Palamu Updates

Palamu Updates Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Palamu Updates, News & Media Website, Palamau.

पलामू प्रमंडल से जुड़ी तमाम खबरों के साथ देश-विदेश के खबरों से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहे पेज से

पलामू, गढ़वा, लातेहार की खबर सबसे पहले आप तक तो फॉलो करे Palamu Updates को

29/08/2025

भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ आज महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर सूर्या हांसदा हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग और नगड़ी में आदिवासियों की जमीन पर राज्य सरकार द्वारा जबरन रिम्स-2 बनाये जाने के संदर्भ में उचित कारवाई की मांग की ।

भाजपा, झारखंड के आदिवासियों के हक़-अधिकार की रक्षा और राज्य सरकार के कुकृत्यों के विरुद्ध पूरी मजबूती से संघर्ष करेगी।

मेदिनीनगर में शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा ब...
29/08/2025

मेदिनीनगर में शुक्रवार को उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति और स्थानीय बेहतरी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने वार्ड 23 के इनडोर स्टेडियम और वार्ड 13 के वेंडर मार्केट की जानकारी ली तथा अमृत योजना, पीएम आवास शहरी और अन्य नगर पंचायतों में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में अर्बन वाटर सप्लाई, बस व ऑटो स्टैंड निर्माण के लिए जमीन उपलब्धता, स्ट्रीट लाइट के नए अधिष्ठापन एवं मरम्मती, साफ-सफाई, होल्डिंग टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, एफएसटीपी, और कचरा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन में गड्ढा व फाउंडेशन के मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने छत्तरपुर नगर पंचायत और विश्रामपुर नगर परिषद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाइयों की कमी पर नाराजगी जताई और बेहतर समन्वय कर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

गढ़वा कोर्ट परिसर का डीआईजी नौशाद आलम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कोर्ट सेल, हाजत...
29/08/2025

गढ़वा कोर्ट परिसर का डीआईजी नौशाद आलम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कोर्ट सेल, हाजत और अन्य बुनियादी ढांचे की स्थितियों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गईं, जिनमें कोर्ट सेल की छत से पानी टपकना शामिल था, जिसके लिए उन्होंने तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए ताकि कैदियों और सुरक्षाकर्मियों को परेशानी न हो।

डीआईजी ने सुरक्षाकर्मियों के लिए स्थायी शेड निर्माण और पंखे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौसम की मार से बच सकें और आराम से काम कर सकें। महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी जल्दी शेड का निर्माण कराने को कहा गया।

सबसे चिंताजनक हालात कोर्ट हाजत की खराब स्थिति के कारण थीं, जिसे जल्द ठीक करने का भी सख्त निर्देश दिया गया। डीआईजी नौशाद आलम ने गढ़वा कोर्ट परिसर के बुनियादी ढांचे की दिक्कतों को जल्द दूर करने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला पुलिस और प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

गढ़वा उपायुक्त महोदय ने 29 अगस्त 2025 को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों के आम लोगों की समस्...
29/08/2025

गढ़वा उपायुक्त महोदय ने 29 अगस्त 2025 को समाहरणालय सभागार में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों के आम लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नियमानुसार निर्देश दिए हैं।

👉प्रमुख निर्देश और कार्रवाई

🔸विद्युतीकरण, कृषि ऋण माफी, जन वितरण दुकान, अवैध शराब भट्टी, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, शिक्षा, आवास आदि की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए।

🔹उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।

🔹कई मामलों में मौके पर ही समाधान की दिशा में कदम उठाए गए तथा आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रसारित कर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।

👉जनता दरबार की विशेष बातें

🔸जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुँचे नागरिकों ने राशन, पेंशन, भूमि विवाद, आवास योजना, विद्युत कनेक्शन, मुआवजा, रोजगार, आदि से संबंधित समस्याएँ रखीं।

🔸उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन जन समस्याओं के निजात के लिए प्रतिबद्ध है और जनता दरबार नियमित रूप से आयोजित किया जाता रहेगा।

यह पहल आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान और प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण है

मेदिनीनगर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए एफएसओ लव कुमार गुप्ता ने शहर के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण ...
29/08/2025

मेदिनीनगर में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए एफएसओ लव कुमार गुप्ता ने शहर के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों से खाने के सैंपल लिए गए। निरीक्षण में पाया गया कि शिवम स्वीट्स और अमित स्वीट्स में साफ-सफाई नहीं थी, जिस कारण उन पर 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया गया¹।

एफएसओ लव कुमार गुप्ता ने दुकानदारों और होटल संचालकों को निर्देश दिया कि वे खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सभी प्रावधानों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही या मिलावट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों में हाइजीनिक किचन व्यवस्था, सही तरीके से स्टोरेज, एक्सपायरी डेट की जांच एवं कर्मचारियों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इस निरीक्षण के बाद, सभी सैंपलों को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में इस अभियान को पूरे जिले में चलाया जाएगा।

मेदिनीनगर के पोखराहा स्थित डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जो हॉकी के महान खिलाड...
29/08/2025

मेदिनीनगर के पोखराहा स्थित डेडीकेटेड प्रीमियर स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जो हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में खेलों के महत्व को रेखांकित करने के लिए था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. श्वेता कुमारी के प्रेरणादायक भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने खेलों के महत्व और विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास के विकास पर जोर दिया।

कार्यक्रम में इंटर-हाउस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो और दौड़ शामिल थे। क्रिकेट को मौसम के कारण नेट प्रैक्टिस के रूप में संपन्न कराया गया, जबकि कबड्डी, खो-खो और दौड़ में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट टीम भावना, गति और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने खेल और शिक्षा को जोड़कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने छात्रों में खेल भावना को जागृत कर उनके समग्र विकास को प्रेरित किया।

मेदिनीनगर : विगत 20 अगस्त को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध कार से पुलिस ने 46 लाख 19 हजार रुपए बरामद किये थे...
29/08/2025

मेदिनीनगर : विगत 20 अगस्त को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध कार से पुलिस ने 46 लाख 19 हजार रुपए बरामद किये थे। जिसे लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है जिसमें कई खुलासे हुए हैं। शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई है कि बरामद रकम अफीम के कारोबार से जुड़ा हुआ है। इस कारोबार में कुछ स्थानीय जबकि कुछ बाहरी लोग शामिल हैं।

इधर बरामद नकद को लेकर आयकर विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा जब्त रुपयों को हैंडओवर लेकर सरकार के खाते में जमा करा दिया है। बरामद रुपयों को लेकर आयकर विभाग और पुलिस अलग-अलग जांच कर रही है।

बताते चलें कि जिस कार से 46.19 लाख रुपए नकद बरामद हुए थें वह कार छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला के कुनकुरी के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस पूरे मामले में कार मालिक से भी पूछताछ कर रही है। जबकि कई तकनीकी बिंदुओं पर भी जांच जारी है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि बरामद रकम अफीम के कारोबार से जुड़ा हुआ है। पुलिस पूरे मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और पुलिस को अहम जानकारी भी मिली है। अफीम के कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है और उससे जुड़े हुए नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।

रेष्मा रमेशन,एसपी

रामगढ़ में जयराम महतो का क्रेजरामगढ़ विधानसभा के दुलमी में JBKSS की ओर से आयोजित करम अखड़ा में डुमरी विधायक जयराम महतो श...
29/08/2025

रामगढ़ में जयराम महतो का क्रेज

रामगढ़ विधानसभा के दुलमी में JBKSS की ओर से आयोजित करम अखड़ा में डुमरी विधायक जयराम महतो शामिल हुए. कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
जयराम महतो ने कहा करम पर्व झारखंड में हमारी पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत एवं पहचान है. यह पर्व हमारा इतिहास, वर्तमान एवं भविष्य भी है.
प्रकृति परब करम भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है, संस्कृति को बचाये रखने और अगली पीढ़ी को हस्तांतरित करने में भी करम पर्व प्रासंगिक है.

29/08/2025

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य, दुर्घटनाविहीन हो पलामू

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान विभिन्न स्कूल/कॉलेजों में चला रहा है ।इस संस्था का उद्देश्य है कि पलामू में सड़क दुर्घटनाओं में होती वृद्धि पर लगाम लगाया जाए। इसलिए यह संस्था बच्चों में बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैला रही है ।क्योंकि आजकल के बच्चे किशोरावस्था में ही सड़कों पर बिना लाइसेंस, बिना हेल्मेट गाड़ी लेकर निकल जाते हैं ,जो कि स्वयं उनके लिए और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक है ।सड़क पर उतरने से पहले हर बच्चे को सड़क सुरक्षा नियमों की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है ।
इसी क्रम में आज *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* की टीम जमुने स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS ) पहुंची और वहां लगभग दो हजार से अधिक बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर पूर्व स्पीकर, और मंत्री श्री इंदर सिंह नामधारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि समाज के प्रति ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करें।सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी सबको होती है लेकिन इसके प्रति हमारी टीम सबको जागरूक करती है ताकि वे इन नियमों को ईमानदारी से अपने जीवन में उतारें।मशहूर ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपका परिवार बिखेर सकती है ।अपने अभिभावकों और खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप सब लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें ताकि जीवन आनंदमय रहे।
सड़क सुरक्षा नियमों को गीत में पिरोकर रिनू शर्मा बड़े ही मनमोहक अंदाज में हमेशा पेश करती हैं ।लक्ष्य श्रेष्ठ ने कहा कि अगर आप लाखों की गाड़ी खरीद सकते हैं तो कुछ और पैसे लगाकर जरूर अपनी जीवन रक्षा के लिए राइडिंग गियर और अच्छा हेल्मेट अवश्य खरीदें। अनुज पाठक सर [प्राचार्य ]ने इस महत्वपूर्ण अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को जानना सीधे तौर पर जीवन की रक्षा करना है ।थोड़ी सी चुक आपका जीवन बदल सकती है या मौत के मुंह में ढ़केल सकती है ।हर अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली राखी सोनी सभी बच्चों को यह प्रण करने का आग्रह करती हैं कि आप अवश्य ही सड़क सुरक्षा से संबंधित तमाम नियमों का पालन करें।ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर दंड के प्रावधान से बच्चों को अवगत कराते हैं।प्राचार्य अनुज कुमार पाठक ने इस मुहिम के लिए वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार प्रकट किया और बच्चों से इसपर अमल करने की अपील की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुश्बू शर्मा, विवेक वर्मा,पूर्णिमा गुप्ता और कुकु का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।राखी सोनी ने बच्चों को शपथ दिलाया और राष्ट्रगान गाकर इस कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Sharmila Shumee

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य, दुर्घटनाविहीन हो पलामू वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से  लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता ...
29/08/2025

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य, दुर्घटनाविहीन हो पलामू

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान विभिन्न स्कूल/कॉलेजों में चला रहा है ।इस संस्था का उद्देश्य है कि पलामू में सड़क दुर्घटनाओं में होती वृद्धि पर लगाम लगाया जाए। इसलिए यह संस्था बच्चों में बचपन से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैला रही है ।क्योंकि आजकल के बच्चे किशोरावस्था में ही सड़कों पर बिना लाइसेंस, बिना हेल्मेट गाड़ी लेकर निकल जाते हैं ,जो कि स्वयं उनके लिए और अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक है ।सड़क पर उतरने से पहले हर बच्चे को सड़क सुरक्षा नियमों की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है ।
इसी क्रम में आज *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* की टीम जमुने स्थित गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS ) पहुंची और वहां लगभग दो हजार से अधिक बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर पूर्व स्पीकर, और मंत्री श्री इंदर सिंह नामधारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि समाज के प्रति ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करें।सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी सबको होती है लेकिन इसके प्रति हमारी टीम सबको जागरूक करती है ताकि वे इन नियमों को ईमानदारी से अपने जीवन में उतारें।मशहूर ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपका परिवार बिखेर सकती है ।अपने अभिभावकों और खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप सब लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें ताकि जीवन आनंदमय रहे।
सड़क सुरक्षा नियमों को गीत में पिरोकर रिनू शर्मा बड़े ही मनमोहक अंदाज में हमेशा पेश करती हैं ।लक्ष्य श्रेष्ठ ने कहा कि अगर आप लाखों की गाड़ी खरीद सकते हैं तो कुछ और पैसे लगाकर जरूर अपनी जीवन रक्षा के लिए राइडिंग गियर और अच्छा हेल्मेट अवश्य खरीदें। अनुज पाठक सर [प्राचार्य ]ने इस महत्वपूर्ण अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को जानना सीधे तौर पर जीवन की रक्षा करना है ।थोड़ी सी चुक आपका जीवन बदल सकती है या मौत के मुंह में ढ़केल सकती है ।हर अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाली राखी सोनी सभी बच्चों को यह प्रण करने का आग्रह करती हैं कि आप अवश्य ही सड़क सुरक्षा से संबंधित तमाम नियमों का पालन करें।ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर दंड के प्रावधान से बच्चों को अवगत कराते हैं।प्राचार्य अनुज कुमार पाठक ने इस मुहिम के लिए वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार प्रकट किया और बच्चों से इसपर अमल करने की अपील की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खुश्बू शर्मा, विवेक वर्मा,पूर्णिमा गुप्ता और कुकु का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।राखी सोनी ने बच्चों को शपथ दिलाया और राष्ट्रगान गाकर इस कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Sharmila Shumee

बंधन मैरेज हॉल में आयोजित "आदि कर्मयोगी अभियान" उत्तरदायी शासन कार्यक्रम से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ उपाय...
28/08/2025

बंधन मैरेज हॉल में आयोजित "आदि कर्मयोगी अभियान" उत्तरदायी शासन कार्यक्रम से संबंधित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त महोदय गढ़वा द्वारा किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों को फोकस करते हुए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित कर सशक्त बनाना है।

पलामू प्रमंडल एवं अपने झारखंड से जुड़ी सटीक न्यूज अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇

Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/JtGWKaslpga4pLnJDX50yF?mode=ac_t

page:- https://www.facebook.com/share/15v4EJhomG/

📍आज उपायुक्त महोदय गढ़वा द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग ...
28/08/2025

📍आज उपायुक्त महोदय गढ़वा द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को इनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना हैं।

पलामू प्रमंडल एवं अपने झारखंड से जुड़ी सटीक न्यूज अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇

Whatsapp Group:- https://chat.whatsapp.com/JtGWKaslpga4pLnJDX50yF?mode=ac_t

page:- https://www.facebook.com/share/15v4EJhomG/

Address

Palamau
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palamu Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share