Palampur Breakimg News

Palampur Breakimg News पालमपुर की हर ब्रेकिंग न्यूज़ यहाँ देखे
(1)

*डॉ. स्वाति सिविल अस्पताल पालमपुर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति*पालमपुर की  बेटी डॉ. स्वाति , पुत्री श्री विरेंद्र ...
14/09/2025

*डॉ. स्वाति सिविल अस्पताल पालमपुर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति*

पालमपुर की बेटी डॉ. स्वाति , पुत्री श्री विरेंद्र कुमार एवं श्रीमती शशि बाला ,पौत्री स्व. मास्टर श्री भागी राम , निवासी गाँव नौरा ने हाल ही में सिविल अस्पताल पालमपुर में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
डॉ. स्वाति ने अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन से पूरी की , उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को अपने दादा- दादी और नाना-नानी को समर्पित किया है, जिनके आशीर्वाद और प्रेरणा को वे अपनी सफलता का आधार मानती हैं



हिमाचल प्रदेश भाजपा के नवयुक्त प्रदेश प्रवक्ता विनय शर्मा जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं
10/09/2025

हिमाचल प्रदेश भाजपा के नवयुक्त प्रदेश प्रवक्ता विनय शर्मा जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं

हिमाचल आपदा प्रभावित  क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। #हिमाचल_आपदा    #हवाई_सर्वेक्षण  #...
09/09/2025

हिमाचल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

#हिमाचल_आपदा #हवाई_सर्वेक्षण #आपदा_प्रभावित_क्षेत्र #प्रधानमंत्री #हिमाचल_विपदा

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धर्मशाला पहुंचने पर अभिनंदन एवं स्वागत करते भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम सुलह वि...
09/09/2025

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धर्मशाला पहुंचने पर अभिनंदन एवं स्वागत करते भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार

पालमपुर की शान अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
09/09/2025

पालमपुर की शान अमर शहीद
कैप्टन विक्रम बत्रा जी की जयंती पर
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

रूबी भाई सकुशल पहुंचे पालमपुर , बोले कभी नहीं भूलूंगा वो मंजर
07/09/2025

रूबी भाई सकुशल पहुंचे पालमपुर ,
बोले कभी नहीं भूलूंगा वो मंजर

पालमपुर के साथ लगते सुलह विधानसभा क्षेत्र के युवक की कनाडा में रहस्यमई  परिस्थितियों में मौत जिससे पूरे क्षेत्र में शोक ...
07/09/2025

पालमपुर के साथ लगते सुलह विधानसभा क्षेत्र के युवक की कनाडा में रहस्यमई
परिस्थितियों में मौत जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है

कांगड़ा के टांडा अस्पताल से रेफर हुए मरीज को डीएमसी लुधियाना ले जा रही एक एंबुलेंस होशियारपुर और गगरेट के समीप मंघुवाल म...
06/09/2025

कांगड़ा के टांडा अस्पताल से रेफर हुए मरीज को डीएमसी लुधियाना ले जा रही एक एंबुलेंस होशियारपुर और गगरेट के समीप मंघुवाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यहां रोड टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक व्यक्ति नगरोटा बगवां के पठियार का बताया जा रहा है जबकि अन्य लोग जसूर के बताए जा रहे हैं। ‌सभी सगे संबंधी थे
इस एंबुलेंस पालमपुर की है लेकिन यह एंबुलेंस टांडा में थी और इसमें जसूर से संबंधित एक परिवार के सदस्य टांडा से लुधियाना जा रहे थे

अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर के सहयोग से संगम पैलेस ठाकुरद्वारा से जिला चम्बा के आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्...
05/09/2025

अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर के सहयोग से संगम पैलेस ठाकुरद्वारा से जिला चम्बा के आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी दी l
इस सामग्री में 600 राशन किटें , 200 गर्म कंबल, 100 फुल साइज टैंट तथा दो एम्बुलेंस में दवाइयां व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री भी शामिल हैं ।


03/09/2025

हिमाचल में 7 सितंबर तक स्कूल , कॉलेज रहेंगे बंद
भारी बारिश से हो रही तबाही के मद्देनजर लिया गया है फैसला

भारी बारिश की संभावना के चलते कल यानी 3 सितंबर को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान      #कांगड़ा
02/09/2025

भारी बारिश की संभावना के चलते कल यानी 3 सितंबर को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान #कांगड़ा

यह है हिमाचल के अनिल जो सुनहरे सपने लेकर चंडीगढ़ जाकर टेक्सी चला रहे  थे , उनका शव चंडीगढ़ एयर पोर्ट के पास झाड़ियों में...
02/09/2025

यह है हिमाचल के अनिल जो सुनहरे सपने लेकर चंडीगढ़ जाकर टेक्सी चला रहे थे , उनका शव चंडीगढ़ एयर पोर्ट के पास झाड़ियों में मिला है। मिली सूचना के अनुसार 6 दिन पहले उसे जो सवारियां मिलीं वो जैश ए मुहम्मद के आतंकवादी थे। उन्होंने बड़ी बेरहमी से अनिल का की कत्ल किया और लाश को ठिकाने लगाकर गाड़ी लेकर भाग गये।
5-6 दिन से अनिल के परिजन परेशान थे और उसे ढूँढ रहे थे। आज उसका शव एयर पोर्ट के पास मिला। अनिल के तीनों
हत्यारे पकड़े गए हैं। जो जैश ए मुहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए है


Address

Main Bazar
Palampur
176061

Telephone

+919459055555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palampur Breakimg News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Palampur Breakimg News:

Share