पायनियर- जालौन

पायनियर- जालौन पायनियर जालौन
(1)

👉भाजपा विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा👉 बीडा और तहसील में फैले  भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्...
25/10/2025

👉भाजपा विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
👉 बीडा और तहसील में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

झांसी/लखनऊ -भाजपा के झांसी जिले की बबीना सीट से विधायक राजीव सिंह परीक्षा के पत्र ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है । मामला है झांसी में बन रही बीडा , यानी बुन्देलखण्ड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा अधिग्रहित भूमि का , राजीव सिंह परीक्षा ने सूबे मुख्य योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए बीडा और तहसील में तैनात कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए है । उन्होंने लिखा कि किसानों की भूमि 8 माह पहले अधिग्रहित हो गई है पर अभी तक मुआवजा नहीं मिला।उन्होंने किसानों की बात रखते हुए लिखा कि कई बार बीडा के अधिकारियों से मिलकर लोगों ने अपनी भूमि का मुआवजा देने हेतु अनुरोध किया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। किसानों के पास अपने परिवार के भरण पोषण हेतु यही कृषि भूमि थी जो बीडा द्वारा अधिग्रहीत करने के उपरान्त मुआवजा न देने से इनके समक्ष भीषण आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मुख्यमंत्री को गुहार लगाते हुए लिखा कि आपके संज्ञान में लाना है कि इस तरह के कई प्रकरणों में बीडा द्वारा किसानों की कृषि भूमियों की रजिस्ट्रीयां करवा ली गयीं व कई माह बीत जाने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। जिससे किसान विवश होकर दलालों के माध्यम से अपना मुआवजा स्वीकृत करवा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में बीडा प्रशासन व तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत है जो एक संगठित गिरोह बनाकर भोले भाले किसानों का मुआवजा कई महिनों तक रोककर उनसे अपने दलालों के माध्यम से उगाही कर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है व अधिकारियों के इस कृत्य से हमारी किसान हितैषी सरकार की छवि धूमिल हो रही है। पूर्व में मेरे द्वारा जिला प्रशासन को इस प्रकार के भ्रष्टाचार के बारे में कई बार अवगत कराया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिससे किसानों का उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साथ ही साथ विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने मांग करी कि बीडा प्रशासन व तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से किये जा रहे इस भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये साथ ही किसानों को समय से मुआवजा स्वीकृत कर शीघ्र दिलवाया जाये। राजीव सिंह परीक्षा की यह चिट्ठी बीडा के नाम पर बुन्देलखण्ड को कैसे सरकार ने ठगा यह दिखा रही है और साथ ही साथ अधिकारियों द्वारा किसानों का शोषण भी दिखा रही है । अब हुक्मरान क्या कदम उठाएंगे यह तो आनेवाला समय ही बताएगा, पर क्या केवल पत्र लिखने से जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी पूरी हो जाती है!
आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते है ।
#झांसी #बबीना

25/10/2025

पायनियर- जालौन

भाजपा और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एक साथ : लोकतंत्र की खूबसूरती ऊपर आप जो तस्वीर देख रहे हैं इसमें कांग्रेस के ...
23/10/2025

भाजपा और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री एक साथ : लोकतंत्र की खूबसूरती
ऊपर आप जो तस्वीर देख रहे हैं इसमें कांग्रेस के टिकट पर 2009-14 के बीच लोक सभा पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य है जो झांसी-ललितपुर लोक सभा से जीते थे । और दूसरे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा है जो 2019-24 के बीच में जालौन-गरौठा-भोगनीपुर से भाजपा के टिकट पर लोक सभा पहुंचे थे । अब बात इस तस्वीर की , असल में भानु प्रताप सिंह वर्मा को भाजपा ने बिहार चुनाव के मद्देनजर बक्सर का प्रभारी बनाया है वहीं प्रदीप जैन आदित्य को कांग्रेस ने सीतामढ़ी का प्रभारी बनाया है । दोनों नेता अपनी अपनी पार्टी को जीत का मुकुट पहनाने बिहार रवाना हो गए है और इनकी मुलाकात ट्रेन में हुई। दोनों पुराने मित्र है और राजनीति में साथ साथ बढ़े है और एक दूसरे प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते है । यह ही लोकतंत्र की खूबसूरती है । एक खास बात और दोनों ही बुन्देलखण्ड की लोक सभा वाली सीटों से चुनकर आते है । बाकि इस तस्वीर पर आप अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में दे सकते है ।

👉 स्वर्ग धाम के सामने उरई में शहीद पार्क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश👉समय से कार्य ...
21/10/2025

👉 स्वर्ग धाम के सामने उरई में शहीद पार्क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश
👉समय से कार्य पूरा न होने पर एलडी क्लॉज लगाकर कटौती करने के आदेश, शीघ्र निर्माण पूर्ण करने की चेतावनी
उरई - जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज नगर पालिका उरई द्वारा उरई के स्वर्गधाम के सामने बनाए जा रहे शहीद पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य में मंद गति और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एलडी क्लॉज लगाकर कटौती की जाए, ताकि शासन के निर्देशों के अनुरूप जवाबदेही तय हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पार्क का कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी करें और तय समयसीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत, आर्किटेक्ट आदि उपस्थित रहे।
DM Jalaun #उरई #जालौन

21/10/2025

बिहारी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कोटरा सियाशरण व्यास ने बताया 02 करोड़ की बड़ी योजना जल्द ही स्वीकृत होके आयेगी।
जल शक्ति मंत्री को कराया था एन ओ सी देने के लिए अवगत, लगभग 56 करोड़ की लागत से होगी कोटरा की पानी की समस्या दूर होगें कई लाभ
देखें पूरी खबर सिर्फ पायनियर जालौन पर ऋषभ व्यास की ख़बर ✍🏻
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरई #जालौन Hrishabh Vyas

21/10/2025

ऋषभ व्यास की ख़बर ✍🏻
दीपावली के अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पत्रकारों का किया सम्मान, सुनी त्यौहार पर आईं समस्याएं
कोटरा (जालौन)। आज कस्बा कोटरा के बिहारी मंदिर परिसर में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने पत्रकारों को सम्मानित किया एवं दीपावली की बधाई दी। परिसर में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं समस्त पदाधिकारी के साथ बैठक की। मीटिंग के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सियाशरण व्यास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल, मनोज पालीवाल, विवेक कुशवाहा, अरविंद सिंह परिहार,अंकित गुप्ता,रोहित रठा,विनोद स्वामी, सुमित स्वामी,जितेंद्र कुमार सभासद एवं समस्त पत्रकार मौजूद रहे।
जन समस्याओं में त्योहार के दिन बाजार में प्रशासन द्वारा काटे गए चालान की शिकायतें व उरई कोटरा मार्ग में गड्ढे एवं पक्के पुल में हुए गड्ढों की मांग और अस्पताल को जल्द से जल्द निवारण करने का विश्वास दिखाया। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर में जन सुनवाई के लिए एक हाल का निर्माण कार्य एवं बड़ी माता मंदिर पर एक हाल का निर्माण कार्य कराने का आश्वासन कस्बा वासियों को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के माध्यम से मिला है।
देखें पूरी वीडियो सिर्फ पायनियर जालौन पर
पार्ट 01
पायनियर- जालौन Gauri Shankar Verma
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ Hrishabh Vyas

दिवाली पर उरई की ट्रैफिक व्यवस्था l ध्यान से निकले
15/10/2025

दिवाली पर उरई की ट्रैफिक व्यवस्था l ध्यान से निकले

15/10/2025

थाना रामपुरा प्रभारी रजत कुमार व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी, लूट व टप्पेबाजी की फिराक में घुम रहे 02 अंतरराज्यीय शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गोली लगने से घायल व एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह मय कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल व रुपये बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गयी जानकारी।

*शिवम् शर्मा*
*क्राइम रिपोर्टर:- पायनियर- जालौन
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

14/10/2025

पायनियर- जालौन के 25000(पच्चीस हजार) हुये पूरे सभी दर्शकों का हृदय से बहुत बहुत आभार । Ashutosh Sharma Ashutosh Sharma

14/10/2025

#ब्रेकिंग न्यूज -25000 का इनामिया बदमाश पकड़ा गया । पुलिस मुठभेड़में हुआ घायल।
#उरई #जालौन

Address

Orai
285223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पायनियर- जालौन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पायनियर- जालौन:

Share

Category