पायनियर- जालौन

पायनियर- जालौन पायनियर जालौन

05/08/2025

⛔ *जनपद जालौन के कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने पकड़े गांजा तस्कर*

⛔ *एसओजी/सर्विलांस टीम के सहयोग से मिली कामयाबी*

⛔ *पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार*

⛔ *अभियुक्तों के कब्जे से 56 किलो 268 ग्राम गांजा*

⛔ *एक टोयोटा इटियॉस चार पहिया वाहन,चार अदद मोबाइल व 1500 हुए बरामद*

⛔ *गांजे की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है*

⛔ *उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होती थी गांजे की सप्लाई*

⛔ *पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल*

⛔ *कदौरा थाना क्षेत्र के गांव बबीना के पास देर रात्रि हुई गिरफ्तारी*

*शिवम् शर्मा*
*क्राइम रिपोर्टर:- पायनियर - जालौन*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

 #ब्रेकिंग -  #झांसी के इलियट चौराहे पर पहुंची कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा । DM Jhan...
02/08/2025

#ब्रेकिंग - #झांसी के इलियट चौराहे पर पहुंची कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा । DM Jhansi मृदुल चौधरी एवं BBGTS मूर्ति ने हेलीकॉप्टर से करी पुष्प वर्षा । सावन माह में बेतवा( ओरछा ) से जल लेकर कांवड़िए भगवान भोलेनाथ के सिद्धेश्वर धाम में जल चढ़ाने जाते है । बम भोले के जयकारे से झांसी का इलियट चौराहा गूंज गया ।
#सावन

02/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी
कालपी विधायक और जिलाधिकारी ने बांटी राहत सामग्री

कालपी - बाढ़ के कहर के बीच में आज सुबह मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे और डी आई जी झांसी केशव चौधरी लोगों का हाल चाल लेने पहुंचे । मौके पर पहुंचे कमिश्नर विमल कुमार दुबे ने लोगों से संवाद किया और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जाना । प्रशासन ने पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित कर वहां मेडिकल कैंप की स्थापना कर दी थी । विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक नरेंद्र जादौन ने राहत सामग्री बांटी । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया राहत सामग्री वितरित की कम्युनिटी किचन आदि का अवलोकन किया।
Jalaun Police पायनियर- जालौन DM Jalaun UP Police Uppolice District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Hrishabh Vyas
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #पायनियर #जालौन #ब्रेकिंग #उरई

उप राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा हुई ।राज्य सभा -233 (5 सीटें खाली) राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्य सभा सदस्य- 12लोक सभा -543 ...
02/08/2025

उप राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा हुई ।
राज्य सभा -233 (5 सीटें खाली)
राष्ट्रपति द्वारा नामित राज्य सभा सदस्य- 12
लोक सभा -543 (1 सीट खाली)
कुल 788 सदस्य (6 सीटें खाली)
782 सदस्य डालेंगे वोट, हर वोट का भारंक 1

   #जालौन जालौन में चली तबादला एक्सप्रेस, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने किए कई दरोगा इधर के उधर Jalaun Police  #ब्रे...
01/08/2025

#जालौन जालौन में चली तबादला एक्सप्रेस, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने किए कई दरोगा इधर के उधर
Jalaun Police #ब्रेकिंग

01/08/2025

झांसी। खेत में विशाल मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके मगरमच्छ को नदी में छोड़ा
चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरा का मामला।
#झांसी #चिरगांव

01/08/2025

ऋषभ व्यास की रिपोर्ट ✍️✍️
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने किया कस्बे में सभागार का लोकार्पण
कोटरा(जालौन)। आज कस्बा कोटरा में सदर विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा ने विधायक निधि से बना बिहारी मंदिर परिसर में सभागार का लोकार्पण किया।साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष सियाशरण व्यास,थाना प्रभारी विमलेश कुमार एवं समस्त नगर पंचायत सभासद और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ समारोह आयोजित हुआ। लोकार्पण के बाद विधायक ने रामलीला आयोजित करने के लिए 50 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की।इसके अलावा आए हुए समस्त जनता की एक एक कर समस्याएं सुनीं। जैसे कि सरस्वती शिशु मंदिर कोटरा में निर्माण कार्य होना,पक्के पुल पर जगह जगह गड्ढे एवं उसकी साफ सफाई की शिकायत,शमशान घाट के लिए सड़क,अस्पताल एवं एट कोटरा मार्ग में बन रही पुलिया की शिकायतों का जल्द निराकरण करने का विश्वास दिलाया। इसके अलावा नगर पंचायत सभासदों ने हाल ही में पास हुआ एक्सप्रेस वे के लिए कोटरा कट की मांग उठाई जिससे कोटरा का विकास हो सके।उसके लिए विधायक ने हस्ताक्षर अभियान चलाने को कहा जिससे जल्द से जल्द एक्सप्रेस वे के साथ कोटरा कट भी हो पाए।
Gauri Shankar Verma सिया शरण व्यास कोटरा पायनियर- जालौन Hrishabh Vyas Jalaun Police UP Police Uppolice District Magistrate/District Election Officer, Jalaun BJP Uttar Pradesh #जालौन #कोटरा #ब्रेकिंग #उरई

👉 रामपुरा के 39 गांव बाढ़ की चपेट में*👉 ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कसी*  👉 चारों ओर पानी ही पानी, नदिया ...
01/08/2025

👉 रामपुरा के 39 गांव बाढ़ की चपेट में*
👉 ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कसी*
👉 चारों ओर पानी ही पानी, नदिया पार क्षेत्र में नहीं दिखाई दे रही है धरती*
विजय द्विवेदी की रिपोर्ट
रामपुरा, जालौन । विकासखंड रामपुरा में पांच नदियों के संगम क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के कारण 39 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
ज्ञात हो कि विकासखंड रामपुरा में पांच नदियों के बहने के कारण यहां प्रतिवर्ष बाढ़ का संकट पैदा होता है। प्रति दो-तीन वर्ष में यह संकट इतना भीषण रूप धारण करता है कि शासन प्रशासन को ग्रामीणों की सुरक्षा करना चुनौती पूर्ण हो जाता है। इस वर्ष भीषण बाढ़ में विकासखंड रामपुरा के जो गांव प्रभावित हुए हैं जिसमें डिकौली जागीर कूसेपुरा ,भूरे का पुरा ,मुल्ले का पुरा ,नरौल की खोड़, बिलौड़, हुकुमपुरा, जखेता ,जायघा, मोहब्बतपुरा ,कंजौसा, चांदनपुरा, निनावली जागीर, नरौल ,सिद्धपुरा भैलावली, सुल्तानपुरा, गुढ़ा, बेरा, महटौली बहुत ही बुरी तरह से संकटग्रस्त है । रामपुरा में नदिया पार के लगभग 7-8 गांव में पानी ने भीषण तबाही मचाई है । ग्रामीणों के घरों में पानी प्रवेश कर गया जिससे उनकी गृहस्थी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। कुछ ग्रामीण अपने जीवन व अपने पशुधन को बचाने के लिए ऊंचाई पर पहुंचकर त्रिपाल लगाकर रह रहे हैं ।
*विधायक ने बांटी राहत सामग्री*
माधौगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने बाढ़ प्रभावित गांव निनावली जागीर ,किशनपुरा ,गुढ़ा, हिम्मतपुर, हुसेपुरा जागीर गांव का दौरा कर चारों ओर पानी से घिरे ग्रामीणों को साहस बनाए रखने को कहा । ग्राम किशुनपुरा निनावली जागीर में ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया गया व आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में शासन प्रशासन ग्रामीणों की हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य ,उप जिलाधिकारी न्यायिक विश्वेश्वर सिंह, महेश सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि, रामलखन औदीच्य ,संतोष कुमार प्रजापत मंडल अध्यक्ष भाजपा, विकास सिंह प्रधान निनावली जागीर सहित अनेक सामाजिक लोग मौजूद थे ।

*एसडीआरफ एवं स्टीमर की मदद से ग्रामीण तक पहुंचाई जा रही है सुविधाएं*
बाढ़ ग्रस्त गांव में करीब 27 मोटरबोट व स्थानीय नौकाओं की सहायता से आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

*घर छोड़कर ऊंचाई पर चढ़े ग्रामीण*
ग्राम डिकौली जागीर,कूसेपुरा,बिलौड़, जखेता, हुकुमपुरा अधिकांशतः पानी में डूब गए। ग्रामवासी जान बचाकर अपने पशुधन जीवन उपयोगी सामान के साथ ऊंचाई में टीलों पर बैठे हैं।

*पेयजल संकट*
अनेक गांवों में की गलियों में बाढ़ का पानी हिलोरा मार रहा है जिससे हैंडपंप पानी में डूब गए हैं। जो हैंडपंप नहीं भी डूबे हैं उनसे निकलने वाला पानी बदवूदार हो गया है जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

*ग्रामीण तलाश रहे हैं मोमबत्तियां*
बाढ़ में विद्युत पोल पानी में डूब गए हैं जिससे विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी गई है परिणाम स्वरूप लगभग 30 गांव पूरी तरह से अंधेरे में डूब गए हैं । ग्रामीण मोमबत्ती तलाश रहे अथवा कहीं से डीजल मांग कर लैंप जला कर प्रकाश करने की व्यवस्था कर रहे है।
#बाढ़ #माधौगढ़ #जगम्मनपुर #रामपुरा

30/07/2025

एट कोटरा मार्ग पर बीच रास्ते पर फसे दो ट्रक आवागमन बंद
देखें ऋषभ व्यास की लाइव कवरेज

28/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज
कोटरा 📍
ऋषभ व्यास की ख़बर ✍️
कोटरा वेतवा तट पर दिखाई दिया मगरमच्छ
शमशान घाट के पास का नज़ारा,लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता
नक्की बाबा मंदिर के करीब स्थिर पानी से रहें दूर,मगरमच्छों का होता है आवागमन
जल स्तर बढ़ने से पुल के नीचे शमशान घाट की छत पर दिखा बड़ा मगर

देखें पायनियर- जालौन पर
#कोटरा #जालौन
UP Police Jalaun Police DM Jalaun District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Uppolice Hrishabh Vyas

Address

Orai
285223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पायनियर- जालौन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पायनियर- जालौन:

Share

Category