
07/09/2024
मेवात, हरियाणा के रहने वाले सुभान खान ने तेलंगाना के खम्मम में सैलाब की वजह से प्रकाशनगर ब्रिज पर चरण 9 अफ़राद की जान बचाई थी। आज सदर-ए-मजलिस बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने दारुस्सलाम में सुभान खान से मुलाकात कर हौसला-अफजाई की और मजलिस की जानिब से चेक (कुल रकम ₹51,000) फराहाम किया। साथ ही बैरिस्टर ओवेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और खम्मम के कलेक्टर से सुभान खान को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कहा और 2 बीएचके हाउस अलॉट करने का मुतालबा किया। बता दें कि सुभान खान जिस्मानी तौर पर मौजूर भी हैं।
(Mewat junction)