Palamu Updates

Palamu Updates Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Palamu Updates, News & Media Website, Palamau.

पलामू प्रमंडल से जुड़ी तमाम खबरों के साथ देश-विदेश के खबरों से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहे पेज से

पलामू, गढ़वा, लातेहार की खबर सबसे पहले आप तक तो फॉलो करे Palamu Updates को

मानसून में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों क...
30/06/2025

मानसून में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क

बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। दरअसल मानसून के दौरान वन्य जीवों का प्रजनन काल होता है। इसी को देखते हुए हर साल यह रोक लगाई जाती है। वन नियमावली के तहत यह पाबंदी लागू होती है। पर्यटक अब सोमवार, 30 जून तक ही इस पार्क में घूम सकेंगे। इसके बाद तीन महीने तक प्रवेश नहीं मिलेगा।

ओडिशा के रहने वाले दो गांजा तस्करों को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास, पलामू कोर्ट का फैसलापलामूः गांजा की तस्करी करने वाले...
30/06/2025

ओडिशा के रहने वाले दो गांजा तस्करों को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास, पलामू कोर्ट का फैसला

पलामूः गांजा की तस्करी करने वाले ओडिशा के दो अभियुक्तों को पलामू व्यवहार न्यायालय ने 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अभियुक्तों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है. अभियुक्तों में एक ओडिशा के संबलपुर के चारमल थाना क्षेत्र के बाराबांका के रहने वाला देवेंद्र साबर और दूसरा संबलपुर के ही नकटी देवल थाना क्षेत्र के जगन्नाथ के रहने वाला मनोज सेठी है.

29 सितंबर 2022 को पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है. इस सूचना के आलोक में सतबरवा थाना के गेट के सामने चेकिंग अभियान शुरू किया गया था. इसी चेकिंग अभियान में अहले सुबह 3:00 बजे एक गाड़ी से तीन क्विंटल 20 किलो गांजा की खेप को बरामद किया था. जबकि मौके से ही देवेंद्र साबर और मनोज सेठी को गिरफ्तार किया गया था.

केस के आईओ सतबरवा के तत्कालीन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश राय थे. इस मामले में 30 जून को पलामू व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डालटनगंज 1 की अदालत में देवेंद्र साबर और मनोज सेठी को 12-12 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम नहीं जमा कराने पर दोनों अभियुक्तों को एक-एक वर्ष की अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने की पुष्टि की है. दरअसल, पलामू पुलिस की कार्रवाई में कई गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कई तस्करों का लिंक ओडिशा से जुड़ा हुआ मिला है.

चाचा और भतीजी में हुआ प्यार! 28 जून को होने वाली थी शादी, पहुंची पुलिस के पासपलामूः जिले में चाचा और भतीजी के बीच एक प्र...
30/06/2025

चाचा और भतीजी में हुआ प्यार! 28 जून को होने वाली थी शादी, पहुंची पुलिस के पास

पलामूः जिले में चाचा और भतीजी के बीच एक प्रेम संबंध का मामला निकलकर सामने आया है. 28 जून को लड़की की शादी होने वाली थी, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने लड़की का रेस्क्यू किया. मामला सतबरवा इलाके का है. लड़की को फिलहाल सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.

दरअसल लड़का और लड़की दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और गोतिया में चाचा और भतीजी का रिश्ता है. दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी मिलने के बाद पंचायत भी हुई थी जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का निर्णय लिया था. इसी बीच लड़की की शादी कानपुर के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी. 28 जून को शादी होने वाली थी. लेकिन लड़की ने कानपुर के रहने वाले लड़के के साथ शादी से इनकार कर दिया था और पूरे मामले की जानकारी मेदिनीनगर टाउन महिला थाना की पुलिस को दी.

टाउन महिला थाना की पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की का रेस्क्यू किया और उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था और पूरे मामले में जानकारी मांगी थी. टाउन महिला थाना प्रभारी रूप बाखला ने बताया कि लड़की को सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. पूरे मामले में सभी पक्षों को बुलाया गया है. लड़की की 28 जून को शादी होने वाली थी, उसने शादी से इनकार कर दिया है. लड़की की शादी कानपुर के लड़के के साथ होने वाली थी.

बावर्ची ने दाई की बेटी का एक वर्ष तक किया यौन शोषण! पुलिस ने किया गिरफ्तारपलामूः बावर्ची अपने साथ में काम करने वाली दाई ...
30/06/2025

बावर्ची ने दाई की बेटी का एक वर्ष तक किया यौन शोषण! पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामूः बावर्ची अपने साथ में काम करने वाली दाई की बेटी का एक वर्ष तक यौन शोषण करता रहा. इस दौरान बावर्ची ने दाई की बेटी से शादी का भी वादा किया. इसी क्रम में बावर्ची के परिजन उसकी दूसरी जगह शादी की बात चलाने लगे. इस बात की जानकारी मिलने पर दाई की बेटी ने बावर्ची से शादी करने की बात कही, लेकिन बावर्ची ने शादी करने से इनकार कर दिया. बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बावर्ची को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यौन शोषण का आरोपी बावर्ची कयूम अंसारी पलामू के पाटन का रहने वाला है. दरअसल, पीड़िता ने मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में शिकायत की थी. पीड़िता के बयान पर टाउन महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस संबंध में टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का एक वर्ष तक यौन शोषण किया है. आरोपी कयूम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, आरोपी कयूम अंसारी बावर्ची का काम करता है, जबकि पीड़िता की मां दाई का काम करती है. इसी बीच लड़की ने भी मां में साथ दाई का काम शुरू किया था. इसी दौरान आरोपी कयूम अंसारी ने शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण किया. 29 जून को पीड़िता ने टाउन महिला थाना पहुंचकर कयूम अंसारी के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वन विभाग का ऑपरेशन सम्राट, 15 घंटे का मैराथन अभियान, झारखंड में पहली बार हुआ बाघ का रेस्क्यू पलामू: झारखंड की राजधानी रा...
30/06/2025

वन विभाग का ऑपरेशन सम्राट, 15 घंटे का मैराथन अभियान, झारखंड में पहली बार हुआ बाघ का रेस्क्यू

पलामू: झारखंड की राजधानी रांची में चलाए गए ऑपरेशन सम्राट की चर्चा हर तरफ हो रही है. ऑपरेशन सम्राट वन विभाग की ओर से रांची के सिल्ली इलाके में चलाया गया था. जिसमें पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के साथ ही कई आईएफएस ऑफिसर और अन्य अधिकारियों का अहम रोल रहा. ऑपरेशन सम्राट की कहानी दरअसल सम्राट के रेस्क्यू की कहानी है.

कौन है सम्राट?

सम्राट को पहले किला के नाम से जाना जाता था. लेकिन बाद में इसका नाम सम्राट रखा गया. दरअसल, यह सम्राट एक बाघ है. 20 और 21 जून को वन विभाग ने रांची के सिल्ली के मारदू गांव में ऑपरेशन सम्राट चलाया था. अभियान के दौरान झारखंड में पहली बार एक बाघ का रेस्क्यू किया गया. इस रेस्क्यू अभियान को ऑपरेशन सम्राट नाम दिया गया.

दरअसल, रेस्क्यू किया गया बाघ 2023 में पलामू टाइगर रिजर्व से निकलकर दलमा के रास्ते पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा पर चला गया था. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में स्थित पलामू किले में इसने कई दिनों तक अपना ठिकाना बनाया था. जिसके कारण इसे पलामू टाइगर रिजर्व में किला बाघ नाम दिया गया. जब इसे दलमा इलाके में पहली बार देखा गया तो इसका नाम सम्राट रखा गया. बाद में बाघ के वीडियो, फोटो, पगमार्क, स्कैट की वैज्ञानिक जांच के बाद पता चला कि यह वही बाघ है जो पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में देखा गया था.

15 घंटे चला ऑपरेशन

20 जून की सुबह सिल्ली के मारदू गांव उस समय हड़कंप मच गया, जब पुरंदर महतो के घर में सम्राट उर्फ किला बाघ घुस आया. एक तरफ ग्रामीण डरे हुए थे. तो वहीं बाघ को भी खतरा था. जिसके बाद बाघ के रेस्क्यू के लिए वन विभाग ने करीब 15 घंटे तक लगातार ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में आधा दर्जन से अधिक आईएफएस ऑफिसर तैनात किए गए.

इस ऑपरेशन में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व निदेशक एसआर नटेश, पीटीआर उपनिदेशक कुमार आशीष, प्रजेशकांत जेना, एनटीसीए के एक्सपर्ट भी शामिल थे. एक्सपर्ट्स और पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ को पिंजरे में डाला गया. इसके बाद अगली सुबह 21 जून को बाघ को पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) इलाके में छोड़ दिया गया.

डीडीसी ने पांडू में योजनाओं की समीक्षा बैठक की, पीएम आवास और मनरेगा पर विशेष जोरपलामू जिले के डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन...
30/06/2025

डीडीसी ने पांडू में योजनाओं की समीक्षा बैठक की, पीएम आवास और मनरेगा पर विशेष जोर

पलामू जिले के डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने सोमवार को पांडू प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की प्रगति का आकलन करना और निष्पादन में आ रही बाधाओं को दूर करना था।

डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और मनरेगा के क्रियान्वयन पर विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभुकों को योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जाए और काम में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचना चाहिए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रणबीर कुमार, बीपीओ रितेश दुबे, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। डीडीसी ने उपस्थित पदाधिकारियों से पंचायतवार प्रगति रिपोर्ट मांगी और धीमी प्रगति वाले योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीडीसी ने यह भी कहा कि मनरेगा जैसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ हैं, इसलिए इसकी निगरानी नियमित रूप से की जानी चाहिए ताकि अधिकतम ग्रामीणों को रोजगार मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड विजिट के माध्यम से जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करें और अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने योजनाओं की वर्तमान स्थिति से डीडीसी को अवगत कराया और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की। बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और यह उम्मीद जताई गई कि पांडू प्रखंड में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

इंदिरा गांधी रोड ने चली गोली युवक घायल, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजहगढ़वा शहर के व्यस्ततम इंदिरा गांधी रोड पर सोमवार की ...
30/06/2025

इंदिरा गांधी रोड ने चली गोली युवक घायल, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह

गढ़वा शहर के व्यस्ततम इंदिरा गांधी रोड पर सोमवार की शाम गोली चलने की एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान इंदिरा गांधी मोहल्ला निवासी मनोज कुमार केशरी के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार केशरी के रूप में हुई है। घटना के बाद उसे तुरंत परिजनों द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजा कुमार केशरी शाम के समय अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मोहल्ले के ही मुन्नू केशरी ने वहां आकर अचानक उस पर गोली चला दी। गोली राजा के बाएं पेट में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग घायल को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजा और मुन्नू केशरी के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी पुराने विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। थानेदार बृज कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मुहर्रम के मद्देनजर सभी थाना व ओपी परिसर में हुई शांति समिति की बैठकगढ़वा :  आगामी मुहर्रम पर्व को शांत एवं सौहार्दपूर्ण ...
30/06/2025

मुहर्रम के मद्देनजर सभी थाना व ओपी परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

गढ़वा : आगामी मुहर्रम पर्व को शांत एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिले के सभी थाना/ओपी परिसर में पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सभी धर्म के प्रबुद्ध जनों, मुहर्रम के अखाड़ा समिति के सदस्यों एवं क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान शांत तरीके से इस पर्व को मनाने, निर्धारित मार्ग से मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने, जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित आवाज़ सीमा में डीजे बजाने जैसे कई बातों पर उपस्थित लोगों के द्वारा सहमति जताई गई।

*NGT के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाकर रात के अंधेरे में रेत का अवैध खनन जारी*चैनपुर, : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा रे...
30/06/2025

*NGT के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाकर रात के अंधेरे में रेत का अवैध खनन जारी*

चैनपुर, : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा रेत खनन पर रोक के स्पष्ट आदेशों के बावजूद, चैनपुर क्षेत्र की संख और साफ नदियों से रात के अंधेरे में बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन जारी है। ऐसा प्रतीत होता है कि रेत माफिया पुलिस और अंचलाधिकारी (CO) की नाक के नीचे से 'आँख से काजल चुराने' का काम कर रहे हैं, जिससे प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत नदियों से निकाली जा रही है। यह अवैध धंधा मुख्य रूप से रात के घंटों में संचालित होता है, जब निगरानी अपेक्षाकृत कम होती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त रेत तस्करों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती।

*पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव*

अवैध रेत खनन से न केवल नदियों का पारिस्थितिकी तंत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, बल्कि इससे जलस्तर भी लगातार गिर रहा है। नदियों के किनारों का कटाव बढ़ रहा है, जिससे आसपास की कृषि भूमि को भी नुकसान पहुँच रहा है। NGT ने पर्यावरण को होने वाले इन्हीं गंभीर खतरों को देखते हुए रेत खनन पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन चैनपुर में इन आदेशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है।

*प्रशासन की भूमिका पर सवाल*
सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी को होने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत से लदे ट्रैक्टर दिन में भी आसानी से सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह सिर्फ रात का खेल नहीं है, बल्कि यह एक संगठित अवैध गतिविधि है। प्रशासन की यह निष्क्रियता या मिलीभगत संदेह पैदा करती है।
इस पूरे मामले पर तत्काल ध्यान देने और सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि नदियों को बचाया जा सके और कानून का राज स्थापित हो सके।

OBC मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक में संगठन विस्तार को मिली रफ्तारगढ़वा-लातेहार को मिले नए जिलाध्यक्ष, हूल दिवस पर सिदो-का...
30/06/2025

OBC मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक में संगठन विस्तार को मिली रफ्तार
गढ़वा-लातेहार को मिले नए जिलाध्यक्ष, हूल दिवस पर सिदो-कान्हू को दी गई श्रद्धांजलि

रांची/गढ़वा/लातेहार, प्रतिनिधि।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय रांची में सोमवार को OBC मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन विस्तार, सामाजिक समावेश और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अधिकारों की रक्षा हेतु रणनीति तय करना था। कार्यक्रम की शुरुआत हूल दिवस के अवसर पर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसका नेतृत्व OBC मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत नागवाला और विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया।

गढ़वा-लातेहार को मिला नया नेतृत्व

बैठक के दौरान संगठनात्मक विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए दो जिलों में OBC मोर्चा के नए अध्यक्षों की घोषणा की गई। गढ़वा जिला अध्यक्ष के रूप में रोहित कुमार हिमांशु, जबकि लातेहार जिला अध्यक्ष के रूप में रंजीत प्रसाद साहू को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा, शेख अफाक आलम को गढ़वा-पलामू का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों से दोनों जिलों में संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई गई है।

सशक्त नेतृत्व ने दिए प्रेरणादायक वक्तव्य

बैठक को संबोधित करते हुए OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा,

> "OBC वर्ग वह सामाजिक शक्ति है, जो सभी जातियों को साथ लेकर चलती है। हमें संगठन को नीचे से ऊपर तक सशक्त बनाना है, ताकि किसी वर्ग को उपेक्षित महसूस न हो।"

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने कहा कि OBC मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता पूरे झारखंड में दौरा करेंगे और निचले स्तर तक संगठन को जीवंत और सक्रिय बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयसिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

OBC मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कहा—

> "गढ़वा और पलामू जैसे क्षेत्रों में OBC समुदाय की ताकत हमेशा से रही है। संगठन को मजबूती देने के लिए हमें समर्पण, ईमानदारी और जनता से सीधे संवाद की आवश्यकता है। केवल कांग्रेस नहीं, अगर कोई भी पार्टी का पदाधिकारी OBC वर्ग के लिए निष्ठा से काम करता है, तो उसे हमारा सहयोग अवश्य मिलेगा।"

संगठन निर्माण को लेकर दिखा उत्साह

बैठक में OBC मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेश चंद्र राजू, प्रदेश सह प्रभारी रंजन वर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदन कुमार, मीडिया प्रभारी अप्श्रेष्ठ कुमार अकेला, समेत कई जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने संगठन निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और नवचयनित अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं।

नवनियुक्त नेताओं का संकल्प

गढ़वा के नए जिलाध्यक्ष रोहित कुमार हिमांशु ने कहा कि वे हर पंचायत और प्रखंड में OBC कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगे। लातेहार के जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद साहू ने कहा कि संगठन को ताकत देने के लिए वे हर गांव में पहुंचकर युवाओं को OBC मोर्चा से जोड़ेंगे।

30/06/2025

पलामू - कल से बंद रहेगी पलामू जिले की 79 शराब की दुकानें, एजेंसी से JSBCL को हस्तांतरण होगा सभी दुकान, मामले में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि राज्य सरकार से कोई आदेश नहीं मिलने की स्थिति में कल से दुकानें बंद रहेगी, अगले आदेश के बाद ही दुकानें खोली जाएंगी

Address

Palamau
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palamu Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share