Zubair Fateh Alig

Zubair Fateh Alig { जियो और जीने दो }

20/01/2025

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) MBBS स्क्रीनिंग टेस्ट में पास होने वाले मेवाती 🌹🎉

1. हाशिम खान- गांव अटेरना नूंह
2. सुहैल खान- धूपला बास पिपरोली अलवर
3. ऐजाज अहमद - गांव फलैंडी नूंह
4. मौहम्मद मुजाहिद- गांव कामेंडा नूंह
5. वसीम अकरम- गांव नीमका नूंह
6. मोइन खान - गांव खेड़ली नौआबाद डीग
7. अरबाज खान - गांव सलंबा नूंह
8. अमन असलम - तराना मध्य प्रदेश
9. मुन्तजिर आलम- गांव काटपुरी/सुल्तानपुर नूंह
10. साकिब जमाल - गांव रायपुर नूंह
11. मोहम्मद जैद अली- गांव सेवका नूंह
12. मुस्तफा खान - गांव कोट पलवल
13. अरबाज खान - गांव सुनारी नूंह
14. तालिम खान - गांव मौजपुर अलवर
15. शाकिब खान - गांव पिथौरपुरी नूंह
16. हाफिज मोहम्मद मुस्तफा- गांव गौहपुर पलवल
17. फरहान अहमद - गांव शिकरावा नूंह

सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद 💐💐💐

अलवर के राजकीय विद्यालय के अध्यापक श्री इमरान खान ने ग्लोबल टीचर प्राइज 2024 के टॉप 50 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उ...
15/01/2025

अलवर के राजकीय विद्यालय के अध्यापक श्री इमरान खान ने ग्लोबल टीचर प्राइज 2024 के टॉप 50 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उनकी इस उपलब्धि पर माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी ने उन्हें बधाई दी ।
श्री इमरान खान भारत के अकेले शिक्षक हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है।

ग्लोबल टीचर प्राइज, जो शिक्षकों की उत्कृष्टता को सम्मानित करने का दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है, इसके विजेता को 1 मिलियन डॉलर (करीब ₹8.5 करोड़) की पुरस्कार राशि प्राप्त होती है। श्री इमरान खान की यह उपलब्धि न केवल उनके संघर्ष का प्रतीक है, बल्कि समस्त देश के लिए एक गर्व की बात है।



जिस साथी से जितना संभव हो सके मदद करे..!
15/01/2025

जिस साथी से जितना संभव हो सके मदद करे..!

Address

Palwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zubair Fateh Alig posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Zubair Fateh Alig:

Share