NCR News

NCR News Hindu Ekta
We are committed to doing Fight for country pride. Fight for women's pride. Fight for edu

11/09/2025
निर्भीक , निडर , ईमानदार सभी का सच्चा सेवक कमीं तो आपकी हमेशा खलेगीं , आप जैसी शक्सियत वर्षो में पैदा होती है , आप अमर ह...
11/04/2025

निर्भीक , निडर , ईमानदार सभी का सच्चा सेवक
कमीं तो आपकी हमेशा खलेगीं , आप जैसी शक्सियत वर्षो में पैदा होती है , आप अमर हो - अजर हों ,
परन्तु विधि का विधान है हर किसी को जाना है ,

सुभाष चौधरी के बगैर आज पलवल सच कहू तो गुर्जर समाज अनाथ सा महसूस कर रहा हैं ,

चौ॰ साहब जैसा निडर-निर्भीक सभी समाज का पंचयाती नेता आख़िर कौन हों जिसको
गुर्ज़र समाज की डोर दी जाए, आख़िर कौन है जिसमे चौ॰ साहब जी की छवि ( परछाईं ) दिखती है

09/12/2025

यमुना से आई भीषण बाढ़ में योगेश बैसला का अत्यंत दुखद भरा समाचार था। पूरे इलाके व सभी समाज की आँखे नम हों गईं ,
पलवल सें वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुर्जर ने दरियादली दिखाते हुए आज उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत दी ,सांत्वना दी और वादा किया कि हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
अपनी निजी कोष से ₹-30,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की, और आगे मेरी जो भी जरूरत पड़े आधी रात भी इस परिवार से साथ खड़ा हूँ,हमारा संकल्प है कि हर मुश्किल घड़ी में जनता के साथ खड़े रहना ही सच्ची समाजसेवा है।
#पलवल

06/17/2025

रामी सरपंच को भारतीय मजदूर दल के चेयरमैन बनने पर संजय गुर्जर , दलीप पाटिल महाराष्ट से सुभाष भाटी,बबली छावड़ी ने दी बधाई

01/14/2025

गांव भवाना में विशाल कब्बड़ी टूनामेण्ट

पूर्व विधायक सुभाष चौधरी जी हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंन...
09/17/2024

पूर्व विधायक सुभाष चौधरी जी हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सास ली।

09/13/2024

पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी जी की तबीयत हुई बहुत खराब जिन्हें तुरंत फरीदाबाद हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

09/10/2024

09/07/2024

आज पलवल गुर्जर धर्मशाला में हुई महापंचायत में संजय गुर्जर ने बोल दी समाज के लिए बहुत बड़ी बात

05/13/2024

Karan singh Dalal vs Krishanpal

Address

Gurugram , Haryana, India
Delhi, CA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NCR News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share