Palamu Updates

Palamu Updates Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Palamu Updates, News & Media Website, Palamau.

पलामू प्रमंडल से जुड़ी तमाम खबरों के साथ देश-विदेश के खबरों से जुड़ी जानकारियों के लिए जुड़े रहे पेज से

पलामू, गढ़वा, लातेहार की खबर सबसे पहले आप तक तो फॉलो करे Palamu Updates को

25/10/2025

छतरपुर: फ्रेंड्स क्लब द्वारा छतरपुर के मंदेया नदी छठ घाट पर 27 अक्टूबर की संध्या भव्य गंगा आरती एवं भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुंबई की प्रसिद्ध भजन गायिका इसरत जहां अपने मधुर भजनों से छठ पर्व की शाम को भक्तिमय बना देंगी।

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गंगा आरती से होगी, जिसमें श्रद्धालु एकत्र होकर छठी मैया की आराधना करेंगे। इसके बाद भक्ति जागरण में इसरत जहां सहित अन्य कलाकार भक्तिगीत प्रस्तुत करेंगे।

फ्रेंड्स क्लब ने छतरपुरवासियों एवं श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ताकि छठ पर्व की महिमा को मिलकर और भी बढ़ाया जा सके।
#फ्रेंड्स_क्लब #गंगा_आरती_भक्ति_जागरण ी_मैया

छतरपुर: छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरविंद गुप्ता ‘चुनमुन’ ने नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टा...
25/10/2025

छतरपुर: छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरविंद गुप्ता ‘चुनमुन’ ने नगर पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को कार्यपालक अधिकारी के नाम एक मांगपत्र सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी को सौंपा।

ज्ञापन में अरविंद गुप्ता ने नगर पंचायत में घटिया तिरंगा स्ट्रीट लाइटों की आपूर्ति, जिम अधिष्ठापन में अनियमितता और विकास निधियों के दुरुपयोग की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से लगाई गई तिरंगा लाइटों में से अधिकतर बंद पड़ी हैं, कई जगहों पर तारें बाहर निकली हैं और अनेक स्थानों पर लाइटें शॉर्ट सर्किट से जल चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल मैदान में तीन माह पूर्व करीब 50 लाख रुपये की लागत से लगाए गए जिम उपकरण अब टूट चुके हैं, जिनका अस्तित्व लगभग समाप्त हो गया है। यह भ्रष्टाचार और गैर-जिम्मेदारी का उदाहरण है।

आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर सफाई और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की। समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत बेलगाम हो चुकी है और विकास योजनाओं में लूट जारी है, इसलिए दोषी अधिकारियों, संवेदकों और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।

इस मौके पर उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अरुण ठाकुर और जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
#मांगपत्र #समाधान_करे_नगर_पंचायत #छतरपुर #भ्रष्टाचार_रोकें #छठपूजा

छतरपुर: छठ महापर्व को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी शंभू राम तथा व...
25/10/2025

छतरपुर: छठ महापर्व को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी शंभू राम तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अरविंद गुप्ता ‘चुनमुन’ ने शनिवार को छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व समाजसेवी ने घाटों पर साफ-सफाई की स्थिति, पेयजल, सुरक्षा तथा प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस मौके पर बीडीओ, सीओ और समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से पर्व को शांति एवं श्रद्धा के साथ मनाने की अपील की।

प्रेस विज्ञप्ति======================पुलिस पलामूदिनांक : 25 अक्टूबर 2025======================हत्या कांड का उद्भेदन — ती...
25/10/2025

प्रेस विज्ञप्ति
======================
पुलिस पलामू
दिनांक : 25 अक्टूबर 2025
======================
हत्या कांड का उद्भेदन — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार व मोटरसाइकिल बरामद

दिनांक 19.10.2025 को आवेदक इबरार हजाम पिता स्व० काबेदिन हजाम, ग्राम चैनपुर बाजार, थाना चैनपुर, जिला पलामू के लिखित आवेदन के आधार पर उनके पुत्र हसन अली (उम्र 28 वर्ष) की शाहपुर लालगंज में गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में चैनपुर थाना कांड सं०–204/25, धारा–302/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 24.10.2025 को रात्रि लगभग 22:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कांड के दो प्राथमिकी अभियुक्त — इजहार खान एवं सद्दाम अंसारी मोटरसाइकिल से गढ़वा की ओर से शाहपुर की दिशा में आ रहे हैं।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए चैनपुर मंगरदाहा घाटी में छापेमारी दल द्वारा दोनों अभियुक्तों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से –
एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा,
तीन जीवित कारतूस बरामद किए गए।

इस संबंध में चैनपुर थाना कांड सं०–207/25, दिनांक 25.10.2025, धारा–25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि मृतक हसन अली द्वारा उनके चाचा एकराम कुरैशी को जान से मारने के लिए किसी से सुपारी ली गई थी। इस कारण सभी अभियुक्त सतर्क हो गए और हसन अली की गतिविधियों पर नज़र रखने लगे।
दिनांक 19.10.2025 को जब हसन अली लालगंज (शाहपुर) पहुँचा, तब प्राथमिकी अभियुक्त इजहार खान, सद्दाम अंसारी, अप्राथमिकी अभियुक्त मोबारक अंसारी (पिता रमजान अंसारी, सा०–हुसैनी मोहल्ला, शाहपुर) सहित अन्य 4–5 अज्ञात व्यक्तियों ने हसन अली और उसके साथी को रोक लिया, मारपीट की, उसका मोबाइल छीना और बाद में हसन अली को मोटरसाइकिल पर बैठाकर भीड़ से दूर ले जाकर गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

बरामदगी:
1. एक देशी कट्टा
2. एक देशी पिस्टल
3. तीन जीवित कारतूस
4. एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल
5. एक मोबाइल फोन

गिरफ्तार अभियुक्तगण:

1. इजहार खान, उम्र 21 वर्ष, पिता नईम खान, सा० नई मोहल्ला, शाहपुर।
2. सद्दाम अंसारी, उम्र 21 वर्ष, पिता मुस्लीम अंसारी, सा० हुसैनी मोहल्ला, शाहपुर।
3. मोबारक अंसारी (अप्राथमिकी अभियुक्त), पिता रमजान अंसारी, सा० हुसैनी मोहल्ला, शाहपुर।

अपराधिक इतिहास:

- मोबारक अंसारी – चैनपुर थाना कांड सं०–242/23, धारा–394 भा0द0वि0।

- सद्दाम अंसारी – चैनपुर थाना कांड सं०–09/21, धारा–392/411 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापेमारी दल:

1. थाना प्रभारी चैनपुर – पु०अ०नि० श्रीराम शर्मा
2. पु०अ०नि० बाबूलाल दुबे (अनुसंधानकर्ता), चैनपुर थाना
3. पु०अ०नि० रंजीत बिलुंग, चैनपुर थाना
4. पु०अ०नि० अनिल विद्यार्थी, चैनपुर थाना
5. चैनपुर थाना रिजर्व गार्ड

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी एवं अनुसंधान निरंतर जारी है।
======================
पुलिस अधीक्षक,
पलामू

25/10/2025

मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है, यात्रियों के आवागमन में काफी बढ़ोतरी हुई है और टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक लोगों की तादाद अनुमान से दोगुनी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और अव्यवस्था रोकने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन व प्लेटफार्मों पर विशेष चेकिंग की व्यवस्था की है।

स्टेशन पर व्यवस्था और निगरानी

छठ पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी एवं आरपीएफ ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि जब तक सभी यात्री ट्रेन पर सवार नहीं हो जाते, ट्रेन खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है।

विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित रहे।

स्पेशल ट्रेनों और सुविधाओं की व्यवस्था

छठ के मौके पर अजमेर-संतरागाछी, धनबाद-मुंबई सहित कई छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके।

प्लेटफार्मों पर टेंट, होल्डिंग एरिया, और भीड़ से बचाव के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।

यात्रियों के लिए सलाह

भीड़ में सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
स्टेशन और ट्रेनों की चेकिंग व्यवस्था का सहयोग करें।

डाल्टनगंज स्टेशन पर छठ का उत्साह चरम पर है, लेकिन प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरी तरह मुस्तैद है।

25/10/2025

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के तहत कांडी डिस्ट्रिब्यूटरी नहर का निर्माण पूरा होने पर इस क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा।

👉मुख्य विशेषताएं

🔹परियोजना का विवरण:

🔸उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के अंतर्गत भीमबराज से कांडी तक डिस्ट्रिब्यूटरी नहर
🔹कांडी प्रखंड की कई पंचायतों तक सिंचाई जल पहुंचाने का लक्ष्य
🔸अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण, कुछ हिस्से शेष

👉प्रशासनिक प्रतिबद्धता:

🔹उपायुक्त दिनेश यादव के नेतृत्व में व्यापक निरीक्षण
🔹वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से परियोजना की प्राथमिकता स्पष्ट
🔹तकनीकी और प्रशासनिक बाधाओं के तत्काल समाधान का आश्वासन

👉निरीक्षण में शामिल अधिकारी

पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन इस परियोजना को लेकर गंभीर है।

👉किसानों के लिए लाभ

इस नहर के पूर्ण होने से कांडी प्रखंड के किसानों को सिंचाई की समुचित व्यवस्था मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। पुलिस प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन भी निर्माण कार्य में तेजी लाने में सहायक होगा।

डाल्टनगंज : भूपेंद्र सुपर मार्केट 17 नवंबर को कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम, तूफानी भिक्षाटन यात्रा की तैयारीडाल्टनगंज क...
25/10/2025

डाल्टनगंज : भूपेंद्र सुपर मार्केट 17 नवंबर को कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम, तूफानी भिक्षाटन यात्रा की तैयारी

डाल्टनगंज के भूपेंद्र सुपर मार्केट में 17 नवंबर को कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी कन्याओं को सरकार द्वारा ₹30,000 की दान राशि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी तैयारी जिला कल्याण विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में पूरी कर ली गई है।

इस कार्यक्रम से पूर्व, 5 नवंबर से डाल्टनगंज में तूफानी भिक्षाटन यात्रा की शुरुआत होगी। कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी, वरीय पदाधिकारियों, सरकारी व प्राइवेट प्रोटेक्शन टीम के साथ इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा में 4 से अधिक डीजे साउंड वाहन, 10 से अधिक फोर व्हीलर और 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

यात्रा की अनुमति तथा सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और उपायुक्त से भी सहयोग की अपील की गई है। डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी ने शहरवासियों को कार्यक्रम में भाग लेने और भिक्षाटन यात्रा को सफल बनाने का निमंत्रण दिया है।

25/10/2025

गढ़वा : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त दिनेश यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शहर स्थित दानरो नदी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों तथा आने-जाने वाले मार्गों की सफाई शीघ्र पूर्ण कराने और सभी घाटों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें।

उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी व्रती अथवा श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने जलाशयों व नदियों में गोताखोरों की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया, ताकि किसी भी संभावित अनहोनी से निपटा जा सके।

उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन छठ महापर्व के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है और लोगों से शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में पर्व मनाने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सदर एसडीपीओ नीरज कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि, सिटी मैनेजर तथा छठ महापर्व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

चैनपुर में नागरिक मंच के छठ कार्यालय का शुभारंभ, महिलाओं ने की उद्घाटन पूजाचैनपुर। आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नह...
25/10/2025

चैनपुर में नागरिक मंच के छठ कार्यालय का शुभारंभ, महिलाओं ने की उद्घाटन पूजा

चैनपुर। आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो चुकी है। इसी क्रम में नागरिक मंच की ओर से छठ महोत्सव की व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

कार्यालय का उद्घाटन छठव्रती महिलाओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं भगवान सूर्य की आरती कर किया। यह आयोजन चैनपुर क्रांति मोड़ के पास संपन्न हुआ।

ज्ञात हो कि नागरिक मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर और तालाब क्षेत्र की साफ-सफाई, रोशनी और सजावट की भव्य व्यवस्था की जाती है।
उद्घाटन अवसर पर नागरिक मंच के सभी पदाधिकारी, सदस्य, स्थानीय श्रद्धालु एवं छठव्रती महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

झारखंड की बेटी तृप्ति कुमारी लकड़ा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025 के फाइनल में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्वरांची एयरपोर्ट से म...
25/10/2025

झारखंड की बेटी तृप्ति कुमारी लकड़ा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025 के फाइनल में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व

रांची एयरपोर्ट से मुंबई रवाना हुईं झारखंड की गर्वित बेटी तृप्ति कुमारी लकड़ा, जो अब क्रायोलान प्रस्तुत एलीविटा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में राज्य का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। यह प्रतिस्पर्धा 26 से 30 अक्टूबर तक मुंबई में हो रही है, जबकि ग्रैंड फिनाले 30 अक्टूबर की रात 8 बजे आयोजित होगा।

पहली विवाहित आदिवासी महिला प्रतिभागी के रूप में तृप्ति ने इतिहास रच दिया है। आत्मविश्वास से भरपूर मुस्कान के साथ एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, “यह सफर सिर्फ मेरा नहीं, हर उस महिला का है जिसने कठिनाइयों के बावजूद सपने देखना नहीं छोड़ा।”

तृप्ति का कहना है कि झारखंड की मिट्टी ने उन्हें सहनशीलता, संघर्ष और शक्ति सिखाई है। अब वे इस शक्ति को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने निकली हैं। उनका यह कदम उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो घरेलू या सामाजिक प्रतिबंधों के बीच भी अपने सपनों को साकार करने का साहस रखती हैं।

उनकी यह यात्रा केवल सौंदर्य मंच तक सीमित नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास की जीवंत मिसाल है। विवाहित जीवन के बाद भी सपनों को उड़ान देने की उनकी पहल एक सामाजिक संदेश देती है— कि प्रतिबद्धता और साहस से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है।

राज्य के लोगों ने तृप्ति कुमारी लकड़ा को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं और आशा जताई है कि वे मुंबई में झारखंड का नाम रोशन करेंगी।

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट  के छठ महापर्व का महा अभियान आज से शुरूआज वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के छठ महापर्व का महा अभियान  बेलवा...
25/10/2025

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के छठ महापर्व का महा अभियान आज से शुरू

आज वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के छठ महापर्व का महा अभियान बेलवाटिका चौक स्थित कार्यालय से शुरू हुआ। यह अभियान अभी लगातार छठ महापर्व के प्रथम अर्घ्य तक जारी रहेगा ।

आज इस अभियान में विधायक प्रतिनिधि मनोहर लाली, पूर्व उपमेयर मंगल सिंह, मेयर प्रत्याशी मनोज सिंह, 24 नंबर वार्ड की वार्ड पार्षद जय श्री गुप्ता और ट्विंकल गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के विवेक वर्मा , शर्मिला वर्मा, खुश्बू शर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, लक्ष्य श्रेष्ठ, डॉक्टर अमितु सिंह, शुभम बिहारी,टीओपी 2 के थाना प्रभारी राकेश सिंह, सौभाग्य सृजन और बबलू चावला उपस्थित थे।

सभी ने मिलकर व्रतियों के बीच सूती साड़ी, नारियल, सेव, केला, नारंगी, महावर, कपूर, रूई बती, अगरबत्ती और घी का वितरण किया और व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया । छोटी छोटी कोशिश से बहुतों की आप मदद कर सकते हैं बस सहयोग की भावना होनी चाहिए।

Sharmila Shumee

Address

Palamau
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palamu Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share