Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही

  • Home
  • India
  • Palampur
  • Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही

Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही News & media personality
मीडिया वही जो, गलत को बोले गलत!
, और सही को बोले ,सही!!

बोलना है तो सच बोल!
वरना मत बोल!!

विंग कमांडर नामांश स्याल के पिता जी का ये बयान और भी ज्यादा गर्व महसूस करा रहा है और आँखें भी नम हो गई सुनकर कि मैंने तो...
23/11/2025

विंग कमांडर नामांश स्याल के पिता जी का ये बयान और भी ज्यादा गर्व महसूस करा रहा है और आँखें भी नम हो गई सुनकर कि मैंने तो सिर्फ अपना बेटा खोया है देश का नुकसान ज्यादा हुआ है क्योंकि देश ने होनहार पायलट खोया है।
कितना बड़ा कलेजा चाहिए ये बात बोलने को।
सच गर्व है कि आप सभी देश की सेवा कर रहे हैं।
जय हिन्द

थार का खुमार
23/11/2025

थार का खुमार

फीचर (हिंदी)पालमपुर, नवम्बर 23, 2025कृषि अवसंरचना कोष के तहत योजनाओं की जिओ टैगिंग में प्रदेश अव्वलराज्य में कुल 862 वित...
23/11/2025

फीचर (हिंदी)
पालमपुर, नवम्बर 23, 2025
कृषि अवसंरचना कोष के तहत योजनाओं की जिओ टैगिंग में प्रदेश अव्वल
राज्य में कुल 862 वितरित परियोजनाओं में से 94.78% की जियो टैगिंग पूरी

प्रदेश ने महत्वाकांक्षी कृषि अवसंरचना कोष (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) योजना के कार्यान्वयन में न केवल उल्लेखनीय प्रगति की है, बल्कि पारदर्शिता और निगरानी के महत्वपूर्ण मानक जियो टैगिंग में पूरे देश में पहले स्थान पर है। आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य ने कुल 862 वितरित परियोजनाओं में से 94.78% की जियो टैगिंग पूरी करके यह सुनिश्चित किया है कि वित्तीय सहायता का उपयोग सही स्थान और सही उद्देश्य के लिए हो रहा है ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने कोष के तहत आबंटित धनराशि का सही उपयोग तथा इसके तहत स्वीकृत योजनाएं धरातल पर उतारने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। इसी का परिणाम है कि जियो टैगिंग में हिमाचल प्रदेश ने अन्य सभी राज्यों को पछाड़ दिया है।

कार्यान्वयन की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जियो टैगिंग एक महत्वपूर्ण मानक है, और हिमाचल प्रदेश इस मोर्चे पर पूरे देश में अव्वल है। जियो टैगिंग वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा निर्मित की जा रही अवसंरचना परियोजनाओं को भौगोलिक निर्देशांकों के साथ टैग किया जाता है, जिससे उनकी भौतिक प्रगति की निगरानी सुनिश्चित हो सके। प्रदेश में कुल 862 वितरित परियोजनाएं जियो टैगिंग के लिए निर्धारित की गईं। योजना के लिए 925 करोड़ रुपए का आवंटन योजना के तहत किया गया है ।

जिला-वार जियो टैगिंग की स्थिति इस प्रकार है:
जिला- कुल परियोजनाएं- जियो टैगिंग (%)
बिलासपुर-35-94.29
चंबा- 5- 100
हमीरपुर-20-95
कांगड़ा-70-97.14
किन्नौर-32-100
कुल्लू-150-94.67
मंडी-133-92.48
शिमला-287-95.47
सिरमौर-21-100
सोलन-40-100
ऊना-69-86.96
कुल योग-862-94.78

हिमाचल प्रदेश ने वितरित परियोजनाओं में से कुल 94.78 फीसदी जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया है। यह प्रभावशाली प्रतिशत राज्य की प्रशासनिक दक्षता और परियोजना निगरानी के प्रति उसकी गंभीरता को दर्शाता है, जिससे यह देश भर में कृषि अवसंरचना कोष (AIF) परियोजनाओं की निगरानी में एक मिसाल कायम कर रहा है।

जियो टैगिंग में हिमाचल प्रदेश के पश्चात असम 93.74 फीसदी, पश्चिम बंगाल 87.45 फीसदी, तामिलनाडू 86.54 फीसदी और कर्नाटक 83.51 फीसदी का स्थान आता है।

यह योजना हिमाचल प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को रूपांतरित करने की अपार क्षमता रखती है। उच्च प्रतिशत की जियो टैगिंग से पता चलता है कि धनराशि का उपयोग लक्षित और सही स्थानों पर हो रहा है, जिससे सुनिश्चित होता है कि कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, नर्सरी और प्रसंस्करण इकाइयाँ सीधे किसानों और कृषि उद्यमियों तक पहुँच रही हैं। यह योजना न केवल निवेश ला रही है, बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचार (जैसे प्रेसिजन फार्मिंग) और नए रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा दे रही है। कृषि में सुधार के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

योजना के तहत किसानों, कृषि-उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs), एफ.पी.ओ (farmer producer organisation)., जे.एल.जी (joint liability group) और स्टार्टअप्स सहित अन्य पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। वित्तीय सहायता के रूप में, टर्म लोन पर 3% का ब्याज अनुदान (अधिकतम 7 वर्ष तक) और क्रेडिट गारंटी (CGTMSE प्रीमियम की प्रतिपूर्ति) जैसे लाभ मिलते हैं ।

*पात्र हितधारक और गतिविधियाँ*
यह योजना किसानों से लेकर सरकारी निकायों द्वारा प्रायोजित पी.पी.पी. परियोजनाओं तक, हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल करती है ।
पात्र लाभार्थी: किसान, कृषि उद्यमी, स्वयं सहायता समूह (SHGs), किसान उत्पादक संगठन (FPO’s), प्राथमिक कृषि ऋण समितिया (PACS), और स्टार्टअप्स प्रमुख लाभार्थी हैं ।
पात्र गतिविधियाँ: इसमें प्राथमिक प्रसंस्करण (जैसे अनाज, फल, सब्जियां), अवसंरचना (जैसे कोल्ड स्टोरेज, गोदमा का निर्माण) आदि शामिल हैं। इसके अलावा, जैविक खाद इकाइयां आदि, प्रौद्योगिकी (जैसे पीएम कुसुम- कंपोनेंट से जुड़ी विभिन्न परियोजनाएं भी शामिल हैं।

किसान कैसे लें लाभ
योजना का लाभ किसान सीधे भारत सरकार के पोर्टल https://agriinfra.dac.gov.in/ पर लॉगिन कर ले सकते हैं। सभी कमर्शियल, निजी और पीएसयू बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कृषि अवसंरचना कोष के तहत 9% ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाते हैं और भारत सरकार 3 फीसदी का ब्याज अनुदान 2 करोड़ तक के ऋण में प्रदान करती है। प्रदेश के किसान बैंकों और कृषि विभाग के कार्यालयों से भी इस संबंध में पूछताछ कर सकते हैं।

टीम लीडर, कृषि अवसरंचा कोष (AIF) राजेंद्र शर्मा का कहना है कि कृषि अवसंरचना कोष के स्वीकृत योजनाओं का कुल 94.78% जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि वास्तविक लाभार्थियों को कोष के तहत लाभ सुनिश्चित हो और योजनाओं के लाभ धरातल पर भी नजर आए। इसलिए जिओ टैगिंग एक महत्वपूर्ण घटक है और प्रदेश ने इस संबंध में उल्लेखनीय कार्य किया है।
वहीं कृषि उपनिदेशक पालमपुर कुलदीप धीमान ने कहा है कि वर्तमान सरकार के गंभीर प्रयासों के चलते कृषि अवसंरचना कोष के तहत स्वीकृत योजनाओं की जिओ टैगिंग में हिमाचल पहले स्थान पर है। यह सुनिश्चित करता है कि कोष के तहत पात्र लाभार्थियों को वास्तव में कृषि अवसंरचना के लिए योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

> The role of infrastructure is crucial for agriculture development and for taking the production dynamics to the next level. It is only through the development of infrastructure, especially at the post harvest stage that the produce can be optimally utilized with opportunity for value addition and....

23 नवंबर 2025 पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर*  *शिक्षा का कांग्रेसीकरण करने के बजाय  रोजगारोन्मुखी करे...
23/11/2025

23 नवंबर 2025 पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर*

*शिक्षा का कांग्रेसीकरण करने के बजाय रोजगारोन्मुखी करे सरकार : जयराम ठाकुर*

*हिमाचल बोर्ड की पुस्तिका से शिक्षा मंत्री का संदेश गायब, आला नेताओं के संदेशों की भरमार*

*72 पेज की बुकलेट में 40 पेजों पर सिर्फ कांग्रेसी नेताओं की बधाइयां*

शिमला : शिमला से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सरकार की मंशा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को पतन की तरफ ले जाने और उसके कांग्रेसीकरण करने की है। अगर मुख्यमंत्री और सुख की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कर सकती है तो वह शिक्षा का रोजगारोन्मुखी बनाएं तो बेहतर होगा। शिक्षा का कांग्रेसीकरण हम नहीं करने देंगे। सत्ता में आने के बाद से 3 साल में ही लगभग 2000 शिक्षण संस्थानों पर ताला लगाने वाली सरकार के मुंह से शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की बात निकलनी चाहिए लेकिन जिम्मेदार लोग शिक्षा के कांग्रेसीकरण की बात करते हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड प्रदेश के छात्रों के शैक्षणिक योग्यता को परखने का माध्यम हैं, हिमाचल के नेताओं के अपनी ब्रांडिंग और आलाकमान की चाटुकारिता करने का नहीं। दुर्भाग्यवश यह पुस्तिका भी राजकीय प्रिंटिंग प्रेस के अलावा अन्यत्र जगह से प्रकाशित है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा एक पुस्तिका प्रकाशित करवाई गई। उस पुस्तिका को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में लिखे जाने का दावा किया गया है। इस पुस्तक को देखकर लगता है कि साहित्यिक नैतिकता को ताक पर रख दिया है। महान विचारकों के कथन को क्रेडिट तक नहीं दिया है। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी का नाम पूरी पुस्तक में नहीं है। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार पटेल का जिक्र भी नहीं है। जिनके बिना आधुनिक भारत का जिक्र भी बेमानी है। पुस्तिका या उसके चैप्टर के लेखक का नाम तक नहीं लिखा गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि 72 पेज की उस पुस्तिका में 40 पेज कांग्रेस के नेताओं की शुभकामना संदेश से भरे हुए हैं। उससे भी हैरानी की बात यह है कि इस पूरी पुस्तिका में प्रदेश के शिक्षा मंत्री का संदेश कहीं नजर नहीं आ रहा है। इस पुस्तिका में शिक्षा विभाग के सचिव, निदेशक आदि के भी बधाई संदेश को स्थान नहीं मिल पाया है लेकिन कांग्रेस के महासचिव, कांग्रेस आला कमान के खासम खास नेताओं के बधाई संदेश प्रमुखता से प्रकाशित हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हिमाचल प्रदेश के पैसे से सरकार में बैठे कुछ लोग अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की जुगत लगा रहे हैं? गनीमत यह है कि पुस्तिका में कांग्रेस ने चुनाव चिन्ह नहीं डाला।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के संसाधन जो की शिक्षा के बेहतरी के लिए खर्च होने चाहिए थे वह कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के प्रशंसा में खर्च हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों को परीक्षा पुस्तिका के मूल्यांकन का पैसा भी 2 साल से नहीं मिला है, एग्जाम ड्यूटी का भत्ता भी 2 साल से ज्यादा समय से लंबित है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के संसाधन प्रदेश के शिक्षकों और छात्रों के बेहतरी के लिए खर्च होने चाहिए न कि कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी और सरकार और पार्टी नेताओं का करीबी साबित करने के लिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के कांग्रेसीकरण का जमकर विरोध करती है और आगे भी करेगी। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से हम ऐसी आशा करते हैं कि वह नैतिकता का ध्यान रखें और शिक्षा व्यवस्था को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से अलग रखें। शिक्षा व्यवस्था के लिए अगर सरकार कुछ करना चाहती है तो वह केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को अक्षरशः और प्रभावी तरीके से लागू करे। जिससे शिक्षा और ज्यादा रोजगारोन्मुख हो सके। अगर सरकार की मंशा ठीक है तो कौशल विकास के जिन कार्यक्रमों को सरकार ने दो साल से ठप रखा है उन कार्यक्रमों को पुनः शुरू करें और प्रभावी तौर पर उसका क्रियान्वयन करे। जिससे प्रदेश में कौशल विकास के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा युवा सीखें और देश और प्रदेश हित काम कर सकें

पार्किंग , कैफे , पर्यटक स्वागत एवं सुविधा कक्ष  बनना चाहिए लेकिन शहर की सुन्दरता व किसी की जीविका उजाड़ कर नहीं :- प्रव...
23/11/2025

पार्किंग , कैफे , पर्यटक स्वागत एवं सुविधा कक्ष बनना चाहिए लेकिन शहर की सुन्दरता व किसी की जीविका उजाड़ कर नहीं :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

..... आज पालमपुर नगर निगम बार्ड नम्बर 03 के निवासी श्री अनिल महाजन जो कि पेशे में दुकानदार हैं ओर बिलकुल अन्धे है। छड़ी का सहारा लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से उनके आवास पर मिले । अनिल महाजन ने पूर्व विधायक को अवगत करवाया कि नगर निगम पालमपुर पुराने वस अड्डे जहां वर्तमान में टैक्सी स्टेण्ड है। वहाँ पार्किंग , कैफे , पर्यटक स्वागत एवं सुविधा केंद्र इत्यादि बनाने जा रही है। इससे दुकानें ढक जाएगी ओर दुकानदारों का सारा कारोबार बर्बाद हो जाएगा । अनिल महाजन ने बताया कि वह विधायक श्री आशीष बुटेल जी से भी मिले लेकिन तसल्लीवक्श जवाब नहीं मिला । पूर्व विधायक ने अनिल महाजन जी की विस्तार पूर्वक बात सुनी । उस एवज़ में पूर्व विधायक ने उप मण्डल अधिकारी (ना) पालमपुर व नगर निगम आयुक्त से कहा है भले ही टैक्सी आप्रेटर सरकार के भय , कोफ व डर के आगे कुछ नहीं बोल पा रहे हैं मगर जिस निर्भीकता के साथ अनिल महाजन ने अपनी व्यथा वेदना व पीड़ा को रखा है। उसे नजर अन्दाज न किया जाए । पूर्व विधायक ने नगर निगम को अवगत करवाते हुए कहा बतौर विधायक उन्होंने पर्यटक स्वागत एवं सुविधा कक्ष की आधारशिला आई पी एच रैस्ट हाउस के समीप रखी थी । बाकायदा उस वक्त नगर परिषद को पैसा भी भिजवा दिया था । वर्तमान में उस स्थल की क्या दुर्गति बनी हुई है ओर वहां कोन काबिज हो गये जरा गम्भीरता के साथ नजर दोडाएं । इसी तरह पुराने बस अड्डे के ही नजदीक राधा कृष्ण मन्दिर के पीछे पार्किंग का शिलान्यास किया था । अव इस पार्किंग का निर्माण कार्य चला हुआ है परन्तु उस वक्त इसी प्रस्तावित पार्किंग को राजनैतिक रुप दिया गया था । कुल मिलाकर पूर्व विधायक ने एस डी एम व कमीशनर नगर निगम से कहा है कि वह विकास के कतई विरोधी नहीं है। लेकिन शहर का रुप स्वरुप अर्थात सौन्दर्य , गांधी ग्राउंड की अहमियत , इस परिधि में आने वाले दुकानदारों व टैक्सी आप्रेटरों की जीविका के पुनर्वास के अतिरिक्त निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले शहर के प्रमुख व्यवसायी बन्धुओं एवं संयुक्त व्यापार मण्डल को जरुर विशवास में लिया जाए ।
कैप्सन :-नगर निगम द्वारा कार्य शुरू करने से पहले दुकानों के रुप स्वरुप एवं पुनर्वास को लेकर पूर्व विधायक से हस्तक्षेप की मांग करते हुए अनिल महाजन ।

22/11/2025

गले में स्टेथोस्कोप आतंक का यह कैसा नया स्कोप

भौडा स्कूल में संजय चौहान ने बताया 5वीं और 8वीं के छात्रों नो-डिटेंशन का फायदा दिया सुक्खु सरकार ने* *==================...
22/11/2025

भौडा स्कूल में संजय चौहान ने बताया 5वीं और 8वीं के छात्रों नो-डिटेंशन का फायदा दिया सुक्खु सरकार ने*
*====================*
*सुक्खु सरकार की हार्ट अटैक मरीज़ों को देन पचास हजार का इंजेकशन किया मुफ़्त:संजय चौहान*
*====================*
*बच्चों को नशाखोरी के खिलाफ़ लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया संजय चौहान ने*
*====================*
प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भौडा में कहा कि जितनी उन्नति शिक्षा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के समय में हुई है पहले कभी नहीं हुई है! जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आसीन हुई है शैक्षिक स्तर में उल्लेखनीय प्रगति हुई है! उन्होंने बताया कि आठवीं तक प्रत्येक छात्र पास हो सके उसके लिए 5वीं और 8वीं कक्षा
के छात्रों को नो-डिटेंशन स्कीम का फायदा दिया जाएगा जिसके तहत
जो बच्चे सभी विषयों में फेल हो जाते हैं उन्हें रिटेक का अवसर दिया जाएगा यानी वो छात्र दोबारा से परीक्षा दे पाएंगे! चौहान ने बताया कि 2022 तक हिमाचल में शिक्षा का यह हाल था कि 10वीं का छात्र 5वीं की पुस्तकें पढ़ने में असमर्थ था! लेकिन आज शिक्षा में इतना सुधार किया गया है कि पिछले साल सुलह विधानसभा में ही लगभग दो सौ मेधावी छात्रों और मेधावी अध्यापकों को लैपटॉप वितरित किए गए हैं! हाल ही में सुक्खु सरकार ने अनाथ बच्चों को मुफ़्त शिक्षा के साथ-साथ देश के भ्रमण का भी अवसर उपलब्ध करवाया है!
चौहान ने ध्यानपूर्वक प्रधानाचार्य संजीव जमवाल द्वारा प्रस्तुत स्कूल रिपोर्ट सुनी तथा प्रबंधन कमेटी की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया! उन्होंने आगे कहा कि सभी शिक्षकों से अनुरोध है कि वो राजनीती में न पड़ें और केवल अपना ध्यान बच्चों के भविष्य पर ही केंद्रित करें! इस मंच से उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वो नशा खोरी से दूर रहें और कोई बच्चा या व्यक्ति चिट्ठे के सेवन या व्यापार में लिप्त पाया जाता है उसके बारे में प्रधानाचार्या से वार्ता करें ताकि उस पर रोक लगाई जा सके!

पालमपुर से
ब्यूरो चीफ
संसार शर्मा की रिपोर्ट

भारत गठबंधन तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं की सयुंक्त बैठक 24-25 नवंबर को रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र)में माननीय अन्ना हजारे के...
22/11/2025

भारत गठबंधन तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं की सयुंक्त बैठक 24-25 नवंबर को रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र)में माननीय अन्ना हजारे के मार्ग दर्शन में होगी। भारत गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक तथा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया इस बैठक में भारत गठबंधन से जुड़ी पार्टियों के प्रमुख तथा देश भर में कार्यरत्त स्वदेशी गो‌ संरक्षण संगठन, एग्रीकल्चर कोआपरेटिव सोसायटियों के संचालक, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ अनेक शिक्षाविद, आयुर्वेद विशेषज्ञ आदि वर्तमान व्यवस्था में पूर्ण परिवर्तन के लिए विचार मंथन करेंगे। बलदेव राज सूद ने बताया कि इस बैठक में जन आंदोलन के राष्ट्रीय प्रमुख अभिषेक जी कानपुर,डाः कमल टावरी IAS,डा: सुभाष नालंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय कृषक समाज, अन्तरंग आनन्द योगी गुरुकुल संचालक,जे सी उप्रेती उत्तराखण्ड, आचार्य विजय कार्याकर, श्री मती अलका ईरानी,राजा राम यादव हरियाणा, डा: प्रशांत चतुर्वेदी आयुर्वेदाचार्य आदि महानुभाव भारत में आदर्श नैतिक राजनीतिक भविष्य, भ्रष्टाचार मुक्त, न्यायपूर्ण पारदर्शी एवं सहकारिता युक्त, धर्मसत्ता एवं समाज सत्ता अधीन जनहित राजसत्ता व्यवस्था स्थापित करने के लिए विचार मंथन करेंगे।

 🌹🌹💐💐💐🌹🙏🙏आज सुबह के माँ वैष्णो देवी जी के लाइव दर्शन💐🌹🙏 सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु माँ ...
22/11/2025


🌹🌹💐💐💐🌹🙏🙏
आज सुबह के माँ वैष्णो देवी जी के लाइव दर्शन💐🌹🙏
सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु माँ कश्चित् दुःख भाग भवेत:💐🌹🙏
जय माता दी 💐🌹🙏
जय माता दी💐🌹🙏
जय माता दी💐🌹🙏

everyone

22/11/2025

ट्राई सिटी टाइम्स एक्सक्लूसिव: पालमपुर की 'स्वच्छ' तस्वीर का सच, स्लेज से सनी सीढ़ियाँ

बी.के. सूद, मुख्य संपादक

पालमपुर। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता का अवार्ड हासिल करने वाला नगर निगम पालमपुर आज अपनी ही जिम्मेदारियों से मुंह चुरा रहा है। ड्रोन से खींची गई चमचमाती तस्वीरें और फाइलों में सजे प्रमाण-पत्र शायद नागरिकों की पीड़ा को छिपा नहीं सकते।

प्रेस भवन के नीचे मीट मार्केट को जाने वाली सीढ़ियों के पास गंदे पानी और स्लेज का अम्बार लगा है। गर्ल्स स्कूल के सामने फास्ट फूड की दुकानों का गंदा पानी यहीं खुले में डिस्पोज किया जा रहा है। इसी गंदगी के कारण हाल में एक व्यक्ति फिसल गया। सौभाग्य से उसकी टांग नहीं टूटी, परंतु अगर उसका सिर फूट जाता तो कौन जिम्मेदार होता? फिसलने से किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके लिए कौन जिम्मेवार?

गौरतलब है कि ट्राई सिटी टाइम्स में यह मुद्दा पहले भी उठाया जा चुका है। नगर निगम ने आश्वासन दिया था कि इसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं।

सवाल यह है कि दुकानों के सामने गंदा पानी फेंकना कहाँ का न्याय और कहाँ की व्यवस्था है? नागरिकों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर नगर निगम की गंभीरता संदेह के घेरे में है। जनता को मिले आश्वासनों का क्या हुआ? नगर निगम को जनता को जवाब देना चाहिए।

यह किसके एरिया में आता है? किस अधिकारी की जिम्मेदारी है? काम पूरा करने की समयसीमा क्या है? जनता अब ठोस जवाब और ठोस कार्रवाई की माँग करती है।

*"आज के समय की आवश्यकता है एआई "**"जीजीडीएसडी कॉलेज के आईआईसी सेल द्वारा " एआई" पर कार्यशाला"*गोस्वामी गणेश दत्त सनातन ध...
21/11/2025

*"आज के समय की आवश्यकता है एआई "*
*"जीजीडीएसडी कॉलेज के आईआईसी सेल द्वारा " एआई" पर कार्यशाला"*

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.)द्वारा जी.एन.आई.ओ.टी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (जी.आई.एम.एस.) के सहयोग से “ एआई के लाभ-हानि एवं आत्मविश्वास का विकास” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता (रिसोर्स पर्सन) श्री बृजेश भाटिया, लीड स्ट्रैटजी – कॉर्पोरेट लर्निंग एंड आउटरीच कैटेलिस्ट रहे। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे-नुकसान, करियर में इसके प्रभाव और आत्मविश्वास बढ़ाने के व्यावहारिक तरीकों पर कार्यशाला में विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने जमाने की मांग को भी ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों से इन नवीन तकनीकों से अपडेट रहने की बात कही। कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नों को शीघ्र हल करने के उपयोगी नियमों से भी अवगत कराया गया तथा ग्रुप एक्टिविटीज़ के माध्यम से आत्मविश्वास बढ़ाने वाले अभ्यास भी करवाए गए।
उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं को स्किल निपुण होने के लिए प्रेरित किया और पठन-पाठन के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को भी प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री भाटिया ने बताया कि तकनीक का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से करते हुए हमें स्वयं की बुद्धिमत्ता को भी विकसित करना चाहिए।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को भविष्य के अनुरूप कौशल संपन्न बनाना है और ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए निरंतर जारी रहेंगे।
संस्थान नवाचार परिषद (IIC)की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी और सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार ने रिसोर्स पर्सन श्री भाटिया का स्वागत व सम्मान किया। सहायक प्राध्यापक श्री अश्वनी कुमार ने अतिथि वक्ता की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और जीवन-परिचय प्रस्तुत किया। सहायक प्राध्यापक यशविंदर सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. मानेश्वर ठाकुर, डॉ. ज्योति, नेहा डोगरा और आईटी हेड संदीप गोपाल उपस्थित रहे।

Address

Aima, Palampur
Palampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही:

Share