05/09/2024
इस पोस्ट पर विचार अवश्य करियेगा
आज की रात मजा हुस्न का आँखों से लीजिए
तमन्ना भाटिया तो फिल्म स्त्री 2 में
इस गीत पर नृत्य कर के
मोटा पैसा ले कर अलग हो जाती है...
लेकिन फ़ेसबुक पर और पूरे सोशल मीडिया पर
स्त्रियों की एक ऐसी अर्धनग्न तस्वीर छोड़ गयी
जिसे दिखाने में और देखने में पूरा समाज जुट गया है ।
चलो उसने किया होगा फिल्म में नृत्य
जबकि ना तो उसे किसी ने सम्मोहित किया होगा,
ना तो उसकी कनपटी पर बन्दूक रखा होगा,
ना ही उसे मदहोश कर नचवाया होगा,
ना ही उसे भय दिखला कर मटकवाया होगा,
ना ही ऐसा नृत्य करने के लिए दबाव ही डाला होगा ।
जबकि फ़िल्म समाप्ति के बाद
फ़िल्म के अन्त में ऐसे भौंडे नृत्य का
कोई मतलब नहीं था ।
जबरी परोसा गया था इस बेतुके नृत्य को ।
हो सकता है तमन्ना भाटिया की
कोई मज़बूरी या शौक़ या उसका व्यवसाय रहा होगा..
लेकिन यह देख कर आश्चर्य हुआ कि
हर कोई कपड़े उतार कर
लगा हुआ है गन्दगी को परोसने और
सिर्फ़ गीत के बोल ही नहीं
ठुमके (step) और कपड़े भी इतने स्तरहीन है कि
सीधे सीधे बलात्कारी को आमन्त्रण दे रहे हैं....
एक तरफ़ बलात्कार की बात होती है
दूसरी तरफ़ इस प्रकार की गन्दगी
जानबूझ कर लोगों के समक्ष परोसी जाती है..
बॉलीवुड की गन्दगी से आतङ्कित हो कर
समाज ने सोशल मीडिया का रुख किया था
लेकिन यहाँ तो बॉलीवुड भी आज पीछे छूट गया है..
बॉलीवुड की फ़िल्में देखने के लिए
सिनेमा घरों तक जाना होता था
मग़र यह तो
बिना कहीं गये ही गन्दगी सीधे हाथों में आ रही है..
लोग सोशल मीडिया की अर्द्ध नङ्ग महिलाओं को
चाहे कितनी भी गालियाँ दें
लेकिन भीड़ और अनुयायी अनुगामी (followers)
सबसे ज्यादा उन्हीं स्त्रियों के पाये जाते हैं
जो जितनी ज़्यादा नङ्गी पुङ्गी
उसके उतने अधिक चाहनेवाले..
मतलब तख्ती मोमबत्ती हर किसी के हाथों में है
मगर इस तरह की घटनाओं पर अङ्कुश लगाने के लिए
कोई नज़र नहीं आता....
अगर इतनी अश्लीलता
हमारे चारों तरफ़ और सहज सुलभ है
तो बलात्कार पर अङ्कुश कैसे लगेगा...
गीत गाये जा रहे हैं
आज की रात मजा हुस्न का आँखों से लीजिए और
कोई भटका हुआ प्रेमी मजा ले जाए तो दोष दीजिए
उसके हाथों तमन्ना नहीं
जो भी पड़ेगी जहाँ भी पड़ेगी वह वहीं मजे ले जायेगा
फिर वह कोई डॉक्टर हो इंजीनियर हो
उसके कपड़े कम हो या अधिक
मजे लेने वाले को कोई फ़र्क नहीं पड़ता है
साहित्य समाज का दर्पण है
इस पर हम वह अङृकित करें
जैसा हम समाज का निर्माण करना चाहते हैं...
सरकार से निवेदन है कि
वह सोशल मीडिया पर इस तरह की
सभी वीडियो को शीघ्र प्रतिबन्धित करे....
दुर्घटना होने के बाद शोर मचाने से क्या होगा...?
मेरा कहा आप लोगों को प्रवचन लगेगा
मग़र एक बार विचार अवश्य करियेगा....
उन लोगों को आपकी हमारी बहन बेटी भी
तम्मना भाटिया ही लगेगी
भले ही आप उनको कितनों सही ग़लत समझें....!!
ऐसी दुर्घटनाओं से कैसे बचें
उस पर समय रहते अङ्कुश लगाना अनिवार्य है...!!