23/09/2024
- इलियास 1991 मैं Nuh से MLA बना और हरियाणा सरकार में 1991 - 1996 immigration and power minister बना फिर मेवात में कोई विकास नहीं कराया कोई स्कूल कॉलेज नहीं बनवाया. यह फिर दोबारा 2001 मैं फिरोजपुर झिरका से MLA बना और हरियाणा सरकार में 2001 - 2005 me पशुपालन, मत्स्य, डेयरी विकास, waqf मंत्री बना फिर भी मेवात में कोई विकास नहीं करवा सके फिर भी मेवात की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया. यह तीसरी बार 2009 में पुनहाना से MLA बना. यह ढोंगी 1985 में पुन्हाना ब्लॉक समिति चेयरमैन बना . इन्होने मेवात में कोई विकास नहीं कराया. इस खानदान का भी मेवात को सबसे फिसड्डी का तमगा दिलवाने में अहम योगदान है. यह khandan पिछले 55 साल से राजनीति में है पिछले 55 साल में भी यह खानदान तालीम का कोई बड़ा इदारा कायम नहीं कर सका. यह खानदान भी मेवात के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार है. रहीम खान 1967 1972 1982 में तीन बार MLA बना और MP बना. हरियाणा सरकार में मंत्री बना फिर तालीम का कोई बड़ा इदारा कायम नहीं कर सका. आज पूरा मेवात और पुन्हाना हल्का बदहाली के आंसू बहा रहा. सुना है कि मरहूम रहीम खान का सपना था कि MEWAT को यूनिवर्सिटी मेवात Canal और रेल मिले उन्होंने अपनी बात को हाईकमान तक भी पहुंचाया था लेकिन उनकी बात को हाईकमान ने अनसुना कर दिया था. फिर जब इलियास खान 3 बार MLA बना (jisme se 2 dafa minister bana) मंत्री बना तो उन्होंने फिर अपने पापा के सपनों को पूरा क्यों नहीं किया इसलिए इलियास खानदान भी मेवात के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार है. अगर आज से 30 साल पहले यह लोग मेवात को यूनिवर्सिटी रेल औद्योगिक क्षेत्र विकसित करवा देते तो यह इलाका पिछड़ा हुआ नहीं होता. इस ढोंगी ने अपने घर का और अपने रिश्तेदारों का विकास किया जनता की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया .अच्छे लोगों को जिताओ नए लोगों को मौका दो जो इलाके की तरक्की करवा सके और विधानसभा में मेवात के हर मुद्दे को जोर-शोर से उठा सकें. यह चाहता तो NUH को बहुत पहले जिला बनवा सकता था. लेकिन इसने मेवात की बदहाली पर कोई ध्यान नहीं दिया!!
- चो. इखलाश लुहिंगा कलां की कलम से ✍️✍️