Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही

  • Home
  • India
  • Palampur
  • Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही

Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही News & media personality
मीडिया वही जो, गलत को बोले गलत!
, और सही को बोले ,सही!!

बोलना है तो सच बोल!
वरना मत बोल!!

06/09/2025

दूसरे लोग हमारे बारे में क्या सोचेंगे अगर हम भी यही सोचेंगे तो वह लोग क्या सोचेंगे???

06/09/2025

खाली पेट खाली और खाली जेब के सबसे अच्छी शिक्षा देती है दुनिया की

06/09/2025


भारत में रहने के लिए आधार !
और भारत से भागने के लिए उधार बहुत जरूरी है!!

06/09/2025
06/09/2025

*कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ सम्प्पन*

पालमपुर। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कैंपस में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वट (बड़) का एक वृक्ष रोपा गया।

पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार ने अपने कर कमलों से की। उन्होंने कहा, “पेड़ प्रकृति के वरदान हैं। वट वृक्ष भारतीय संस्कृति का प्रतीक है और लंबे समय तक समाज को छाया, शुद्ध वायु और जीवन देता है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।”

इस अवसर पर एस्टेट ऑफिसर अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। साथ ही नॉन-टीचिंग एम्प्लॉइज यूनियन के सभी सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यूनियन के प्रतिनिधि ने कहा, “पेड़ लगाना केवल पर्यावरण का कार्य नहीं बल्कि समाज और भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। हर कर्मचारी को हर साल एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए।”

सभी उपस्थित लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

वट वृक्ष का महत्व

वट वृक्ष (Banyan Tree) भारतीय संस्कृति और परंपरा में अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसे अक्षय वृक्ष भी कहा जाता है, क्योंकि यह शताब्दियों तक जीवित रह सकता है। आयुर्वेद में वट वृक्ष की जड़, पत्ते और छाल औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है। पर्यावरणीय दृष्टि से वट वृक्ष कार्बन डाईऑक्साइड को अधिक मात्रा में अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध करता है और गर्मी से बचाव के लिए विशाल छाया प्रदान करता है। यही कारण है कि इसे जीवनदायी और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक माना जाता है।




#वृक्षारोपण #वटवृक्ष #हराभरा_कैंपस #स्वच्छ_पर्यावरण #हरित_भविष्य #पालमपुर #कृषिविश्वविद्यालय #पेड़लगाओ

05/09/2025

संपादकीय

नाले का गला घोंटता अतिक्रमण

पालमपुर बस स्टैंड से घुघर की ओर जाते समय आईपीएच कार्यालय और यामिनी होटल के नीचे बहने वाला नाला कभी इस क्षेत्र की जीवनधारा माना जाता था। यह नाला न केवल साफ-सुथरा और चौड़ा था, बल्कि बरसाती पानी के निकास के लिए भी पर्याप्त था। हममें से कई लोग अपने बचपन की स्मृतियों में इसकी सहज और स्वच्छ धारा को अब भी याद करते हैं।

दुर्भाग्य है कि आज वही नाला भारी अतिक्रमण की मार झेल रहा है। स्थानीय स्तर पर जगह-जगह किए गए निर्माण और अतिक्रमण ने इसके प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर दिया है। नतीजा यह है कि बरसात के मौसम में यह नाला अब राहत के बजाय भय का कारण बनने लगा है। प्रशासन की लापरवाही और स्थानीय स्वार्थों की मिलीभगत ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

सामान्यत: कहा जाता है कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं, परंतु अगर प्रशासन ने समय रहते चेतावनी नहीं ली तो यह नाला किसी भी दिन आपदा का रूप लेकर जान-माल की भारी हानि का कारण बन सकता है। नगर की सुरक्षा और पर्यावरणीय संतुलन दोनों इसी पर निर्भर करते हैं।

अब वक्त आ गया है कि प्रशासन कड़े कदम उठाए और अतिक्रमण को हटाकर इस नाले को उसकी मूल अवस्था में बहाल करे। यह सिर्फ नाले को बचाने का मामला नहीं है, बल्कि पालमपुर की सुरक्षा, स्वच्छता और आने वाली पीढ़ियों के हित का सवाल है।





#नाला_अतिक्रमण

आप मानो ना मानो डॉलर आए ना आए परंतु हाई क्वालिटी कंटेंट तो होते ही है ट्राई सिटी टाइम्स पर यह फेसबुक वालों ने भी माना और...
05/09/2025

आप मानो ना मानो डॉलर आए ना आए परंतु हाई क्वालिटी कंटेंट तो होते ही है ट्राई सिटी टाइम्स पर यह फेसबुक वालों ने भी माना और रिकॉग्नाइज भी किया

भारत विकास परिषद् ने अवॉर्डी टीचर्स को सम्मानित किया               भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला द्वारा शुक्रवार ...
05/09/2025

भारत विकास परिषद् ने अवॉर्डी टीचर्स को सम्मानित किया

भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर एक नई पहल के तहत बैजनाथ क्षेत्र की शिक्षा जगत की उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्हें पूर्व में उनकी शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य एवम् केंद्र सरकार द्वारा बेस्ट टीचर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
पपरोला स्थित शाखा कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में अनिल नंदा मुख्यातिथि और शिवाल सूद विशिष्ट अतिथि एवं शाखा सदस्यों की उपस्थिति में बैजनाथ क्षेत्र के 6 शिक्षाविदों क्रमशः एसके भटनागर सेवानिवृत उपनिदेशक, आरडी सोनी, सेवानिवृत प्रिंसिपल, लाल चंद शास्त्री, सीएचटी नरोत्तम चंद, ओमप्रकाश शर्मा और स्वर्गीय रामप्रकाश उपाध्याय (उनके सुपुत्र हेडमास्टर मनोज उपाध्याय ने सम्मान ग्रहण किया) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रीतम भारती, सचिव अनुज आचार्य, वित सचिव हरीश अरोड़ा, प्रोफेसर आर.एस राणा, डॉ.अरुण उपाध्याय, डीआर ठाकुर, राजीव उपाध्याय, अरुण शर्मा, मुल्खराज शर्मा, कैप्टन कामदेव, कैप्टन सुरेश चौहान, शक्ति चंद राणा, डॉ. देवेंद्र सूद, राकेश कटोच, पवन कौंडल, सुभाष ठाकुर, सुनील कपूर, विनोद शर्मा, रीता शर्मा, विपिन भारद्वाज, अमरनाथ, अशोक आनंद, ध्रुवदेव शर्मा और सुरिंद्र भंडारी मौजूद थे। जलपान के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

अनुज कुमार आचार्य
सचिव
भारत विकास परिषद्
शाखा बैजनाथ पपरोला
7018776262

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर निराश और उपेक्षित महसूस कर रहे वेटरनरी कॉलेज के शिक्षकपालमपुर। हिमाचल प्रदेश कृषि विश्ववि...
04/09/2025

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर निराश और उपेक्षित महसूस कर रहे वेटरनरी कॉलेज के शिक्षक
पालमपुर।

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के शिक्षक इस बार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या हताशा और उपेक्षा के बीच मना रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार ने वर्षों से उन्हें मिलने वाले किसी भी लाभ या पदोन्नति का अधिकार नहीं दिया है।

महाविद्यालय में शिक्षकों की संख्या पहले से ही कम है, और पदोन्नतियां लंबे समय से रोक दी गई हैं। कई वरिष्ठ शिक्षक 16–17 वर्षों से सहायक प्राध्यापक के पद पर ही कार्यरत हैं। इसका असर न केवल उनके करियर विकास और प्रतिष्ठा पर पड़ा है, बल्कि उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है।

शिक्षक संगठन के अध्यक्ष डॉ. दिनेश क्रोफा ने कहा कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता से शिक्षकों का मनोबल टूट गया है। उन्होंने स्टडी लीव पर 40% नियम को भी अन्यायपूर्ण बताया, जिसके कारण कई शिक्षक उच्च शिक्षा (पीएचडी) के लिए पंजीकरण तक नहीं करा पा रहे हैं, जबकि प्राध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु पीएचडी अनिवार्य है। मेडिकल कॉलेज शिक्षकों को इस नियम से पहले ही छूट दी जा चुकी है, परंतु वेटरनरी कॉलेज के शिक्षक अब भी वंचित हैं।

शिक्षकों का कहना है कि जिस दिन उन्हें सम्मान और गौरव का अनुभव होना चाहिए, उसी दिन वे खुद को सबसे अधिक उपेक्षित और निराश महसूस कर रहे हैं।

Address

Aima, Palampur
Palampur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tricitytimes ट्राईसीटी टाइम्स मीडिया वही जो गलत को बोले गलत और सही को सही:

Share