29/06/2025
ये हैं मेरी प्यार कहानी ❤️❤️
----------------------------------------
मैने उस लड़की को हमारे गांव के एक बूढ़ी औरत की (भाढान ) में देखे थे । साड़ी पहनी थी। मैने उनको देखती ही मेरा दिल ❤️ की धड़कन उनकी तरफ़ आचनक खींच ने लगा। में उनको देखने या उनसे बात करने के लिए उनके पीछे जाने ही वाला था की , मेरे दोस्त ने मुझे बुलाया और हम लोग वहां से घर गए। में आपको बता दें। में गांव में किसी के घर में होने वाले शादी या कोई भी जन्मदिन या इत्यादि कार्यक्रम पर नहीं जाते थे। लेकिन उस में वांहा उस लड़की की चक्कर में गए। जाकर उसको मैने बहुत ढूंढा लेकिन मिला नहीं। शायद वो सो गई थी। हमारे रीरतिरिवाज के हिसाब से लोग घर के अंदर जाकर हड़िया पूजा करते हैं। गाना गाते हैं। में भी इसी लोगो साथ लड़की को देखने अंदर गए। अंदर जाकर देखा तो वो लड़की एक कोने पर सोए थी। में उनके पास गए। उनको देखी लड़की बहुत सुंदर थी लेकिन वो गहरी नींद में सो रही थी। इसलिए उनसे बात नही कर पाई। हम लोग नाच गान करते करते काफ़ी रात हो चुका था। और हम लोग वहां से घर लौट आए। ........................................
2nd day ❤️❤️❤️..............................................
दूसरे दिन भाढान घर में गांव के सभी लोग जाते हैं, कुछ लड़के को खाना बनवाने के लिए बोला गया था। सुबह सुबह वो लोग वहां पहुंचे। उस लड़की को देखने के लिए मेरे दिल ❤️ तड़प रहा था । लेकिन किस बहाना बना कर में वहां जाओ मन ही मन सोचने लगा। इतने में एक लड़का का फ़ोन आता है। वो बोलते हैं, अरे भाई तुम यहां आ जाओ हम लोग खाना बनवाने वाले कम हो रहें हैं। में एक गमछा पकड़ कर तुरंत पहुंच गया। लेकिन वो लड़की कहीं नहीं दिख रही थी। खाना पीना सब कुछ तैयार किए। खाने का समय आए तो हम लोग बांटने लगे। बांटते बांटते शाम हो गई और बारिश भी हो रहा था। इतने में कहा से वो लड़की खाना खाने आ गई और बैठ गई, मैं हड़बड़ी में पत्तल और खाना लेकर गये। उनसे बात करने का मन तो बहुत था लेकिन बात नहीं कर पाए। इतने में रात हो गई। और भाढान नाचने वाले भी आ गई। खाना खाने वाले भी काफी लोग आ चुके थे। हम लोग भी खाना देते देते थक चुके थे। इतने में गांव के लड़की दोन्ग एनेच् शुरू कर दिये। में और एक दोस्त हम दोनों भी सोगोय करने के लिए गए। वहां जाते ही उस लड़की देख गई। में अपने साथी कहां चलो इस लड़की को मेरे लिए पटाते हैं मोबाइल नंबर दे देते। हम दोनों घर से पेपर पर मोबाइल नंबर लिख कर लाए। देने के बारी आए तो मैं हिचकिचाने लगें। में दोस्त को कहा जाओ तुम ही उसको नंबर देकर आ जाओ। उसने भी नंबर तो उस लड़की को नहीं दे सके। उसने हमारे गांव के लड़की को देने को कहा। .........................................
फ़ोन पर बात ❤️❤️❤️...........…………….....……………
फिर कुछ ही दिन बाद उनकी फ़ोन आती हैं। फ़ोन पर आपने आपने हाल चाल के बारे मे बात करते हैं। इसी तरह हम लोग दो तीन महीना जैसे बात करते है। फिर मेरे मोबाइल खराब हो गए। और हमारे बात करना भी रुक गया।...................................
मेरे गांव के मेले ❤️❤️❤️❤️................……………………………
हमारे गांव में कपड़ा बॉल प्रोतियोगित और मेला भी होने वाले थे। शनिवार का दिन था मेरा सिम कार्ड मेरे भैया के फ़ोन पर था। उनका फ़ोन आया था की महेशपुर से रिसीव कर उनको ले आते लेकिन में बहुत बिज़ी था । क्यों की वो लोग आपने बुआ घर आनी थी ,फिर दूसरे दिन , मेला के दिन मैदान घर आए तो मेरे बहन और भाभी ने मुझे बताया तुम्हारे खास मेहमान आए। मैने खाना खा लिया फिर मैदान गए। लड़की का फुटबाल प्रतियोगिता थी। मैने उनको वान्हा उनको देखी। रात हुवा मेला भी लगा। में स्टेज में था क्योंकि मुझे वहां पर काम शाभालना था। इतने में ही रात 10 बजे गये। उसने मिलने के लिए मौका देखकर वहां से भाग गया। पुरा मेला मैदान में बहुत ढुढने के बाद मिल गई। पुरा मेला मस्ती के साथ हम-दोनों घुमे। फिर मेला में ही हमारे बीच कुछ बातों लेकर हमारे बीच का प्यार ❤️ रिश्ते में दरार आने लगी। फिर मैं उनको अपने बुआ के घर में छोड़ आया। मेले हमारे बीच इतना ही हुआ।...........................................
कुछ दिन बाद ❤️❤️❤️❤️...........................................
कुछ दिन बाद में उनके नंबर पर फोन किया तो एक लड़का ने उठा लिया। फिर मैं फ़ोन काट लिया । फिर उधार से फ़ोन आते हैं। हमारे बीच थोड़ा सा बात ही हो पता वो गाली देना शुरू कर दिया। मैने फ़ोन काट लिया। फिर उसने व्हाट्सएप में sms करके वो पूछते ये लड़की को तुम कैसे जानती हो। मैने कहा गलती से लग था भाई। फिर मैने उनसे पूछने लगा का वो लड़की तुम्हारे क्या लगती हैं। फिर उसने रिप्लाई किया ये मेरे girfriend प्रेमिका है। मैं उनसे बहुत ही जल्द शादी करने वाले हैं। ये बात सुनके मेरे दिल टूट गया। फिर मैने मेरी जान लड़की से बात करने की कोशिश की , फ़ोन करता फ़ोन नहीं उठाती। Sms का रिप्लाई नहीं देते। मैने कोई बात उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन हर बार की तरह फोन ही नहीं उठाती। हमारे बीच का बात खत्म, प्यार खत्म......
आज़ भी उनसे में सच्चे प्यार करता हूं ♥️♥️♥️
टुटा ये दिल एसे टुटा कभी जोड़ ना पाए 💔💔💔💔💔😭😭
आई मिस यू मेरी जान ♥️♥️