गांव इंद्रो का की ढाणी पाली

  • Home
  • India
  • Pali
  • गांव इंद्रो का की ढाणी पाली

गांव इंद्रो का की ढाणी पाली ikd

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸यह राखी केवल एक धागा नहीं,बल्कि भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पवित्र बंधन है।आइए,...
09/08/2025

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌸

यह राखी केवल एक धागा नहीं,
बल्कि भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पवित्र बंधन है।
आइए, इस रिश्ते की मिठास और एक-दूसरे के प्रति सम्मान को सदा बनाए रखें।

💐 रक्षाबंधन पर्व की ढेरों मंगलकामनाएं 💐

25/07/2025

मनोहरथाना (झालावाड़) क्षेत्र के पिपलोदी में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से कई बच्चों की मृत्यु एवं कइयों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है l
में ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

"माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे।आपको हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई।"
24/07/2025

"माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे।
आपको हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई।"

23/07/2025

बहुत ही खुशी की बात हे कि सालों बाद आज सरदार समंद बाध पूरा भर गया हे ओर आज ओवरफ्लो होने वाला हे गांववालो में खुशी का माहौल बन हुआ है

20/07/2025

हो सकता हैं आज रात को छलक जायेगा।। हर हर महादेव।।

😭 शोक संदेश सूचना 😭अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 19-07-2025, शनिवार की सुबह,स्व. सुंदरजी देवी (स्व. ध...
19/07/2025

😭 शोक संदेश सूचना 😭
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 19-07-2025, शनिवार की सुबह,
स्व. सुंदरजी देवी (स्व. धनारामजी राठौड़ आईजी नगर इंद्रो का की ढाणी वाले की धर्मपत्नी) का स्वर्गवास हो गया है।

➡ अंतिम यात्रा दिनांक 20-07-2025 को प्रातः 11:00 बजे
जलदाय विभाग, झालानी, ऐश्वर्य कॉलेज के सामने, नया गांव रोड से मोक्षधाम (बजरंग बाग रोड) पाली

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏💐

19/07/2025

गांव में आज जोरदार बारिश हो रही हे

अच्छी बारिश होनेक्स इस बार सरदार समंद बाध माइकल की अच्छी आवक हो रही है और किसानों के चेहरे खिल गए हे आज तक 22 फीट पानी आ...
19/07/2025

अच्छी बारिश होनेक्स इस बार सरदार समंद बाध माइकल की अच्छी आवक हो रही है और किसानों के चेहरे खिल गए हे आज तक 22 फीट पानी आ गया हे

30/03/2025

Address

Pali

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गांव इंद्रो का की ढाणी पाली posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share