Goyal91

Goyal91 Always be happy ��

30/07/2025

Tere siva na koi

30/07/2025

एक भावुक हृदय जितनी बार छला गया...
उतना कठोर होता गया ।।

30/07/2025
*नाग पंचमी पर्व पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले**महंत श्री विनितगिरी महाराज ने विधि ...
29/07/2025

*नाग पंचमी पर्व पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले*

*महंत श्री विनितगिरी महाराज ने विधि विधान से किया भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन*

उज्जैन 29 जुलाई 2025 । साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए ।

मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम श्री पंचायती महानिर्वाणीअखाडा श्री महाकालेश्वर मंदिर के महंत श्री विनीतगिरी महाराज जी ने विधि-विधान से श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।
श्री नाग चंद्रेश्वर की प्रतिमा के पूजन के पश्चात श्री नागचंद्रेश्वर के शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया गया ।

पूजन अर्चन के बाद भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए ।

28/07/2025

कर्ज पैसे से चुकाया
जा सकता है,
पर एहसान का कोई
भुगतान नहीं होता..।।

27/07/2025
27/07/2025

26/07/2025

बदलते सब है..

कोई मतलब पड़ने पर तो कोई मतलब निकलने पर..🖋️

26/07/2025

कान भरने वाले लोग किसी से उलझते नहीं है
बस आग लगा कर किनारे हो जाते है!!🤔👌💯

नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिर...
26/07/2025

नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. वे 16 साल और 286 दिनों तक लगातार इस पद पर थे. इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं. जबकि पीएम मोदी 4078 दिनों से इस पद पर हैंll

'कारगिल विजय दिवस’ देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विज...
26/07/2025

'कारगिल विजय दिवस’ देश के वीर जवानों के गौरव और विजयगाथा का अविस्मरणीय दिन है। वर्ष 1999 में हमारे जवानों ने ‘ऑपरेशन विजय’ से दुश्मनों को घुटनों पर ला कर, अदम्य साहस व पराक्रम की अमिट मिसाल पेश की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह राष्ट्र आपके त्याग व बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

23/07/2025

वो #गुलामी मे भी #आजाद था ...
चंद्रशेखर आजाद
शत् शत् नमन🇮🇳
#जय हो 🙏

Address

Palwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goyal91 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share