05/11/2025
08,09 नवंबर को कंडी (दरोगनू पंचायत) में अंडर 21 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन !
पालमपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति ग्राम पंचायत कंडी द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय ( हिमाचल प्रदेश)अंडर 21 वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है !
जिसमें विजेता टीम को 9100 और उपविजेता को 7100 rs साथ में ट्रॉफी ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा!
सभी खिलाड़ियों को रहने और खाने की सुविधा दी जाएगी !
स्थान: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
कंडी दरोगनू पंचायत (पालमपुर)