Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही

  • Home
  • India
  • Palampur
  • Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही

Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही News & media personality
मीडिया वही जो, गलत को बोले गलत!
, और सही को बोले ,सही!!

बोलना है तो सच बोल!
वरना मत बोल!!

📢 प्रेस विज्ञप्तिदिनांक: 11 अगस्त 2025स्थान: ए.आई.एम. हॉल, पटना, बिहारबिहार में दलित-पसमांदा समाज की ऐतिहासिक एकजुटता – ...
11/08/2025

📢 प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 11 अगस्त 2025
स्थान: ए.आई.एम. हॉल, पटना, बिहार

बिहार में दलित-पसमांदा समाज की ऐतिहासिक एकजुटता – ‘दलित एकता मोर्चा’ का गठन

पटना के ए.आई.एम. हॉल में आज बिहार के सभी दलित-पसमांदा समाज के संगठनों ने मिलकर "दलित एकता मोर्चा" का गठन किया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में बिहार के साथ-साथ महाराष्ट्र से आए जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता इरफान जामियावाला विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में लगभग 10 आईएएस और आईपीएस अधिकारी एवं मुस्लिम समाज के प्रमुख नेता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से ए.डी.एम. इज़हार साहब, शब्बीर आलम, नौशाद अंसारी, डॉ. रहमान अली रज़ा अंसारी, मौलाना तौफीक, कलीमुद्दीन अंसारी, फहीम अंसारी सहित बिहार भर के 300 तंजीमों के अध्यक्ष उपस्थित थे।

बैठक में बिहार 2025 विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दलित-पसमांदा समाज की भूमिका, अधिकारों और प्रतिनिधित्व को लेकर गहन चर्चा हुई। वक्ताओं ने एकजुट होकर संघर्ष करने और समाज की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर इरफान जामियावाला ने कहा कि “दलित और पसमांदा समाज की एकजुटता ही भविष्य की राजनीति में असली बदलाव ला सकती है। हमें अपने मुद्दों को संगठित तरीके से सरकार और जनता के सामने रखना होगा।”

कार्यक्रम के अंत में दलित एकता मोर्चा के लिए एक कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया गया और आने वाले महीनों में बिहार के सभी जिलों में जन-जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई।

अगर आप चाहें तो मैं इसे आपके नाम और पद के साथ All India Pasmanda Muslim Ittehad Mahaz के लेटरहेड पर फ़ॉर्मेट करके भी दे सकता हूँ, ताकि यह सीधे मीडिया में जारी हो सके।
आपका अपना
इरफान जामियावाला

Tricity times morning news bulletin 11 August 2025ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचारआज 11 अगस्त, 2025 सोमवार भाद्रपद म...
11/08/2025

Tricity times morning news bulletin 11 August 2025

ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अगस्त, 2025 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) शालानाला फोरलेन पर भूस्खलन: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे फिर बंद, वाहन चालक परेशान

2) रक्षाबंधन पर महिलाओं का कटा जीरो टिकट, एचआरटीसी की फ्री बस यात्रा का लाभ उठाने को दिखा क्रेज

3) याचिकाकर्ता मीर को 110 बीघा जमीन लौटाएगी अब हिमाचल प्रदेश सरकार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लगेगी मुहर... नेरचौक मेडिकल कालेज में गलती से चली गई है भूमि

4) ठाकुर सिंह भरमौरी लड़ेंगे भटियात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव ! बेटे को लड़वाएंगे भरमौर से चुनाव

5) हिमाचल प्रदेश अब में बंद होगा स्कूली बच्चों का मोबाइल फोन इस्तेमाल... मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को दिए इस बाबत निर्देश

6) हिमाचल प्रदेश भाजपा मना रही पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा

Tricity times news

*1* देश को 3 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात! प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

*2* मोदी बोले- ऑपेरशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटने पर आया, इसके पीछे टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया की ताकत;

*3* बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।

*4* राजनाथ बोले- आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था, हमने उन्हें कर्म देखकर मारा; हमारा संकल्प है जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं

*5* 'सबके बॉस हम हैं', टैरिफ वार के बीच राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में ट्रंप को दिया करारा जवाब,राजनाथ सिंह ने इशारों ही इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को दुनिया का बॉस समझते हैं। कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा

*6* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। 'सबके बॉस तो हम हैं', भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया उन्हें न खरीदे। यह कोशिश की जा रही है।

*7* 'वोट चोरी' की शिकायत के लिए वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर... चुनाव आयोग से 2-2 हाथ करने के मूड में राहुल गांधी

*8* राहुल गांधी के चुनावी धांधली के दावों के बाद कांग्रेस ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया, यहां लोग चुनाव आयोग से 'वोट चोरी' के खिलाफ जवाबदेही की मांग करने और विपक्ष के नेता की डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कोई भी पोर्टल लिंक पर क्लिक करके 'वोट चोरी का सबूत, चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग और वोट चोरी की रिपोर्ट' डाउनलोड कर सकता है।

*9* भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के हफरुदा जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। मौके से रॉकेट लॉन्चर, एके-47 गोलियां और अन्य हथियारों के साथ खाद्य सामग्री बरामद हुई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

*10* उपराष्ट्रपति चुनाव: साझा उम्मीदवार उतारने के लिए विपक्ष ने कसी कमर; साथी दलों से संपर्क करने में जुटे खरगे

*11* आर्मी चीफ बोले-ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने फ्रीहैंड दिया था, हम चेस खेल रहे थे, न हमें, न दुश्मन को पता था अगला कदम क्या होगा

*12* अब बिहार डिप्टी सीएम के भी दो वोटर-कार्ड सामने आए, तेजस्वी बोले- या तो चुनाव आयोग ने किया फर्जीवाड़ा या विजय सिन्हा फर्जी हैं

*13* देश के टॉप-10 महंगे शहरों में लखनऊ शामिल, यूपी का तीसरा सबसे महंगा शहर बना, प्रदेश में नोएडा और देश में मुंबई नंबर-1

*14* देवास जिले के भाजपा विधायक के भतीजे का टोल प्लाजा पर हंगामा, टैक्स मांगने पर बोला- विधायक के नाम पर निकलेंगी गाड़ियां; हॉकी स्टिक लेकर धमकाया

*15* सिनेमाघरों में इन दिनों की जॉनर की फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस कड़ी में 'उदयपुर फाइल्स' और 'अंदाज 2' से लेकर 'महावतार नरसिम्हा', 'धड़क 2' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। शनिवार का दिन ज्यादातार फिल्मों के लिए औसत रहा, लेकिन 'महावतार नरसिम्हा' ने बाजी मारते हुए सभी को कमाई के मामले में धूल चटा दी।

पालमपुर 8 अगस्त, 2025- पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि पालमपुर नगर निगम ने भारत के प्रथम परम वीर चक विजेता शहीद मेजर सोम नाथ जी की मूर्ति का सौन्दर्यकरण पूरा करवा लिया है। निगम ने इस पर आठ लाख रू० खर्च किये है और 15 अगस्त को निगम कार्यालय के पास इस ऐतिहासिक शहीद की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए निगम के महापौर श्री गोपल नाग और उनके सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि पालमपुर के निकट डाढ़ गांव के निवासी शहीद मेजर सोमनाथ ने आजादी के एकदम बाद पाकिस्तान के आक्रमणकारियों द्वारा श्रीनगर के हवाई अड्डे को बचाने का ऐतिहासिक काम किया था। आजादी के तुख्त बाद 1947 में पाकिस्तान की सेना ने काश्मीर पर आक्रमण किया। पाकिस्तान की सेना श्रीनगर के हवाई अडडे पर पहुंच गई। भारतीय सेना की टुकड़ी शहीद मेजर सोमनाथ जी के नेतृत्व में हवाई अडडे को बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। पाकिस्तान के सैनिक अधिक थे, मेजर सोमनाथ थोड़े से सैनिकों के साथ अन्तिम समय तक डाटे रहे, उनका आखिरी सन्देश था "स्थिति बहुत नाजुक है हम थोड़े सैनिक रह गये है परन्तु हम अन्तिम सांस तक लड़ते रहेगे।" थोडी देर के बाद पाकिस्तान की गोली से शहीद मेजर सोमनाथ शहीद हो गये परन्तु इससे कुछ पल पहले ही भारत की सेना श्रीनगर पहुंच गई और पाकिस्तान की सेना को खदेड़ दिया। यदि शहीद मेजर सोमनाथ अन्तिम समय तक लड़ते न रहते तो श्रीनगर हवाई अडडे पर पाकिस्तान का कब्जा हो जाता। उस स्थिति में काश्मीर का इतिहास क्या होता यह सोच कर ही दिल घबरा जाता है।

शान्ता कुमार ने कहा कि मेजर सोमनाथ ने अपना बलिदान देकर काश्मीर को बचाने के लिए जो ऐतिहासिक काम किया है वह इतिहास में सोने के अक्षरों में लिखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक बात का दुख होता है कि इतना बड़ा और ऐतिहासिक बलिदान करने वाले मेजर सोमनाथ का अच्छा स्मारक और मूर्ति लगाने में 75 साल का बिलम्ब हो गया। शहीद के गांव डाढ़ में पूर्व विधायक श्री प्रवीण शर्मा के प्रयत्न से और सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी द्वारा दिये गये 50 लाख रू० से एक भव्य स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए सुश्री इन्दु गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री प्रवीण शर्मा और डाढ़ के लोगों को बहुत बहुत बधाई दी है।

10/08/2025


कांग्रेस को झटका! पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा का इस्तीफा, कांग्रेस विदेश विभाग का अध्यक्ष पद छोड़ा

बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों के अपहरण का मामला – SSP संजीव गांधी की सूझबूझ और तत्परता से 24 घंटे में सुलझा, हिमाचलभर मे...
10/08/2025

बिशप कॉटन स्कूल के तीन बच्चों के अपहरण का मामला – SSP संजीव गांधी की सूझबूझ और तत्परता से 24 घंटे में सुलझा, हिमाचलभर में हो रही तारीफ

शिमला ट्राई सिटी टाइम्स:-
बिशप कॉटन स्कूल के तीन छात्रों के अपहरण का मामला किसी भी पुलिस टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता था। लेकिन SP शिमला संजीव गांधी ने यह चुनौती न केवल स्वीकार की, बल्कि अपनी तेज़ कार्रवाई, सूझबूझ, और अदम्य कर्तव्यनिष्ठा से महज़ 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज मामले को सुलझा डाला।

घटना ने पूरे शहर को हिला दिया था। तीन मासूमों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और स्थानीय निवासी गहरी चिंता में थे। सूचना मिलते ही SP संजीव गांधी ने खुद कमान संभाली और पूरे पुलिस तंत्र को अलर्ट मोड पर डाल दिया। आधुनिक तकनीक, नेटवर्किंग और जमीनी स्तर पर पुलिस टीमों की तैनाती के जरिए हर सुराग को खंगाला गया।

लगातार ऑपरेशन चलाने के बाद आखिरकार बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और अपहरण के पीछे का षड्यंत्र भी उजागर हो गया।

इस सफलता ने न केवल बच्चों के परिवारों को राहत की सांस दी, बल्कि पूरे शिमला और हिमाचल में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया।
स्थानीय लोगों का कहना है— "SSP संजीव गांधी सिर्फ चिट्टा माफियाओं के लिए काल नहीं, बल्कि जनता के लिए ढाल भी हैं।"

सोशल मीडिया पर भी SP संजीव गांधी और उनकी टीम की जमकर तारीफ हो रही है। लोग उन्हें ‘जनता का प्रहरी’ और ‘हिमाचल पुलिस का शेर’ कहकर संबोधित कर रहे हैं।

ट्राई सिटी टाइम्स की ओर से SP संजीव गांधी और उनकी पूरी टीम को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक साधुवाद ❤️🙏🏻

पठानकोट–जोगिंदर नगर रेलमार्ग के ब्रॉडगेज रूपांतरण के लिए होगा सर्वे, सांसद इंदु गोस्वामी की पहल पर केंद्रीय मंत्री का जव...
10/08/2025

पठानकोट–जोगिंदर नगर रेलमार्ग के ब्रॉडगेज रूपांतरण के लिए होगा सर्वे, सांसद इंदु गोस्वामी की पहल पर केंद्रीय मंत्री का जवाब

नई दिल्ली/शिमला — हिमाचल प्रदेश की परिवहन कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण कदम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। पठानकोट–जोगिंदर नगर रेलमार्ग को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए केंद्र सरकार सर्वे कराएगी। यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी।

यह जवाब सांसद इंदु बाला गोस्वामी के सवाल पर आया, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को न केवल ब्रॉडगेज में बदलने बल्कि मंडी तक विस्तार देने का मुद्दा सदन में उठाया था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार होने के बाद राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही नीति आयोग और वित्त मंत्रालय से आवश्यक मंजूरी ली जाएगी।

रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी रेलवे परियोजना को मंजूरी देने में कई पहलुओं पर विचार होता है — आर्थिक व्यवहार्यता, यातायात की संभावनाएं, राज्य सरकार और सांसदों की मांग, रेलवे परिचालन की ज़रूरतें और सामाजिक-आर्थिक महत्व। धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ना भी इसमें अहम मानदंड है।

गौरतलब है कि पठानकोट–जोगिंदर नगर रेलमार्ग का ब्रॉडगेज रूपांतरण लंबे समय से लोगों की मांग रही है। यदि यह परियोजना पूरी होती है तो न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि पर्यटन, व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा फायदा होगा।

सांसद इंदु गोस्वामी लंबे समय से हिमाचल के विकास संबंधी मुद्दों को संसद में मुखरता से रखती रही हैं। इस बार भी उन्होंने जनता की आवाज़ को ऊँचे मंच तक पहुंचाया, जिससे यह महत्वपूर्ण सर्वे शुरू करने का रास्ता साफ हुआ है।

*ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2025 को होनेवाला प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा**पेंशन, बोनस, व...
10/08/2025

*ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन क़े द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2025 को होनेवाला प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा*

*पेंशन, बोनस, वेतन आयोग, ड्यूटी रोस्टर मांगने कि चीज नहीं --------------------- रत्नेश वर्मा*

*पूर्व मध्य रेल जोन का एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ( निबंधन संख्या -4065 ) क़े द्वारा पुरानी - पेंशन, बोनस के रेट में सुधार, आठवां वेतन आयोग गठन एवं कुछ अन्य मुद्दों क़े साथ दिनांक :-13/08/2025 को पुरे पूर्व मध्य रेलवे जोन में ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। यूनियन के केंद्रीय (जोनल) संयुक्त महासचिव श्री रत्नेश वर्मा ने बताया कि इस बार का ध्यानाकर्षण विरोध - प्रदर्शन अनोखा और ऐतिहासिक होगा। जिस प्रकार 13 अगस्त 1947 को भारत छोड़ो आंदोलन के अंतिम चरण कि अवस्था में देश को आज़ादी मिल गयी थी, ठीक उसी प्रकार सातवे वेतन आयोग के आधार पर बोनस का भुगतान, पुरानी पेंशन योजना, आठवें बेतन आयोग का गठन, निजीकरण / निगमीकरण का विरोध आदि रेलवे कर्मचारी हितों के सभी मुद्दों के समर्थन में जन जागरूकता के द्वारा हासील किया जायेगा।कर्मियों का पेंशन, बोनस,वेतन बढ़ोत्तरी, ड्यूटी रोस्टर आदि मांगने कि चीज नहीं है। यह एक अधिकार है जिसे सरकार को स्वम लागु करना चाहिए। श्री रत्नेश वर्मा ने कहा कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लांइज यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 13 अगस्त को ध्यानाकर्षण - दिवस का आह्वान किया गया है, जिसके समर्थन में ECREU द्वारा पुरे रेल जोन में विभिन्न कार्यक्रम किया जाएगा । रेलवे कर्मचारियों पर जबरदस्ती निजीकरण / निगमीकरण थोपा जा रहा है। 55/30 क़े सर्विस रिव्यू की पॉलिसी बनाई गयी है।सरकार क़े द्वारा पहले NPS और अब UPS ला दिया गया है। O. P. S. कि चर्चा तक नहीं हो रही है। पुरे देश में एक ही पेंशन ब्यवस्था OPS होनी चाहिए। आज देश क़े मजदूरों कि स्थिति बहुत हीं दयनीय है। कई प्राइवेट ठेका मजदूरों क़ो न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल पा रहा है।29 श्रम संहिताओं क़ो हटाकर केवल 04 चार लेबर कोड बील लाकर केंद्र सरकार मजदूरों क़े हितों पर कुठाराघात कऱ रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों क़े हित में नई श्रम नीति क़ो वापस लेने क़ी मांग क़ी। जन जागरूकता के दौरान सरकार क़ी मजदूर विरोधी नीतियों कि जानकारी दी गयी। श्री वर्मा ने कहा क़ी हमें एकमात्र पुरानी पेंशन प्रणाली यानि O. P. S. से कम कुछ भी मंजूर नहीं हैं। रेलवे मे कर्मचारियों कि भारी कमी हैं। रेलकर्मी पर अत्यधिक कार्य का बोझ हैं, जिसक़े चलते हीं कर्मिगण लगातार रन -ओवर भी हो रहे हैं। हाल ही में 29 जुलाई 2025 को NER वाराणसी मंडल के पिपरिडीह स्टेशन पर कार्य के दौरान सिग्नल सहायक अखिलेश कुमार ट्रेन नम्बर 14005 लीच्छवि एक्सप्रेस से रणओवर हो गए। इस तरह कि दुर्घटना - मौत लगातार हो रही है।रेल - लाइन पर कार्य करनेवाले सभी रेलकर्मी को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए तथा एक करोड़ क़े जीवन बीमा का प्रावधान हो।पॉइंट्स मैन, गेटमैंन 12 घंटे, सिग्नल आर्टिज़न स्टॉफ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी रोस्टर हीं नहीं हैं। जहां नई रेलवे लाइन बनी है, गेज परिवर्तन, विद्युतिकरण हुआ है वहां नए संशोधित BOS क़े अनुसार रेलकर्मियों कि भर्ती होनी चाहिए।*

*ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (ECREU) के द्वारा रेलकर्मियों से जुड़े निम्न अहम मुद्दे पर 13 अगस्त 2025 को ध्यानाकर्षण / प्रदर्शन /सभा किया जाना है।*

*मुद्दे :-*

1) पूंजीवाद परस्त चारों लेबर कानून को निरस्त किया जाय ।
2) NPS/UPS को समाप्त कर OPS लागू किया जाए ।
3) रेलवे में प्रतिवर्ष 2% इंप्लाई के पोस्ट को सरेंडर करने के आदेश पर अविलंब रोक लगाया जाय ।
4) रेलवे में सभी रिक्तियों को रिक्रूटमेंट के द्वारा अविलंब भरा जाय ।
5) रेलवे में कई विभागों के कार्यों को आउटसोर्स द्वारा कराना बंद किया जाय इसकी जगह नई रिक्रूटमेंट कर बहाली किया जाय ।
6) समान काम समान वेतन के तहत रेलवे में कार्यरत ठेका मजदूरों को समान वेतन दिया जाय ।
7) 8वाँ वेतन आयोग में पति-पत्नी, 2 बच्चे एवं बूढ़े मां-बाप (कुल 6 व्यक्ति) को आधार मानकर वेतन का निर्धारण किया जाय । वेतन निर्धारण फिटमेंट फेक्टर 3.5 गुना रखा जाए।
8) 2024--2025 के P.L.B. बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के वेतन को आधार मानकर किया जाए।
9)14/2 काला कानून को तत्काल समाप्त किया जाय ।
10) 55/30 के सर्विस रिव्यू पर रोक लगाया जाए ।
11) पॉइंट्समैन, गेटमेंन सहित सभी विभागों में आठ घंटा ड्यूटी रोस्टर लागु किया जाए।
12) सिग्नल एवं टेलीकौम विभाग में अनुमोदित ड्यूटी रोस्टर एवं नाईट फेलियर गैंग का प्रावधान हो।
13) रक्सौल में सभी सुविधाओं के साथ रेलवे अस्पताल बनाया जाए।
14) सभी एल • सी • गेट पर C.C.T.V. लगाया जाए।
15) टी •ए •, NDA, O.T. आदि भत्तो क़ो समय से वेतन में लगाया जाए।
16) रेलवे बोर्ड क़े निर्देश क़े अनुसार सभी ओपेन लाइन कर्मचारियों क़ो सेफ्टी शु, विंटर जैकेट, रेनकोट, बॉटर बोतल समय से मुहैया कराया जाए।
17) सेफ्टी कैटेगरी क़े स्टाफ क़े लिए सेक्शन में त्रेमासिक फेमिली सेमिनार का आयोजन किया जाए।
18) ट्रेक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी विभाग क़े कर्मचारीयों क़ो अविलम्ब जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाए।
19) सभी कर्मचारियों क़े लिए रेलवे आवास, गैंग हट, टूल कक्ष सह विश्राम कक्ष बनवाया जाए।
20) रेलवे इम्पैनल्ड अस्पतालो में UMID कार्ड क़े आधार पर ईलाज हो।
21) ट्रांसफर पॉलिसी में सुधार करके पारदर्शी बनाया जाए। प्रायोरिटी लिस्ट / नेमनोटिंग क़े अनुसार ट्रांसफर हो।तथा अफसरशाही बंद हो।
22) सभी विभाग क़े आर्टिज़न स्टाफ क़ो रिस्क एंड हार्डशिप भत्ता दिया जाए। वर्तमान रिस्क एंड हार्डशिप भत्ता में नियमों के तहत बढ़ोतरी किया जाए।
23) सभी दर्दनाक रन -ओवर हादसों की न्यायिक / सी•बी•आई• जाँच कराई जाए तथा रेल कर्मचारियों क़ो एक करोड़ का बीमा किया जाए।
24) L. D. C. E. एवं G. D. C. E. परीक्षा प्रत्येक वर्ष लिया जाए।
25) रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर भत्ते में टी•ए• के बढ़ोत्तरी के अनुपात में 25% बृद्धि किया जाए।रनिंग कर्मचारियों के BOS को संशोधित करके ड्यूटी ऑवर को कम किया जाए।
26) रनिंग कर्मचारियों के लिए लागु RAC-1980 फार्मूला को हुबहू लागु करके मायलेज भत्ता दिया जाए।रनिंग भत्ता आयकर से मुक्त हो।
27) बेवजह किए जा रहे ट्रांसफर, चार्जेशीट, सस्पेंशन, रिमूभल, छुट्टी / प्रमोशन / एरियर-भत्ता /वेतन आदि रोकने कि उच्चस्तरिए जाँच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई कि जाए।
28) ट्रेक - निरीक्षण कार्य में की-मैन के साथ एक सहयोगी निगरानीकर्ता उपलब्ध कराया जाए।
29) बड़े अस्पतालो/शहरों में रेलवे का हॉलिडे होम स्थापित किया जाए।
30) TTE/TTI/CTTI कैटेगरी को रनिंग भत्ता प्रदान किया जाए।
31) 01-01-2020 से 31-06-2021 तक 18 माह के D.A. एरियर का भुगतान किया जाए।
32) लार्जेश स्कीम को पुनः लागु किया जाए।
33) पेट्रोल मैन का बीट स्थाई रूप से सिंगल लाइन में 02 किलोमीटर और डबल लाइन में 01 किलोमीटर किया जाए।
34) सभी विभाग के कर्मचारियों को MACP का लाभ प्रत्येक पांच (05) वर्ष पर दिया जाए।
35) महिला रेल कर्मचारियों को प्रत्येक माह नेचुरल-लिव, तथा कार्यस्थल पर अलग शौचालय वाशरूम आदि सुविधा दिया जाए।
36) रेल कर्मचारियों के सभी स्थानीय समस्या, रेलवे आवास, अस्पताल, विजली, पानी आदि कि जाँच करके इसे अभिलंब दूर किया जाए !

रत्नेश वर्मा
केंद्रीय ( जोनल )संयुक्त सचिव/ECREU, हाजीपुर जोन। 10/08/2025

10/08/2025

Tricity times morning news bulletin 10 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अगस्त, 2025 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) IAF चीफ का बड़ा खुलासा: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट किए तबाह

2) ​'साइन करो या माफी मांगो', वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त

3) ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले जेलेंस्की की चेतावनी: यूक्रेन को बायपास कर कोई शांति समझौता मंजूर नहीं

4) भारत को दबाने की चाल है… खुफिया डॉक्यूमेंट्स ने खोली ट्रंप के टैरिफ गेम की पोल

5) भारत में घुसे हथियारों से लैस बांग्लादेशी, ग्रामीण को किया किडनैप; BSF ने दबोचा

6) बांग्लादेश में फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग का ऐलान

7) राजस्थान SI भर्ती घोटाला: अशोक गहलोत के पीएसओ की गिरफ्तारी से मचा सियासी बवाल, बेटे के लिए किया था सौदा

8) छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा पहुंची, यात्रा का समापन:बारिश के चलते 3 अगस्त को रोकी गई थी; इस साल 4.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

9) केंद्र बोला- अमेरिका में 5 मंदिरों में तोड़फोड़ : बांग्लादेश में 5 साल में हिंदुओं पर 3582 हमले, पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के 334 केस

10) ​शरद पवार बोले-2 लोगों ने 160सीटें जिताने का दावा किया:महाराष्ट्र चुनाव से पहले इन्हें राहुल के पास लेकर गया, उन्होंने ऑफर ठुकराया

11) पीएम मोदी आज पहुंचेंगे बेंगलुरू: मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन, तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

12) ​​राखी पर मातम में बदलीं खुशियां, मूसलाधार बारिश से गिरी घर की दीवार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

13) ​​India-Oman FTA: भारत और ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत, औपचारिक एलान 2-3 माह में हो सकता है

14) ​​​अमेरिकी आर्थिक दबाव को ठुकराना भारत का विकासशील देशों को मजबूत संदेश : रिपोर्ट

15) ​​​​​​सीबीआई ने राजस्थान के पाली से लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

16) ​​​पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड का खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार, 190 ग्राम हेरोइन बरामद

17) रेलवे का नया ऑफर: फेस्टिव सीजन में दो तरफा टिकट बुक करने पर मिलेगी 20% की छूट

18) Top 6: Kulgam में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद तो वहीं 1 आतंकवादी भी मारा गया

19) न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत:जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराया; डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच बने!

10/08/2025

घृत बाहती चांहग जाति के कल्याण बोर्ड का गठन करे हिमाचल सरकार : चौधरी फाउंडेशन

कांगड़ा, 10 अगस्त : चौधरी फाउंडेशन, हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी ने हिमाचल सरकार से कहा कि घृत बाहती चांहग समाज के लोग भी हिमाचल के विभिन्न जिलों में भारी संख्या में निवास करते हैं और भारी संख्या में जाति विरासत के गणमान्य व्यक्तियों का भी उन्होंने जिक्र किया, जिनका योगदान समाज को ऊँचाइयों पर ले जाने में रहा है !

चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष चौधरी रोबिन कौँडल ने बताया कि कांगड़ा, पाऊंटा साहिब, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों में घृत बाहती चांहग समाज के लोग बहुसंख्या मे रहते हैं !

चौधरी फाउंडेशन ने सरकार से मांग की है कि अन्य समाजों की तरह घृत बाहती चांहग जाति विरासत का भी प्रतिनिधि बोर्ड बनाए जाएं, ताकि समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास किया जा सके ! उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान व विकास के लिए सरकार से सहयोग अपेक्षित है और यह समय की आवश्यकता भी है !

उन्होंने कहा कि घृत बाहती चांहग समाज के लोगों के उत्थान व विकास के लिए यदि हिमाचल सरकार बोर्ड का गठन करती है, तो समाज के लोग उसका स्वागत करेंगे !

*बहिन को छुट्टी , भाई की ड्यूटी , किसके माथे पर लगाऊं तिलक और किसके हाथ में पहनाऊं  रखडी* .... करवा चौथ , हरियाली तीज मह...
09/08/2025

*बहिन को छुट्टी , भाई की ड्यूटी , किसके माथे पर लगाऊं तिलक और किसके हाथ में पहनाऊं रखडी* ....

करवा चौथ , हरियाली तीज महिलाओं के अटल सुहाग व भैया दूज , रक्षाबंधन भाई के अटूट रिस्ते के बन्धन है। यहाँ वोटों की राजनीति कमाल की है। महिलाओं को तो अपनी तरफ रिझाने के लिए छुट्टी घोषित की गई है। यहाँ तक कि इस दिन महिलाओं को भाई के माथे पर तिलक लगाने व हाथ में रखडी पहनाने के लिए फ्री वस यात्रा की भी सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन आकलन करने वाली बात यह है कि इस दिन तय रुटों पर कितनी बसे चलती है। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि क ई बहिने शाम तक भाई के दफ्तर से छुट्टी आने का इन्तजार करती रहती हैं। कई तो अपनी पारिवारिक परिस्थितियों एवं व्यस्तताओ के चलते न तो भाई के माथे पर तिलक व हाथ में रखडी बान्ध पाती हैं। ऐसे में अव व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश में चल रही सुक्खू सरकार से ही भाईयों को आश है कि आने वाली भैया दूज को कम से कम व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर भाईयों को भी छुट्टी घोषित हो ताकि बहने अपनी सुविधा अनुसार भाईयों के माथे पर तिलक व हाथ में रखडी का कंगन बांध सके ।

*रोटरी क्लब पालमपुर ने बाल आश्रम सलियाना में मनाया रक्षाबंधन पर्व* रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्यों ने आज बाल आश्रम, सलियान...
09/08/2025

*रोटरी क्लब पालमपुर ने बाल आश्रम सलियाना में मनाया रक्षाबंधन पर्व*

रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्यों ने आज बाल आश्रम, सलियाना में बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रोटेरियनों को राखियां बांधकर प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के बंधन को मजबूत किया। बच्चों के लिए स्वादिष्ट नाश्ते, मिठाई एवं जलपान की व्यवस्था की गई। रोटेरियन सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनसे आत्मीय संवाद किया। यह आयोजन रोटरी की सच्ची भावना को दर्शाता है—खुशियाँ बाँटना, सामाजिक बंधन मजबूत करना और जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाना। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन अजय सूद, सचिव रोटेरियन राघव शर्मा, डॉ बीसी अवस्थी,डॉ. राजेश सूद, सुरेन्द्र मोहन तथा विनीेत शर्मा उपस्थित रहे।

Agri versity Observes World Breastfeeding Week – 2025 at College of Community SciencePalampur, August 9, 2025 – Chaudhar...
09/08/2025

Agri versity Observes World Breastfeeding Week – 2025 at College of Community Science

Palampur, August 9, 2025 – Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Krishi Vishvavidyalaya, Palampur, observed World Breastfeeding Week at the Department of Food Science, Nutrition, and Technology, College of Community Science. The week-long celebration aimed to raise awareness about the numerous benefits of breastfeeding for both infants and mothers.
This year’s theme, “Invest in Breastfeeding, Invest in the Future”, underscored the importance of ensuring that every mother receives the support and information needed to breastfeed exclusively for the first six months of life.
In his message, Vice-Chancellor Prof. Naveen Kumar said that Breastfeeding is nature’s first gift — a foundation for lifelong health. Dr Kumar emphasised that by raising awareness, we invest in healthier generations. Dean of the College, Dr. Chanderkanta Vats, appreciated the faculty’s efforts and emphasised the need for such initiatives for the welfare of society.
The programme highlighted breastfeeding as a vital practice that strengthens immunity, supports physical and cognitive development, and nurtures the maternal–infant bond.
To mark the occasion, various activities such as poster-making, slogan writing, and group discussions were organised, with active participation from about 40 students. The awareness outreach also included a radio talk on “Providing a Happy and Healthy Environment for Breastfeeding the Infant” aired on Gunjan Community Radio, Sidhbari, and an online lecture on “The Importance of Breastfeeding” under the All India Coordinator Research Project on women in Agriculture.

Palampur Agriversity Showcases India’s Weaving Heritage on ‘National Handloom Day 2025’ at College of Community ScienceP...
08/08/2025

Palampur Agriversity Showcases India’s Weaving Heritage on ‘National Handloom Day 2025’ at College of Community Science
Palampur, August 8, 2025 –

The Department of Textiles and Apparel Designing, College of Community Science, Chaudhary Sarwan Kumar Himachal Pradesh Krishi Vishvavidyalaya, celebrated the 11th National Handloom Day with great enthusiasm and pride. Dr. Chander Kanta Vats, Dean, College of Community Science, graced the occasion as Chief Guest. In his special message, Vice-Chancellor Prof. Naveen Kumar congratulated the College for organizing the event and underlined the importance of handlooms in India’s cultural and economic landscape. The event highlighted India’s rich handloom heritage and promoted sustainable living through traditional crafts.
Dr. Sapna Gautam, Head of the Department, formally welcomed the gathering and spoke about the significance of the day, emphasizing the cultural role of women weavers in preserving heritage. She also reflected on the theme for 2025 – “Handlooms – Empowering Women, Empowering the Nation.”
In hes talk, Chief Guest, Dr. Chander Kanta Vats appreciated the department’s initiatives in reviving handloom culture and urged students to take pride in India’s cultural wealth by supporting local artisans and choosing handloom textiles in their daily lives. She commended Dr. Sapna Gautam, Dr. Anjali Sood, other faculty members, and the students for their creative contributions.
The celebration included vibrant displays of traditional attire, with several students donning handloom garments from different states, showcasing the diversity of India’s textile heritage. A speech by Ms. Sunakshi, 3rd-year B.Sc. (Hons.) Community Science student, stressed the role of handloom purchases in preserving heritage and empowering rural communities. Ms. Palak, also from 3rd year, presented a detailed PowerPoint on the textile traditions of various states, the environmental benefits of handlooms, and conscious consumerism among youth.
To add vibrancy to the event, competitions such as Quiz, Dress-up, Poster Making, and Slogan Writing were organized.
• Dress-up Competition (Ethnic/Traditional Attire): Winners – Ms. Pranjal Patial & Mr. Rhythm Sharma (B.Tech. Food Technology), and Ms. Kumkum (B.Sc. Hons. Community Science).
• Poster Making (Theme: “Textile Heritage of Himachal”): Winners – Ms. Saloni Dutt (B.Tech. Food Technology) & Ms. Palak (B.Sc. Hons. Community Science).
• Slogan Writing (Theme: “Handloom for Sustainable Living”): Winners – Ms. Pranjal Patial & Ms. Heena (B.Tech. Food Technology).
Prizes were distributed to all winners, and the event concluded with active participation from Heads of Departments, faculty, research staff, and students.

Address

Aima, Palampur
Palampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही:

Share