News 36 Mewat

News 36 Mewat Find Mewat, Haryana , ncr news news and job information

31/10/2022
शहर की तर्ज पर होगा वार्ड 20 के गांवों का विकास- शकीम रहीशा खान
23/10/2022

शहर की तर्ज पर होगा वार्ड 20 के गांवों का विकास- शकीम रहीशा खान

पंचायत चुनाव के लिए म्हारी पंचायत पोर्टल पर मिलेंगी लेटेस्ट जानकारी : डीसी- डीसी अजय कुमार ने दी जानकारी, राज्य निर्वाचन...
15/10/2022

पंचायत चुनाव के लिए म्हारी पंचायत पोर्टल पर मिलेंगी लेटेस्ट जानकारी : डीसी
- डीसी अजय कुमार ने दी जानकारी, राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने एनआईसी के माध्यम से तैयार कराया पोर्टल
नूंह, 15 अक्टूबर : डीसी अजय कुमार ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव से जुड़ी गतिविधियां इस बार म्हारी पंचायत - http://prielections.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने इस पोर्टल को एनआईसी के माध्यम से तैयार करवाया है।
घर बैठे पंचायती चुनावों की मिलेगी जानकारी
अजय कुमार ने म्हारी पंचायत पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां डाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है ताकि चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से पंचायती चुनाव से जुड़ी जानकारियों से मतदाता घर बैठे अपडेट रहेंगे।
सहित अन्य जिलों का भी मिलेगा लाइव अपडेट
जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी नदीम अख्तर ने म्हारी पंचायत पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि डेस्टटॉप या स्मार्ट फोन पर गूगल के माध्यम से म्हारी पंचायत सर्फ करने पर पोर्टल का लिंक http://prielections.nic.in उपलब्ध होगा। इस लिंक पर जाकर इन दिनों जिला परिषद, ब्लाक समिति, सरपंच व पंच के नामांकनों के बारे में लाइव अपडेट मिलेगा। इस लिंक पर न केवल नूंह जिला बल्कि राज्य के अन्य जिलों के बारे में भी नामांकन के स्टेट्स के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
--------------------

14/10/2022

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नॉमिनेशन के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की बजाए स्वयं स्थापित घोषणा पत्र की जरूरत है । इसके लिए चुनाव संबंधी लिस्ट में चेक किया जा सकता है

08/10/2022
*पहले चरण में 10 जिलों में होंगे चुनाव* 1.महेंद्रगढ़2. फतेहाबाद3. नूह4. पानीपत5. पंचकुला6. यमुनानगर7. झज्जर8. जींद9. केथल...
07/10/2022

*पहले चरण में 10 जिलों में होंगे चुनाव*

1.महेंद्रगढ़
2. फतेहाबाद
3. नूह
4. पानीपत
5. पंचकुला
6. यमुनानगर
7. झज्जर
8. जींद
9. केथल
10.भिवानी

पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होगे चुनाव,

सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होगे चुनाव

आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी,

14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन,

20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी छँटनी,

21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते नॉमिनेशन।

18/09/2022

सिरसा में एक किसान ने जब मुख्यमंत्री खट्टर से पूछा सवाल :-
100 करोड़ चीता पर लगाए कुछ गौमाता पर भी लगा देते।
वोट गौमाता के नाम पर मांगते हो और लाते चीते हो।

लेकिन खट्टर साहेब ने इसका उत्तर न देकर हंसकर सवाल को टाल दिया। मतलब साफ है अब जनता देशहित के मुद्दों को समझ रही है और मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति को भी।

18/09/2022

विधवा व बेसहारा व्यक्तियों की पेशन बंद होने पर दिया जा सकता है, लिखित प्रार्थना पत्र

19 से 30 सितम्बर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाया जाएगा विशेष कैम्प : सरफराज खान

नूंह 18 सितम्बर : जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि जिला की जिन विधवाओं, बेसहारा औरतों, बच्चों व दिव्यांग धारकों तथा पति की उम्र कैद होने पर विभाग द्वारा पेंशन जारी की गई है और वह किसी कारणवस बंद हो गई है, ऐसे लाभार्थी अपना प्रार्थना-पत्र लघु सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय में जमा करवा सकते है। प्राथर्नापत्र के साथ लाभार्थी मृत्यु प्रमाणपत्र,उम्रकैद से सम्बंधित प्रमाणपत्र,शतप्रतिशत विकलांगता प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र अवश्यक लेकर आएं । उन्होंने जिला के लोगों से आह्वान करते हुए कहा है कि जिन विधवा महिलाओं ने अपने परिवार पहचान पत्र में अपने पति का नाम दर्शाया हुआ है वह उसे कटवा कर तथा जिन दिव्यांग व्यक्ति ने अपने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांगता नही दर्शाई है वह अपने परिवार पहचान पत्र में अपनी दिव्यांगता अवश्य दर्ज कराएं तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपना परिवार पहचान पत्र 30 सितम्बर तक जमा कराएं।
उन्होंने बताया कि जिनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद हो गई है उनके लिए 19 से 30 सितम्बर तक समाज कल्याण विभाग में विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए 01267-274677 पर या 95182-76044, 79880-09172 पर संपर्क कर सकते हैं।

Address

Nuh
122508

Telephone

+919992689413

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 36 Mewat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share