Meri Jindagi

Meri Jindagi Love is Life

19/09/2025
17/09/2025

16/09/2025

UPI Payment के आज से बदल गए नियम, इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर...नहीं तो
UPI New Rules : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर आई है। अगर आप भी Phonepe, Paytm या Gpay जैसे ऐप्स का चलाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में कुछ बेहद जरूरी बदलाव किए हैं। दरअसल, NPCI ने बड़े लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया। यह नियम 15 सितम्बर 2025 यानी आज से लागू हो गए हैं।

10 लाख तक का पेमेंट संभव

बता दें कि अब इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट, लोन ईएमआई और ट्रैवल जैसी कैटेगरी में एक दिन में 10 लाख रुपये तक का पेमेंट किया जा सकेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नियम पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट पर लागू होंगे। यानी व्यापारी या संस्थानों को पेमेंट करने पर नई लिमिट लागू होगी, जबकि पर्सन-टू-पर्सन (P2P) यानी एक व्यक्ति से दूसरे को पैसे भेजने की सीमा पहले जैसी ही रहेगी-1 लाख रुपये प्रतिदिन रहेगी।
P2P ट्रांसफर लिमिट पहले जैसे ही

NPCI ने कहा है कि नई लिमिट सिर्फ Person-to-Merchant (P2M) पेमेंट्स पर लागू होगी। Person-to-Person (P2P) ट्रांसफर की लिमिट पहले जैसे ही एक लाख रुपये ही रहेगी, लेकिन बैंक अपनी रिस्क पॉलिसी के आधार पर कम लिमिट भी तय कर सकते हैं।
यात्रा क्षेत्र में 5 लाख तक का भुगतान संभव

यात्रा क्षेत्र में एक बार में अब 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है। पहले यह लिमिट एक लाख रुपये थी। इसी प्रकार गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर टैक्स और ईएमडी पेमेंट्स भी अब प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये तक किए जा सकेंगे और 10 लाख रुपये प्रतिदिन होगी।

निवेश की सीमा बढ़ाई

बताया जा रहा है कि इंश्योरेंस प्रीमियम और कैपिटल मार्केट निवेश की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा 24 घंटे में अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
ज्वेलरी खरीद के लिए

ज्वेलरी खरीद की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख से 2 लाख रुपये कर दिया गया है और दैनिक सीमा 6 लाख कर गई है। बैंकिंग सर्विसेज में टर्म डिपॉजिट्स के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग पर अब 5 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जबकि विदेशी मुद्रा भुगतान (Forex) BBPS के जरिए अब 5 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन हो सकेगा।

लोन के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट

लोन और ईएमआई कलेक्शन के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट 5 लाख रुपये कर दी गई है, तो वहीं रोजाना की सीमा 10 लाख रुपये होगी। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट्स अब एक बार में 5 लाख रुपये तक कर सकते हैं, तो वहीं दैनिक सीमा 6 लाख रुपये ही रखी गई है।

15 सितंबर से हुए बदलाव को लेकर NPCI ने कहा कि यूपीआई लोगों की पहली पसंद बन चुका है। हर दिन के छोटे पेमेंट्स से लेकर बड़े निवेश और बिल पेमेंट्स तक, हर जगह UPI इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में बाजार की मांग को देखते हुए बड़ी लिमिट तय की गई है, ताकि हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन्स भी बिना परेशानी पूरे किए जा सकें।

हरियाणा के मेवात जिले के तिलकपुरी गाँव की 80 वर्षीय रहीमी ने, मेहनत की कमाई से खरीदा अपना चाँदी का कड़ा किसी ग़रीब लड़की...
13/09/2025

हरियाणा के मेवात जिले के तिलकपुरी गाँव की 80 वर्षीय रहीमी ने, मेहनत की कमाई से खरीदा अपना चाँदी का कड़ा किसी ग़रीब लड़की की शादी में देने के लिए बचा रखा था..

लेकिन पंजाब में आई बाढ़ के लिए जब राहत सामग्री जुटाई जा रही थी, तो उन्होंने वही कड़ा अपनी कलाई से उतारकर वालंटियर्स को दे दिया।

वह कहती हैं, "मैं चाहती थी कि मरने से पहले यह किसी ग़रीब लड़की की शादी में दूँ। लेकिन आज हमारे अपने पंजाब के लोग ही ज़्यादा ज़रूरतमंद हैं। यह बहुत बड़ी चीज़ नहीं है, लेकिन मेरे पास यही है। हमने 1996 की बाढ़ झेली है, इसलिए पंजाब के लोगों का दर्द समझती हूँ।"

रहीमी अकेली नहीं हैं। पूरा मेवात इलाका- गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह तक, करुणा और इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है। सोहना ब्लॉक के नूनेहरा गाँव की बुज़ुर्ग महिलाएँ, जिनकी उम्र 70 से 80 साल है, अब तक लगभग 2 किलो चाँदी और 20 ग्राम सोना (करीब 5 लाख रुपये की कीमत) पंजाब के लिए दान कर चुकी हैं।

गहनों के अलावा, ये महिलाएँ अपनी पेंशन, और जमापूंजी भी दान कर रही हैं। कुछ अपने हाथों की मेहनत से मदद कर रही हैं; हाथ से बुनी हुई मज़बूत गुदड़ियाँ, तैयार करके दान कर रही हैं। साथ ही, ऐसी मोटी रोटियाँ जो हफ़्ते भर तक खाने लायक रहती हैं, वो भी दिन-रात बनाकर ये महिलाएं पीड़ितों के लिए भिजवा रही हैं।

औरतों के इस जज़्बे ने क्षेत्र के अफ़सरों को भी प्रभावित किया है। नूंह के डिप्टी कमिश्नर अखिल पिलानी कहते हैं, "लोगों का हौसला हमें चौंका देता है। नौजवान राहत का काम कर रहे हैं और हर कोई, पुरुष हो या औरत, अपनी पूरी कोशिश कर रहा है। हमने सुनिश्चित किया है कि राहत सामग्री के संग्रह और परिवहन में कोई रुकावट न आए।"



[Inspiring | Honest | Honesty | Hertwarming | Helping ]

13/09/2025

सिलीसेढ़ लेक पैलेस (अलवर, राजस्थान) झील के बीच स्थित यह खूबसूरत पैलेस अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शाही वास्तुकला के लिए मश...
11/09/2025

सिलीसेढ़ लेक पैलेस (अलवर, राजस्थान)
झील के बीच स्थित यह खूबसूरत पैलेस अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शाही वास्तुकला के लिए मशहूर है।
हरे-भरे पहाड़ों से घिरी सिलीसेढ़ झील और बीच में बना यह महल पर्यटकों को आकर्षित करता है।

इस फोटो का तो पता नहीं कहां का है लेकिन बहुत ही दर्दनाक  है जहां एक बच्चा अपनी मृत मां के शरीर को खींचता हुआ पानी से बाह...
08/09/2025

इस फोटो का तो पता नहीं कहां का है लेकिन बहुत ही दर्दनाक है जहां एक बच्चा अपनी मृत मां के शरीर को खींचता हुआ पानी से बाहर ला रहा है..

किसी दृश्य को देखकर मन बहुत ही विचलित और बेचैन हो गया। भगवान ऐसा किसी बच्चे के साथ ना करें मां का साया तो किसी के सर से भी ना उठे।😭😭😭
अल्लाह रहम का मामला अता फरमा....
कितना दर्दनाक मंजर है...
एक मासूम कितना हैरान, परेशान है क्योंकि उसकी माँ इस दुनियां को छोड़कर जा चुकी है.... इस मासूम को ये इल्म नहीं है की मेरी माँ अभी जिन्दा है या फिर मर चुकी है.... 🥲
अल्लाह बाढ़ पीड़ितों की हिफाजत फरमा.....

Address

Nuh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meri Jindagi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share