Aayo dular murmu

  • Home
  • Aayo dular murmu

Aayo dular murmu hello guys isme vlogs video movie dekhne ko milega

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अब हमारे बीच नहीं। जोहार मरांङ बुरु जोहार आयो आबेनाक् कोले रे गुनगुत काय बेन । शिक्...
16/08/2025

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अब हमारे बीच नहीं। जोहार मरांङ बुरु जोहार आयो आबेनाक् कोले रे गुनगुत काय बेन । शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित💐💐💐💐

किस किस के घर में आज भी इसका प्रयोग होता है। कमेंट मैं बताओहमारे संथाली भाषा में इसे हाटाक् बोलते हैं आपकी भाषा में क्या...
12/08/2025

किस किस के घर में आज भी इसका प्रयोग होता है। कमेंट मैं बताओ
हमारे संथाली भाषा में इसे हाटाक् बोलते हैं आपकी भाषा में क्या बोलते कमेंट करे।

नेता आएंगे, नेता जाएंगे...पर गुरूजी जैसा युगपुरूष सदियों में एक पैदा होते हैं।आज से भले ही आदरणीय श्रद्धेय बाबा हमारे बी...
04/08/2025

नेता आएंगे, नेता जाएंगे...
पर गुरूजी जैसा युगपुरूष सदियों में एक पैदा होते हैं।

आज से भले ही आदरणीय श्रद्धेय बाबा हमारे बीच नहीं रहेंगे पर उनका तप, संघर्ष, बलिदान और यादें हम सबों के दिलों में लौ की तरह जलती रहेगी...🥲
जो हमेशा हमें अपने समाज व झारखंडियत के प्रति कर्तव्यनिष्ठता के साथ समर्पित रखेगी।
मरांग बुरू, जाहेर आयो आबेनाक् कोले गुनगुत काय बेन 💐🙏
Hemant Soren
Kalpana Murmu Soren
Jharkhand Mukti Morcha
Jmm Jharkhand

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता हैकुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता हैकब तक छुपा के रखूं दिल की बात कोतेरी हर अदा पर म...
06/07/2025

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
Love You Dear !
I miss you ♥️♥️

YouTube, Facebook पर वीडियो बनता हूं ।लोग मुझे पागल, कहकर रोज़ ताने मारते हैं।मैंने अपने दिल पर हाथ रखकर ठान,अब मैं पागल...
06/07/2025

YouTube, Facebook पर वीडियो बनता हूं ।
लोग मुझे पागल, कहकर रोज़ ताने मारते हैं।
मैंने अपने दिल पर हाथ रखकर ठान,
अब मैं पागल हो कर काम करूंगा।
जब तक सफलता ना मिले।

हूल दिवस’ पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव तथा फूलो-झानो समेत सभी वीर-वीरांगनाओं को मैं नमन करत...
30/06/2025

हूल दिवस’ पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव तथा फूलो-झानो समेत सभी वीर-वीरांगनाओं को मैं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

जनजातीय समाज की अस्मिता, स्वाभिमान और स्वशासन के उद्देश्य से उन्होंने अन्याय व शोषण के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया।

उन सभी जनजातीय भाई-बहनों की शौर्य गाथाएं, भावी पीढ़ियों को सदैव मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहूंगा।

ये हैं मेरी प्यार कहानी ❤️❤️----------------------------------------मैने उस लड़की को हमारे गांव के एक बूढ़ी औरत की (भाढा...
29/06/2025

ये हैं मेरी प्यार कहानी ❤️❤️
----------------------------------------
मैने उस लड़की को हमारे गांव के एक बूढ़ी औरत की (भाढान ) में देखे थे । साड़ी पहनी थी। मैने उनको देखती ही मेरा दिल ❤️ की धड़कन उनकी तरफ़ आचनक खींच ने लगा। में उनको देखने या उनसे बात करने के लिए उनके पीछे जाने ही वाला था की , मेरे दोस्त ने मुझे बुलाया और हम लोग वहां से घर गए। में आपको बता दें। में गांव में किसी के घर में होने वाले शादी या कोई भी जन्मदिन या इत्यादि कार्यक्रम पर नहीं जाते थे। लेकिन उस में वांहा उस लड़की की चक्कर में गए। जाकर उसको मैने बहुत ढूंढा लेकिन मिला नहीं। शायद वो सो गई थी। हमारे रीरतिरिवाज के हिसाब से लोग घर के अंदर जाकर हड़िया पूजा करते हैं। गाना गाते हैं। में भी इसी लोगो साथ लड़की को देखने अंदर गए। अंदर जाकर देखा तो वो लड़की एक कोने पर सोए थी। में उनके पास गए। उनको देखी लड़की बहुत सुंदर थी लेकिन वो गहरी नींद में सो रही थी। इसलिए उनसे बात नही कर पाई। हम लोग नाच गान करते करते काफ़ी रात हो चुका था। और हम लोग वहां से घर लौट आए। ........................................
2nd day ❤️❤️❤️..............................................

दूसरे दिन भाढान घर में गांव के सभी लोग जाते हैं, कुछ लड़के को खाना बनवाने के लिए बोला गया था। सुबह सुबह वो लोग वहां पहुंचे। उस लड़की को देखने के लिए मेरे दिल ❤️ तड़प रहा था ‌। लेकिन किस बहाना बना कर में वहां जाओ मन ही मन सोचने लगा। इतने में एक लड़का का फ़ोन आता है। वो बोलते हैं, अरे भाई तुम यहां आ जाओ हम लोग खाना बनवाने वाले कम हो रहें हैं। में एक गमछा पकड़ कर तुरंत पहुंच गया। लेकिन वो लड़की कहीं नहीं दिख रही थी। खाना पीना सब कुछ तैयार किए। खाने का समय आए तो हम लोग बांटने लगे। बांटते बांटते शाम हो गई और बारिश भी हो रहा था। इतने में कहा से वो लड़की खाना खाने आ गई और बैठ गई, मैं हड़बड़ी में पत्तल और खाना लेकर गये। उनसे बात करने का मन तो बहुत था लेकिन बात नहीं कर पाए। इतने में रात हो गई। और भाढान नाचने वाले भी आ गई। खाना खाने वाले भी काफी लोग आ चुके थे। हम लोग भी खाना देते देते थक चुके थे। इतने में गांव के लड़की दोन्ग एनेच् शुरू कर दिये। में और एक दोस्त हम दोनों भी सोगोय करने के लिए गए। वहां जाते ही उस लड़की देख गई। में अपने साथी कहां चलो इस लड़की को मेरे लिए पटाते हैं मोबाइल नंबर दे देते। हम दोनों घर से पेपर पर मोबाइल नंबर लिख कर लाए। देने के बारी आए तो मैं हिचकिचाने लगें। में दोस्त को कहा जाओ तुम ही उसको नंबर देकर आ जाओ। उसने भी नंबर तो उस लड़की को नहीं दे सके। उसने हमारे गांव के लड़की को देने को कहा। .........................................
फ़ोन पर बात ❤️❤️❤️...........…………….....……………

फिर कुछ ही दिन बाद उनकी फ़ोन आती हैं। फ़ोन पर आपने आपने हाल चाल के बारे मे बात करते हैं। इसी तरह हम लोग दो तीन महीना जैसे बात करते है। फिर मेरे मोबाइल खराब हो गए। और हमारे बात करना भी रुक गया।...................................
मेरे गांव के मेले ❤️❤️❤️❤️................……………………………
हमारे गांव में कपड़ा बॉल प्रोतियोगित और मेला भी होने वाले थे। शनिवार का दिन था मेरा सिम कार्ड मेरे भैया के फ़ोन पर था। उनका फ़ोन आया था की महेशपुर से रिसीव कर उनको ले आते लेकिन में बहुत बिज़ी था । क्यों की वो लोग आपने बुआ घर आनी थी ,फिर दूसरे दिन , मेला के दिन मैदान घर आए तो मेरे बहन और भाभी ने मुझे बताया तुम्हारे खास मेहमान आए। मैने खाना खा लिया फिर मैदान गए। लड़की का फुटबाल प्रतियोगिता थी। मैने उनको वान्हा उनको देखी। रात हुवा मेला भी लगा। में स्टेज में था क्योंकि मुझे वहां पर काम शाभालना था। इतने में ही रात 10 बजे गये। उसने मिलने के लिए मौका देखकर वहां से भाग गया। पुरा मेला मैदान में बहुत ढुढने के बाद मिल गई। पुरा मेला मस्ती के साथ हम-दोनों घुमे। फिर मेला में ही हमारे बीच कुछ बातों लेकर हमारे बीच का प्यार ❤️ रिश्ते में दरार आने लगी। फिर मैं उनको अपने बुआ के घर में छोड़ आया। मेले हमारे बीच इतना ही हुआ।...........................................
कुछ दिन बाद ❤️❤️❤️❤️...........................................
कुछ दिन बाद में उनके नंबर पर फोन किया तो एक लड़का ने उठा लिया। फिर मैं फ़ोन काट लिया । फिर उधार से फ़ोन आते हैं। हमारे बीच थोड़ा सा बात ही हो पता वो गाली देना शुरू कर दिया। मैने फ़ोन काट लिया। फिर उसने व्हाट्सएप में sms करके वो पूछते ये लड़की को तुम कैसे जानती हो। मैने कहा गलती से लग था भाई। फिर मैने उनसे पूछने लगा का वो लड़की तुम्हारे क्या लगती हैं। फिर उसने रिप्लाई किया ये मेरे girfriend प्रेमिका है। मैं उनसे बहुत ही जल्द शादी करने वाले हैं। ये बात सुनके मेरे दिल टूट गया। फिर मैने मेरी जान लड़की से बात करने की कोशिश की , फ़ोन करता फ़ोन नहीं उठाती। Sms का रिप्लाई नहीं देते। मैने कोई बात उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन हर बार की तरह फोन ही नहीं उठाती। हमारे बीच का बात खत्म, प्यार खत्म......

आज़ भी उनसे में सच्चे प्यार करता हूं ♥️♥️♥️
टुटा ये दिल एसे टुटा कभी जोड़ ना पाए 💔💔💔💔💔😭😭
आई मिस यू मेरी जान ♥️♥️

26/06/2025

चलिए महेशपुर हटिया घूमने। Santhali vlogs video

योग दिवस हमें याद दिलाता है कि खुद के लिए समय निकालना जरूरी है, ताकि हम खुद से फिर से जुड़ सकें।
21/06/2025

योग दिवस हमें याद दिलाता है कि
खुद के लिए समय निकालना जरूरी है,
ताकि हम खुद से फिर से जुड़ सकें।

♥️"अकेले चलना सीख लिया,किसी पे ऐतबार नहीं,सुकून है अपनी राह मेंझूठे प्यार का इंतज़ार नहीं।♥️
20/06/2025

♥️"अकेले चलना सीख लिया,
किसी पे ऐतबार नहीं,
सुकून है अपनी राह में
झूठे प्यार का इंतज़ार नहीं।♥️

Address


816106

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aayo dular murmu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share