12/10/2025
Congratulations Athrav एबीएम स्कूल पहाड़ा के छात्र अथर्व मन्हास का चयन स्टेट के लिए अंडर 14 कबड्डी टूर्नामेंट में ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र अथर्व मन्हास का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ है जिसके लिए 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नूरपुर में कैंप आयोजित होगा तथा 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक चंबा में स्टेट लेवल खेलों का आयोजन होगा अथर्व मन्हास गांव मन्हास बस्ती पहाड़ा के रहने वाले हैं तथा उसके पिता दुकानदार है प्रधानाचार्य श्री अंकुश सूद ने अथर्व मन्हास और उसके उसके माता-पिता तथा अन्य परिवार जनों को इस कामयाबी के लिएहार्दिक बधाई दी है