25/10/2025
आज मेरी माताजी का जन्मदिन है।
जब भी मैं घर से निकलता हूँ या घर लौटता हूँ, माँ आज भी उतनी ही चिंता करती हैं जितनी बचपन में किया करती थीं।
आज भी अगर मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में होता हूँ, तो फ़ोन बंद क्षेत्र में भ्रमण करते समय देर रात होने पर माँ बच्चों या परिवार के किसी सदस्य से मेरी ख़बर अवश्य लेती हैं — यह उनका अटूट स्नेह है।
पडरौना की जनता उन्हें “चाची” के नाम से अधिक जानती है।
माँ नगर पालिका, पडरौना की अध्यक्ष (चेयरमैन) रह चुकी हैं।
उनकी सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और जनता से जुड़ाव आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।
आज उनके जन्मदिन पर मैं और मेरे बड़े भाई श्री संतोष जायसवाल जी, दोनों माँ से वही सीख लेते हैं
जनसेवा ही सर्वोत्तम साधना है।
माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏💐
जय माँ। ❤️
Bharatiya Janata Party (BJP)