09/12/2025
यमुना से आई भीषण बाढ़ में योगेश बैसला का अत्यंत दुखद भरा समाचार था। पूरे इलाके व सभी समाज की आँखे नम हों गईं ,
पलवल सें वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुर्जर ने दरियादली दिखाते हुए आज उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत दी ,सांत्वना दी और वादा किया कि हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
अपनी निजी कोष से ₹-30,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की, और आगे मेरी जो भी जरूरत पड़े आधी रात भी इस परिवार से साथ खड़ा हूँ,हमारा संकल्प है कि हर मुश्किल घड़ी में जनता के साथ खड़े रहना ही सच्ची समाजसेवा है।
#पलवल