26/08/2025
*जिला में 11 सप्ताह तक जारी रहेगा साफ-सफाई का सघन अभियान : मनीष शर्मा जिला नगर आयुक्त
*-शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व निजी कार्यालयों में की गई साफ-सफाई*
*-जिला नगर आयुक्त शहर के वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का ले रहीं हैं जायजा*
*पलवल, 26 अगस्त।* हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगामी 11 सप्ताह तक जारी रहेगा। सफाई के इस सघन अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित समस्त सरकारी व निजी कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य लगातार जारी है। इसी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला पलवल के कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में अपने घरों व कार्यालयों या प्रतिष्ठानों सहित आस-पास भी सफाई रखने को दिनचर्या में शामिल करवाना है।
नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पूरे शहर समेत सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में चलाए जा रहे हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में ‘शून्य अपशिष्ट कार्यालय’ बनने की प्रतिबद्धता की दिशा में भी निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ-साथ सभी सरकारी/निजी भवनों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों की सफेदी और रंगाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जन भागीदारी और जागरूकता के तहत एनजीओ तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सार्वजनिक स्थानों, सडक़ों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी।
*बॉक्स:-*
*जिला नगर आयुक्त ने शहर के वार्डों में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा*
इस अभियान के तहत जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा शहर के वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। वही मौके पर लोगों को गंदगी डालते हुए भी उन्होंने देखा और मौके पर उन्हीं लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया वहीं उन्होंने बस स्टैंड परिसर और वार्ड नंबर 31 में स्वच्छता अभियान कि इस मुहिम सफल बनाने के लिए लोगों से सीधा संपर्क भी किया इस साथ-साथ वार्ड के निवासियों को अपने मकानों के आस-पास साफ-सफाई रखकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने का आह्वान कर रही हैं और लोगों को इस संबंध में जागरूक करने का कार्य भी कर रहीं हैं। इसके अलावा वे इस सफाई अभियान में अपनी जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से अपील भी कर रही हैं।