्षाकर्मी प्रधूबन से पूछा तो उन्होंने बताया कि दिनांक 16.08.2025 को समय 05.20PM पर एक व्यक्ति जो पगड़ी पहने हुए था अपने आप को कम्पनी का ऑडिटर बता रहा था व कंपनी का रिबन डाला हुआ था। उसने ABH कृष्णा को ऑडिटर बताकर कैश गिनने को कहा तो।तभी 02 अज्ञात व्यक्ति आए और BH केबिन में बैठ गए और वापिस ब्रांच से चले गए फिर लगभग 05.45 बजे फिर से वो तीनों अज्ञात व्यक्ति आए और BH कैबिन में बैठ गए और 02 अन्य अज्ञात व्यक्ति कस्टमर एरिया में बैठ गए। फिर एक सरदार आया और कैश काउंट करने के लिए ABH कृष्णा को कहा और रफली गिनती की और ब्रांच क्लॉज करने के लिए कहा फिर ABH व स्टॉफ कैश व गोल्ड पैकट लेकर सेफ रूम में जाने लगे तब वो तीनों अज्ञात व्यक्ति सेफ रूम में घुस गए। कर्मचारी कृष्णा और गिरेंद्र को बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया व उन्हें सेफ रूम में बंद कर दिया फिर लगभग 08 लाख 56 हजार रुपए व सोने की पैकेट को लूट लिया व गार्ड प्रधुबन को बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बंदूक का बट मारके घायल कर दिया फिर उन्होंने कम्पनी के CCTV कैमरे तोड़ दिए और कर्मचारी गिरेंद्र का फोन भी छीनकर ले गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️निरीक्षक अजय कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को दिनांक 19.08.2025 को नजदीक धनकोट, गुरुग्राम से काबू किया गया, जिनकी पहचान *1. मोहन उर्फ मोहना (उम्र-22 वर्ष) निवासी सिवांका, जिला सोनीपत (हरियाणा), 2. राहुल उर्फ बेहरा (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव खुरलत, जिला करनाल (हरियाणा) व 3. सन्नी उर्फ सुनील (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव डसना, जिला सोनीपत (हरियाणा)* करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया गया था।

▪️आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि ये उपरोक्त अभियोग में एक साथी के कहे अनुसार एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, परन्तु गोल्ड फाइनेंस कंपनी से कुछ दूर इनकी गाड़ी खराब हो गई तो इनका एक साथी उस गाड़ी को वापस लेकर चला गया और ये वारदात करने गोल्ड फाईनेंस कम्पनी में चले गए। वारदात के समय इनके कुछ साथी कम्पनी के अंदर चले गए व कुछ साथी निगरानी के लिए बाहर खड़े हो गए। योजनानुसार इन्होंने उपरोक्त अभियोग की लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग हो गए।

▪️आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी मोहन उक्त के खिलाफ हत्या करने का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 6 अभियोग जिला सोनीपत में अंकित है तथा उक्त आरोपी सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 03 अभियोग जिला सोनीपत में अंकित है।

▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों की संलिप्ता के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही को जाएगी । अभियोग का अनुसन्धान जारी है।

17/08/2025

एलवीश यादव के घर पर फायरिंग 15 से 20 राउंड किए फायर

17/08/2025

गुरुग्राम -एलवीश यादव फायरिंग मामला

CCTV फुटेज आया सामने

बाइक पर दिखे हमलावर

बाइक पर सवार होकर नकाबपोश में आए थे हमलावर

सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर आए बदमाश

16/08/2025

गुरुग्राम में गोल्ड लोन के अधिकारियों को बंधक बनाकर की डकैती


Address

Nuh

Telephone

+918059956005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parvat Vatika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share