Lokayukt News-लोकायुक्त न्यूज़

Lokayukt News-लोकायुक्त न्यूज़ Hindi Daily Lokayukt (Digital Elec. Channel & Web Portal) Publisher & Editor in Chief

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य की स्वागत के बहाने पहुंचे दो युवकों ने किया हमला-जड़ा थप्पड़, हुआ हंगामा-मारपीट और बवाल...
06/08/2025

रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य की स्वागत के बहाने पहुंचे दो युवकों ने किया हमला-जड़ा थप्पड़, हुआ हंगामा-मारपीट और बवाल

लोकायुक्त न्यूज़
रायबरेली। राजनीतिक गलियारों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्वामी प्रसाद मौर्य को स्वागत के बहाने आए दो युवकों ने थप्पड़ जड़ दिए।
घटना रायबरेली के सारस चौराहे की है, जहां मौर्य फतेहपुर जाते वक्त कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रुके थे।

घटनाक्रम: मौर्य का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी थी

इसी भीड़ में शामिल दो युवकों ने अचानक उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिए।

इस अप्रत्याशित हमले से मौर्य के समर्थकों में आक्रोश फैल गया।

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और हमलावर युवकों को हिरासत में ले लिया है।

🗣️ राजनीतिक हलकों में चर्चा:
इस हमले के पीछे की मंशा क्या थी, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

🛩️देश के सभी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, आतंकी हमले की चेतावनी जारी! ✈️🇮🇳🌐🚨22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सतर्कता चरम पर, कें...
06/08/2025

🛩️देश के सभी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, आतंकी हमले की चेतावनी जारी! ✈️🇮🇳🌐🚨

22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सतर्कता चरम पर, केंद्रीय एजेंसियों ने दी खुफिया सूचना

लोकायुक्त न्यूज़
नई दिल्ली। भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच संभावित आतंकी हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

#एयरपोर्ट अथॉरिटीज को यात्रियों की कड़ी जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर और सुरक्षा उपायों को कड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह अलर्ट स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी तारीखों और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है, जिससे आतंकी घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

#सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता से भी सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

05/08/2025

👀बलिया में बाढ़ का कहर! सपा नेता अवलेश सिंह बोले - #बलिया

🇮🇳79 वर्ष की आयु में श्री सत्यपाल मलिक जी का मंगलवार को दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दीर्घकालीन बीमारी के बाद...
05/08/2025

🇮🇳79 वर्ष की आयु में श्री सत्यपाल मलिक जी का मंगलवार को दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दीर्घकालीन बीमारी के बाद हुआ निधन!🇮🇳🚨🔥🌐👀🌟

उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवाएँ दी : जम्मू‑काश्मीर, गोवा, बिहार, मेघालय। विशेष रूप से जम्मू‑काश्मीर में उनका कार्यकाल अति महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसी दौरान अनुच्छेद 370 की निरस्तता और राज्य का दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजन हुआ।

उनका निधन सोमवार सूर्यदर्शन अस्पताल (RML) में हुआ, जहां वे 11 मई से उपचाररत थे और किडनी, उच्च रक्तचाप एवं अन्य जटिलताओं से पीड़ित थे।

"पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी को विनम्र श्रद्धांजलि"
"आपकी सेवा और समर्पण हमारी प्रेरणा होगी।"

#श्रद्धांजलि #देश_ने_खोया

05/08/2025

🔥एक बोरी खाद के लिए किसानों का संघर्ष, लग रही किसानों की लंबी लाइन, ब्लैक में धड़ल्ले से बिक रही खाद-किसान बेहाल!🚨


05/08/2025

चार इंजन की सरकार में भी जलजमाव! अजय कुमार लल्लू ने सरकार को घेरा | कुशीनगर की जमीनी हकीकत!

#कुशीनगर #तमकुहीराज #अजयकुमारलल्लू #जलजमाव #नगरपंचायत #जनसमस्या

कृपया, बताएं ये कैसा संयोग....... ?बाईं ओर सफेद टी-शर्ट में और मास्क पहने राहुल गांधी हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ...
04/08/2025

कृपया, बताएं ये कैसा संयोग....... ?

बाईं ओर सफेद टी-शर्ट में और मास्क पहने राहुल गांधी हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress Party) के वरिष्ठ नेता और सांसद हैं।
और
दाईं ओर हाथ जोड़े खड़े ओम बिड़ला हैं, जो 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष (Speaker of the Lok Sabha) रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हैं। वे राजस्थान के कोटा से सांसद हैं।

#कांग्रेस

✈️ ये गांव नहीं, हवाईपट्टी है! अमेरिका का अनोखा 'एयरपार्क', जहां हर घर के बाहर खड़ी होती है पर्सनल प्लेन! ✈️📍 अमेरिका से...
04/08/2025

✈️ ये गांव नहीं, हवाईपट्टी है! अमेरिका का अनोखा 'एयरपार्क', जहां हर घर के बाहर खड़ी होती है पर्सनल प्लेन! ✈️

📍 अमेरिका से हैरान कर देने वाली खबर.........
आपने घरों के बाहर कारें खड़ी देखी होंगी, लेकिन अमेरिका में एक ऐसा अनोखा गांव (Airpark) है, जहां हर घर के बाहर कार नहीं बल्कि पर्सनल प्लेन खड़े नजर आते हैं!

🔹 इस इलाके को "फ्लाई-इन कम्युनिटी" या "रेजिडेंशियल एयरपार्क" कहा जाता है।
🔹 यहां के घरों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि उनमें प्लेन पार्क करने के लिए रनवे और हैंगर की व्यवस्था होती है।
🔹 पायलट लोग और एविएशन के शौकीन यहां बसते हैं, जो सुबह उठकर अपनी निजी हवाई जहाज से उड़ान भरते हैं—बिल्कुल ऐसे जैसे कोई बाइक या कार लेकर निकले।

🛩️ अमेरिका में ऐसे 600 से ज़्यादा रेजिडेंशियल एयरपार्क्स मौजूद हैं, लेकिन फ्लोरिडा, एरिज़ोना, कैलिफोर्निया और टेक्सस में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है।
🔸 इन इलाकों में रनवे आम सड़कों की तरह होते हैं, और हवाई जहाजों की गूंज वहां की रोजमर्रा की आवाज़ है।

📌 ये अनोखा ट्रेंड अब धीरे-धीरे दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है और एविएशन के दीवाने ऐसे गांवों में बसने का सपना देखने लगे हैं।

#अमेरिका #अनोखीदुनिया

03/08/2025

🔥गाजियाबाद की सोसाइटी में बड़ा हादसा: भरभराकर गिरी सीढ़ियां, 8 परिवार फ्लैटों में फंसे_देखें वायरल वीडियो!🚨🌟👀

लोकायुक्त न्यूज़
#उत्तर_प्रदेश में गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र की ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सोसाइटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बिल्डिंग की मुख्य सीढ़ी अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे के चलते कम से कम 8 परिवार अपने-अपने फ्लैटों में फंस गए हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

सीढ़ी गिरने से ऊपर के फ्लोरों से बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीढ़ियों की हालत पहले से ही जर्जर थी और समय पर मेंटेनेंस नहीं किया गया। निर्माण में लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, पड़ोसियों की बाइट में भी प्रशासन और बिल्डर की लापरवाही को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है।

फ्रांस की फाइटर जेट क्षमता को मिलेगा नया पंख,अब और ताकतवर होगा राफेल! राफेल लड़ाकू विमान को और ज्यादा घातक और हाई-टेक बन...
02/08/2025

फ्रांस की फाइटर जेट क्षमता को मिलेगा नया पंख,अब और ताकतवर होगा राफेल!

राफेल लड़ाकू विमान को और ज्यादा घातक और हाई-टेक बनाने की दिशा में फ्रांस ने बड़ी छलांग लगा ली है।
डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) राफेल जेट का नया वर्जन F4.3 तैयार कर रहा है और इसका परीक्षण फ्रांस के इस्ट्रेस स्थित डीजीए फ्लाइट टेस्ट सेंटर में सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।

🛩️क्या है नया राफेल F4.3 वर्जन?
🔸 बेहतर सेंसर और नेटवर्क क्षमताएं
🔸 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम में सुधार
🔸 नई पीढ़ी के हथियारों से लैस
🔸 मिशन प्लानिंग और डेटा शेयरिंग और ज्यादा एडवांस
🔸 फ्यूचर कॉम्बैट एयर सिस्टम (FCAS) के लिए आधार तैयार

🇫🇷 फ्रांसीसी रक्षा मंत्रालय का बयान :
“राफेल F4.3 को लेकर परीक्षण सफल रहे हैं। यह अभियान डसॉल्ट एविएशन के लिए एक अहम मील का पत्थर है। हम इसे जल्द ही फ्रांसीसी वायुसेना में शामिल करेंगे।”

भारत पहले से ही 36 राफेल विमानों को शामिल कर चुका है। फ्रांस में हो रहे ये अपग्रेड भविष्य में IAF को भी अपग्रेडेड वर्जन की ओर आकर्षित कर सकते हैं।
F4.3 वर्जन की क्षमताएं भारतीय राफेल बेड़े को और खतरनाक बना सकती हैं—विशेषकर चीन और पाकिस्तान जैसे मोर्चों पर।

राफेल F4.3 वर्जन फ्रांस की युद्धक क्षमताओं में एक बड़ा उन्नयन होगा और भारत जैसे देशों के लिए यह तकनीकी साझेदारी और सामरिक संतुलन के लिहाज से अहम संकेत है।

02/08/2025

⚡UP के बीजेपी MLA का बिजली विभाग पर बड़ा हमला! कहा - “एक-एक अधिकारी बना है वसूली मशीन!”👀🔥🚨

#भ्रष्टाचार से नाराज़ विधायक अनिल शर्मा किसानों के धरने में पहुंचे, विभाग पर लगाए घूसखोरी के गंभीर आरोप!

लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंदशहर के बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने अपनी ही सरकार में हल्ला बोल दिया है।
विधायक अनिल शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर भारी भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि— “जब तशद्दुत बढ़ता है, तो धरना प्रदर्शन होते हैं। बिजली विभाग में वसूली एक ‘एक सूत्रीय कार्यक्रम’ बन चुका है।”

#विधायक ने कहा कि किसान परेशान हैं, जेई फोन नहीं उठाते, दफ्तर में मिलते नहीं हैं, ऐसे में आम आदमी और किसान आखिर जाए तो कहां जाए?
उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों को “घूसखोर और आम जनता को लूटने वाला” बताया।

📌 धरने में पहुंचे विधायक, किसानों के साथ जताई एकजुटता

#बिजली विभाग के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए धरने में खुद बीजेपी विधायक अनिल शर्मा पहुंचे।
यह दृश्य तब चौंकाने वाला हो गया जब सत्ता पक्ष के विधायक ही सरकार के एक विभाग पर इस कदर गरज उठे।

📢 विधायक की मुख्य बातें:

🔸 जेई (जूनियर इंजीनियर) फोन नहीं उठाते, जनता बेहाल
🔸 बिजली विभाग की प्राथमिकता है “वसूली”
🔸 किसानों की शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं
🔸 जब अधिकारियों से बात नहीं होती, तो जनता सड़कों पर आती है
🔸 “बिजली विभाग की घूसखोरी पर सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए”

#बीजेपी विधायक का इस तरह खुलकर अपने ही विभाग पर निशाना साधना, कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार के कामकाज पर भी सवाल खड़े करता है।
अब देखना होगा कि शासन और प्रशासन इस बयान को कितनी गंभीरता से लेता है।

#बुलंदशहर

02/08/2025

🔥आगरा में मिलावटी घी का बड़ा खुलासा! एत्मादपुर में 300 किलो नकली घी बरामद, गोदाम सील!🚨

लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र में मिलावटी घी का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इंडियन ऑयल डिपो के पास एक बिल्डिंग में छापा मारते हुए करीब 300 किलोग्राम मिलावटी घी बरामद किया है। यह घी श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज नामक प्रतिष्ठान में स्टोर किया गया था, जिसे टूंडला निवासी कौशल किशोर संचालित कर रहे थे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह के अनुसार, सूचना के आधार पर 6 सदस्यीय टीम ने गोपनीय तरीके से छापा मारा और घी के सैंपल लेकर गोदाम को सील कर दिया है। सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कौशल किशोर का कहना है कि वे यह घी बाहर से खरीदते हैं और सिर्फ सप्लाई का काम करते हैं। उनका दावा है कि घी की गुणवत्ता खराब आने पर उसे लौटाने के लिए कमरे में रखा गया था, जिसकी पूरी चैटिंग उनके पास मौजूद है, जिसे विभाग साक्ष्य के रूप में प्रयोग कर सकता है।

इस कार्यवाही से मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ प्रशासन की सख्ती साफ झलक रही है।

🎙️बाइट: महेंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आगरा

#मिलावटी_घी #खाद्य_सुरक्षा_विभाग #घी_घोटाला

Address

Padrauna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokayukt News-लोकायुक्त न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokayukt News-लोकायुक्त न्यूज़:

Share