Farid azaz vlogs

Farid azaz vlogs this is official farid azaz page
हमें फॉलो करें

20/03/2025

#मांडीखेड़ा अस्पताल में 7 मिनट में मुंह से सांस देकर
नवजात की जिंदगी खींच लाईं डॉ. सुरेखा चौधरी

डॉक्टर की लगन, अपने काम के प्रति समर्पण और मेहनत, को सलाम Allah aapko lambi umar de

18/03/2025

आठ-आठ बार हज करने वाले और बार बार ज़ियारत व उमरह करने वाले और ख़ुद को अलहाज लिखने वाले इस पैगा़म को ज़रूर पढ़ें😰😰😰

एक नौ साल का बच्चा मस्जिद के कोने में छोटी बहन के साथ बैठा हाथ उठाकर अल्लाह पाक से न जाने क्या माँग रहा था ।

कपड़ों में पेवन्द लगा था मगर निहायत साफ़ थे।
उसके नन्हे- नन्हे से गाल आँसुओं से भीग चुके थे

कई लोग उसकी तरफ़ मुतवज्जेह थे।
और
वह बिलकुल बेख़बर अल्लाह पाक से बातों में लगा हुआ था।

जैसे ही वह उठा
एक अजनबी ने बढ़कर उसका नन्हा सा हाथ पकड़ा
और पूछा

अल्लाह पाक से क्या मांग रहे थे ?
उसने कहा कि मेरे अब्बू मर गए हैं।
उनके लिए जन्नत

मेरी अम्मी हर वक्त रोती रहती हैं
उनके लिए सब्र

मेरी बहन माँ से कपड़े माँगती है उसके लिए रक़म

अजनबी ने सवाल किया
क्या स्कूल जाते हो?
हाँ जाता हूँ
किस क्लास में पढ़ते हो?

नहीं अंकल पढ़ने नहीं जाता,
माँ चने बना देती हैं
वो स्कूल के बच्चों को फ़रोख़्त करता हूँ ।बहुत सारे बच्चे मुझसे चने ख़रीदते हैं
हमारा यही काम धन्दा है

बच्चे का एक एक लफ़्ज़ मेरी रूह में उतर रहा था।

तुम्हारा कोई रिश्तेदार ?
अजनबी न चाहते हुए भी बच्चे से पूछ बैठा।

अम्मी कहती हैं ग़रीब का कोई रिश्तेदार नहीं होता।
अम्मी कभी झूठ नहीं बोलतीं लेकिन अंकल
जब हम
खाना खा रहे होते हैं
और मैं कहता हूँ
अम्मी आप भी खाना खाओ तो
वोह कहती हैं मैंने खालिया है
उस वक्त लगता है वोह झूठ बोल रही हैं।

बेटा अगर घर का खर्च मिलजाए तो तुम पढ़ोगे ?
बच्चा: बिलकुल नहीं
क्योंकि अकसर तालीम हासिल करने वाले ग़रीबों से नफ़रत करते हैं
हमें किसी पढ़े हुए ने कभी नहीं पूछा
पास से गुज़र जाते हैं

अजनबी हैरान भी था और परेशान भी

फिर बच्चे ने कहा कि
हर रोज़ इसी मस्जिद में आता हूँ कभी किसी ने नहीं पूछा यहाँ तमाम आने वाले मेरे वालिद को जानते थे
मगर
हमें कोई नहीं जानता
बच्चा जो़र ज़ोर से रोने लगा
अंकल जब बाप मर जाता है तो सब अजनबी बन जाते हैं

मेरे पास बच्चे के सवालों का कोई जवाब नहीं था।

ऐसे कितने मासूम होंगे
जो हसरतों से ज़ख़्मी हैं -----

बस एक कोशिश कीजिए
और
अपने आसपास ऐसे ज़रूरतमन्द, यतीमों और बे सहारा को ढूंढिये
और
उनकी मदद कीजिए

मद्रसों और मस्जिदों में सीमेंट या अनाज की बोरी
देने से पहले अपने आसपास किसी ग़रीब को देखलें

शायद उसको आटे की बोरी की ज़ियआदह ज़रूरत हो?
क्योंकि
बन्दों पर बन्दों का ये वोह ह़क़ है जिसको ख़ुदा भी मुआ़फ़ नहीं करेगा ।

तस्वीरें, चुटकुले या मज़ाहिया वीडियो भेजने की जगह इस मैसेज को कम से कम एक या दो ग्रुप्स में ज़रूर शेयर करें

ख़ुद में और मुआ़शरे में तबदीली लाने की कोशिश जारी रखें
जज़ाक'अल्लाह ।

शेयर ज़रूर करें प्लीज़!!!
यह भी एक सदक़ा-ए-जारिया है ।

हिन्दी .तर्जुमा!!
हसरत. देवबन्दी!!

*भारत ने 12 साल बाद न्यूज़ीलैंड को* *हराकर  चैंपियंस ट्रॉफी की अपने नाम**एक बार फिर के एल राहुल व हार्दिक पांड्या ने बढ़...
09/03/2025

*भारत ने 12 साल बाद न्यूज़ीलैंड को*
*हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की अपने नाम*
*एक बार फिर के एल राहुल व हार्दिक पांड्या ने बढ़ाया भारत का मान 🇮🇳*

*Congratulations India 🎉🎉*

*भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती, फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियन*🇮🇳🏆*Congratulations India 🎉🎉*
09/03/2025

*भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती, फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियन*
🇮🇳🏆
*Congratulations India 🎉🎉*

09/03/2025

महाकुंभ खत्म होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के तुरंत बाद आईपीएल
युवाओं को बेरोजगारी का एहसास होने ही नहीं पायेगा

09/03/2025

आखिरकार ड्राई मिचेल की पारी शमी भाई ने खत्म की
इस मैच का शमी भाई के खाते में पहला विकेट 🤘

02/03/2025

Address

Nuh

Telephone

+919813535254

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Farid azaz vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Farid azaz vlogs:

Share