Rath News

Rath News Thank you for following us. God bless you.

17/12/2024
छात्रा ने मारी बाजी
17/12/2024

छात्रा ने मारी बाजी

17/12/2024

भारत सरकार में मंत्री अनुप्रिया के पति प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल दे सकते है इस्तीफा

लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने इस्तीफे की धमकी दी है। कहा- मेरी राजनीतिक हत्या कराने की साजिश हो रही है। सीएम आरोपों की CBI से जांच करा लें। पीएम मोदी जिस दिन आदेश करेंगे, मैं एक सेकंड में इस्तीफा दे दूंगा।

मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने पॉलिटिकल कॉलेजों में प्रमोशन कर लेक्चरर्स को विभागाध्यक्ष बना दिया। इससे आरक्षित वर्ग के लेक्चरर्स विभागाध्यक्ष बनने चूक गए। भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने मंत्री की शिकायत सीएम योगी से की है।

सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा- प्रमोशन में भारी घोटाला हुआ है। 250 लेक्चरर्स से 25-25 लाख रुपए की वसूली की गई। वहीं, मंत्री आशीष ने आरोप को बेबुनियाद बताया। कहा- कमेटी की सिफारिश के अनुसार ही पदोन्नति की गई।

ईमानदारी का ईनाम क्या मिलता है आजकल  #मौत मनीष कश्यप.. बरेली में लेखपाल...इनकी गलती ये थी.. कि इन्होंने धमकी मिलने के बा...
16/12/2024

ईमानदारी का ईनाम क्या मिलता है आजकल
#मौत

मनीष कश्यप.. बरेली में लेखपाल...
इनकी गलती ये थी.. कि इन्होंने धमकी मिलने के बावजूद... भू माफिया के कब्जे में मौजूद 250 बीघा जमीन के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की थी..
और जब भूमाफिया सत्ता संरक्षित हो तो लेखपाल जैसे छोटे कर्मचारी का यही हश्र होना था
27 नवंबर को इनका अपहरण हुआ और कल मनीष कश्यप का शव बरेली में एक नाले से बरामद हुआ है....

अब प्रशासन इसे अपहरण और फिरौती के लिए हत्या दिखाकर भ्रष्टाचारियों और भूमाफिया को बचाने में जुटा है

बस कुछ समय ठहरिए.. आपको इस नस्ल के अधिकारी अर्थात ईमानदार अधिकारी दिखने ही बंद हो जाएंगे..
क्योंकि जान देने का शौक किसी को नहीं रहेगा जब ऊपर से लेकर नीचे तक सब बिकाऊ होगा

जमीनों पर कब्जा अब आम बात हैं शहर चाहे जो भी हो पर शर्त यह है कि कब्जा करने वाला वाशिंग मशीन वाली पार्टी ज्वाइन कर ले

#लेखपाल #हत्या #जमीन #घोटाला #अवैध #कब्ज़ा
#फर्जी #देशभक्त #रामराज्य #लुटेरे #सत्ताधीश
अशोक राजपूत चिकासी Hradesh Kumar Rajpoot Shashikant Rajpoot Shalini Verma Janta ka raj Avdhesh Pal Dinesh Singh Jeetendra Singh Kushwaha Raghvendra Rajput आकाश लोधीपुरा यशेंद्र लोधी राहुल रिहुटा बुंदेलखंड

12/12/2024

डस्ट से भरी ट्राली के पहिए के नीचे आने पर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुचीं पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जलालपुर थाने के बरखेरा गांव निवासी मृगेंद्र राजपूत ने बताया कि आज सुबह उसकी पंद्रह माह की बेटी गौरी अपने दरवाजे पर खेल रही थी। उस दौरान गांव में इंटरलॉकिंग के काम के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली में डस्ट भरकर वहां से गुजरा। खेल खेल में अचानक गौरी ट्रैक्टर ट्राली की तरफ आ गई और ट्राली के पहिये की चपेट में आ गई। जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

08/12/2024

हमीरपुर महोबा बांदा जालौन में किसानों से खुलकर हो रही है लूट।
पहले खाद और अब मूंगफली में हो रहा भ्रष्टाचार
नेताओं के करीबी करवा रहे व्यापार

08/12/2024

किसानों के साथ धोखाधड़ी का वीडियो
मूंगफली खरीद केंद्र पनवाड़ी के सचिव का वीडियो वायरल
किसानों व जिला पंचायत सदस्य ने लगाया व्यापारियों का माल खरीदने का आरोप
हजारों ट्रैक्टर एंड ट्रक व्यापारियों के खड़े पहले से खरीदे जा रहे है
किसानों का पंजीकरण सार्वजनिक नहीं किया जा रहा

मंदिरों में लगभग 100 प्रतिशत आरक्षण है तभी तो ग़लती से अगर कोई गैर ब्राह्मण पुजारी बन गया है तो उसे अनुदान का लाभ नहीं द...
08/12/2024

मंदिरों में लगभग 100 प्रतिशत आरक्षण है तभी तो ग़लती से अगर कोई गैर ब्राह्मण पुजारी बन गया है तो उसे अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा
अब जाति समान का नारा सिर्फ़ धर्म का धंधा बचाए रखने के लिए दिया जाता है जबकि हक़ीक़त यह है कि दलित आज भी मन्दिरों में अछूत है
संविधान में समानता के अधिकार के बावजूद यह आलम है तो सोचो जब बाबासाहेब का संविधान नहीं था तब क्या जुल्म ढाए गए होंगे दलितों पर

#पाखंड #धर्म #धंधा #चंदा #ब्राह्मणवाद #समानता का #अधिकार #भारतकासंविधान
यशेंद्र लोधी Hradesh Kumar Rajpoot Shashikant Rajpoot Shalini Verma Dinesh Singh आकाश लोधीपुरा Narendra Lodhi

With all your love and support, Khan Sir Patna  is  getting well very soon.
08/12/2024

With all your love and support, Khan Sir Patna is getting well very soon.

बीपीएससी छात्रों के समर्थन के दौरान खान सर की बिगड़ी हालत। आप सभी का प्रार्थना की है जरूरत।
07/12/2024

बीपीएससी छात्रों के समर्थन के दौरान खान सर की बिगड़ी हालत।
आप सभी का प्रार्थना की है जरूरत।

06/12/2024

खाद की कालाबाजारी,और रेल को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से खाद की समस्या के लिए सवाल।

Rath News

Keshav Prasad Maurya Sandeep Singh

Address

Orai
Orai
285001

Telephone

+919716012866

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rath News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rath News:

Share