AVM Sr Sec School Pahra

AVM Sr Sec School Pahra Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AVM Sr Sec School Pahra, Digital creator, Palampur.

Congratulations Athrav             एबीएम स्कूल पहाड़ा के छात्र अथर्व मन्हास का चयन स्टेट के लिए               अंडर 14 कब...
12/10/2025

Congratulations Athrav एबीएम स्कूल पहाड़ा के छात्र अथर्व मन्हास का चयन स्टेट के लिए अंडर 14 कबड्डी टूर्नामेंट में ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र अथर्व मन्हास का चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ है जिसके लिए 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नूरपुर में कैंप आयोजित होगा तथा 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक चंबा में स्टेट लेवल खेलों का आयोजन होगा अथर्व मन्हास गांव मन्हास बस्ती पहाड़ा के रहने वाले हैं तथा उसके पिता दुकानदार है प्रधानाचार्य श्री अंकुश सूद ने अथर्व मन्हास और उसके उसके माता-पिता तथा अन्य परिवार जनों को इस कामयाबी के लिएहार्दिक बधाई दी है

आज Under14 Kabaddi का ट्रायल सरकारी स्कूल Tatehal मैं हुआ जो की पंचरुखी ब्लॉक में आता है! जिसमें हमारे स्कूल (A.V.M. Pah...
04/10/2025

आज Under14 Kabaddi का ट्रायल सरकारी स्कूल Tatehal मैं हुआ जो की पंचरुखी ब्लॉक में आता है! जिसमें हमारे स्कूल (A.V.M. Pahra ) के अथर्व मन्हास जो की आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं ! इन्होंने कबड्डी में रेडर का ट्रायल दिया और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए इनकी सिलेक्शन डिस्ट्रिक्ट लेवल के लिए हुई हैl अथर्व मन्हास और अथर्व मन्हास के माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई !
धन्यवाद

आज पालमपुर विज्ञान केंद्र पालमपुर में अंतराष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्कृति दिवस पर आयोजित अंतरविद्यालय लिखित परसेंश्नोत्तरी प...
27/09/2025

आज पालमपुर विज्ञान केंद्र पालमपुर में अंतराष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्कृति दिवस पर आयोजित अंतरविद्यालय लिखित परसेंश्नोत्तरी परियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे हमारे स्कूल कि छात्रा पायल कक्षा आठवीं ने तीसरा पुरष्कार प्राप्त किया l

20/09/2025
20/09/2025

आज दिनांक 20 सितम्बर को ए वी एम स्कूल पाहड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंस्वीयों ने स्कूल परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंस्वीयों की अलग अलग टुकड़ियों ने भूकंप आने, दिल का दौरा आने, आग लगने या किसी तरह का एक्सीडेंट होने पर किस तरह से बचाव किया जाये पर मॉक ड्रिल क़ी l इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री अंकुश सूद ने बच्चों को मॉक ड्रिल क़ी महेत्त्वता को समझाते हुए बताया कि किसी भी आपातकाल स्थिति में बच्चे मॉक ड्रिल में सीखे हुए तरीकों से लोगों और अपनी जान बच्चा सकते हैँ

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज  ए वी एम  स्कूल पाहड़ा में  कब्बडी और वॉलीबाल खेलों का आयोजन स्कूल परिसर में हुआ जिसमे  वरिष्ठ औ...
29/08/2025

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज ए वी एम स्कूल पाहड़ा में कब्बडी और वॉलीबाल खेलों का आयोजन स्कूल परिसर में हुआ जिसमे वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में प्रतियोगिता करबायी गयी राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतिवर्ष 29 अगस्त को खेलों और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर ज़ोर देने और भारतीय हॉकी में मेजर ध्यानचंद की विरासत का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है।

एबीएम स्कूल पहाड़ा के छात्र मानव कटोच ने जीते तीन  पदक एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहाड़ा के दसवीं के छात्र मानव कटोच ने...
24/08/2025

एबीएम स्कूल पहाड़ा के छात्र मानव कटोच ने जीते तीन पदक एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहाड़ा के दसवीं के छात्र मानव कटोच ने पुलिस की छठी आरआरबी बटालियन की ओर से सिरमौर के धौला कुआं में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में तीन पदक जीतकर स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है मानव कटोच सुलह विधानसभा के भोरा गांव से संबंध रखते हैं नरेश कटोच और सरिता कटोच के घर जन्मे मानव कटोच ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में रजत 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में कांस्य पदक तथा 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में रजत पदक जीता है मानव कटोच नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले हिमाचल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं l यह कटोच शूटिंग अकादमी से परीक्षण प्राप्त कर रहे हैँ प्रधाचार्य अंकुश सूद ने मानव और उसके माता पिता को मुबारकबाद दी है

टांडा में एमबीबीएस करेगी एबीएम पहाड़ा  की छात्रा अक्षिता भारती                              ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कू...
22/08/2025

टांडा में एमबीबीएस करेगी एबीएम पहाड़ा की छात्रा अक्षिता भारती ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहाड़ा की छात्रा अक्षिता भारती का चयन एम बी बी एस MBBS के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ अक्षिता निवासी गुगा सलोह के पिता श्री अशोक कुमार यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा माताश्रीमती सरोज कुमारी स्कूल में लेक्चरर है अक्षिता ने सत्र 2024 25 में अपनी प्लस टू ए बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहाड़ा से 470 अंक लेकर पास की । इस उपलब्धि के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अंकुश सुद ने अक्षिता तथा उसके परिवार को हार्दिक बधाई दी है

एबीएम स्कूल पहाड़ा में लगा राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय कैंप  एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहाड़ा  में राष्ट्रीय सेवा...
17/07/2025

एबीएम स्कूल पहाड़ा में लगा राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय कैंप

एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहाड़ा में राष्ट्रीय सेवा राष्ट्रीय के कैडेट्स द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया कैंप का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख श्री मुकेश कुमार तथा वंदना मन्हास द्वारा किया गया जिसमें बच्चों द्वारा स्कूल कैंपस तथा स्कूल के आसपास की साफ सफाई की साथ ही बच्चों ने पौधारोपण भी किया तथा पर्यावरण संरक्षण पर को कैडेट्स को जागरूक किया इस इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अंकुश सूद ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया तथा बच्चों से यह अपील की अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें तथा पानी के प्राकृतिक संसाधनों को साफ रखें

Address

Palampur
176087

Opening Hours

Monday 9am - 3pm
Tuesday 9am - 3pm
Wednesday 9am - 3pm
Thursday 9am - 3pm
Friday 9am - 3pm
Saturday 9am - 3pm

Telephone

+919418161864

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AVM Sr Sec School Pahra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AVM Sr Sec School Pahra:

Share