
14/09/2025
*डॉ. स्वाति सिविल अस्पताल पालमपुर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति*
पालमपुर की बेटी डॉ. स्वाति , पुत्री श्री विरेंद्र कुमार एवं श्रीमती शशि बाला ,पौत्री स्व. मास्टर श्री भागी राम , निवासी गाँव नौरा ने हाल ही में सिविल अस्पताल पालमपुर में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
डॉ. स्वाति ने अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन से पूरी की , उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को अपने दादा- दादी और नाना-नानी को समर्पित किया है, जिनके आशीर्वाद और प्रेरणा को वे अपनी सफलता का आधार मानती हैं