Taaza Bollywood

Taaza Bollywood Welcome to Taaza Bollywood where we provide top Bollywood gossips and happenings. Join our community

24/06/2023

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार, इन दिनों अपनी professional लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। बता दें, कि पिछले कुछ समय से उनकी कोई भी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है। लेकिन अक्षय कुमार ने ये ठान लिया है, कि वो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे। हाल ही में उनकी मूवी, ओ माय गॉड 2 की release डेट सामने आई थी। इस बीच superstar अक्षय कुमार की upcumming फिल्म, The Great Indian Rescue की release डेट सामने आ गई है। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

दरअसल, तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार की फिल्म, The Great Indian Rescue की release डेट के बारे में बताया है। यह फिल्म इस साल 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में release होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ,इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ, परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। बता दें, कि पहले इस फिल्म का नाम कैप्सूल गिल रखा गया था। हालांकि, मेकर्स ने अब इसका नाम चेंज करके, The Great Indian Rescue कर दिया है।

बताते चलें कि, अक्षय कुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इसमें सबसे पहला नाम, बड़े मियां छोटे मियां का है। इस फिल्म में अक्षय के साथ ,टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। इसके बाद अक्षय ,ओ माय गॉड 2 में दिखाई देंगे। इस बार अक्षय भगवान शिव का किरदार निभाने वाले हैं। fans को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। जानकारों की मानें तो, साल 2023 में अक्षय एक बार फिर, बॉक्स ऑफिस पर किंग बन सकते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा, कि अक्षय की ये फिल्में कैसा perform करती है।

24/06/2023

south फिल्म स्टार तमन्ना भाटिया, इन दिनों अपनी web series, जी करदा को लेकर चर्चा में हैं। अदाकारा इस web series में, एक बेहद bold intimate सीन देने वाली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद, अदाकारा के die hard fans भी हैरान रह गए। अदाकारा ने अपने 18 साल लंबे फिल्मी करियर में, इस तरह का bold intimate सीन पहेली बार दिया है। जिसमें actress back less होकर ,co-star संग intimate सीन में नजर आई हैं। अदाकारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद ,मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ आ गई। एक internet user ने actress का ये अवतार देख, उनकी बुरी तरह से क्लास लगाई।

south फिल्म actress तमन्ना भाटिया का web series, जी करदा में फिल्माया गया ये bold सीन, इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो को देखने के बाद, एक user ने अदाकारा की आलोचना करते हुए लिखा, 'तमन्ना भाटिया भारत की नई सनी लियोनी बन गई हैं। तमन्ना भाटिया ने अपने फिल्मी करियर के दूसरे part में, सारी सीमाएं पार कर दीं। वो sexs web series जैसे, जी करदा और lust stories 2 कर रही हैं।' जबकि एक यूजर ने लिखा, 'क्या बकवास है।' तमन्ना भाटिया के इस वीडियो पर लोग, जमकर Comments कर रहे हैं। यहां देखें वायरल हुए तमन्ना भाटिया के ट्वीट्स।

अदाकारा तमन्ना भाटिया को फिल्मी दुनिया में कदम रखे ,करीब 18 साल हो चुके हैं। वो south सिनेमा की बड़ी star हैं। अब अदाकारा ने, web series की दुनिया में कदम रखा हैं। जिसके लिए वो दो web series में बोल्ड सीन फिल्माती दिखेंगी। अदाकारा तमन्ना भाटिया, जी करदा में बेहद intimate सीन देने वाली हैं। जबकि, lust stories 2 में actress अपने रयूमर्ड boyfriend, विजय वर्मा के साथ kissing सीन देने वाली हैं। जिसे लेकर इस वक्त सोशल मीडिया में खासा buzz है। अदाकारा की इन दोनों web series में ,बोल्ड सीन देने की वजह से, actress को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

24/06/2023

Vicky Kaushal की हालिया release फिल्म, जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी को लेकर ,एक्टर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। आने वाले दिनों में, Vicky कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक ,मेरे महबूब मेरे सनम है। यह कॉमेडी फिल्म, इसी वर्ष 25 अगस्त को release होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो, इसे आगे खिसका दिया गया है। मूवी अब कब release होगी आइए जान लेते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने काफी सोच-विचार के बाद ,मेरे महबूब मेरे सनम की release डेट को, 25 अगस्त से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। update के अनुसार, फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन की प्रक्रिया में, उम्मीद से अधिक समय लग रहा है, और final एडिटिंग भी अभी pending है।

सभी परिस्थितियों को देखते हुए, फिल्म अब 2024 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर काम इस वर्ष अक्टूबर में पूरा हो जाएगा, लेकिन खुद Vicky Kaushal ने, करण जौहर से personal संपर्क करते हुए ,इसकी release को वर्ष 2024 तक खिसकाने का अनुरोध किया है। विक्की के अनुरोध के पीछे का कारण, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म, सैम बहादुर बताई जा रही है। Vicky अपनी फिल्मों के टकराव से बचना चाहते हैं, और वह सैम मानेकशॉ की बायोपिक को ,एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर भी Vicky के अनुरोध को मान चुके हैं, और फिल्म की नई release date तलाश कर रहे हैं। मेरे महबूब मेरे सनम में, Vicky Kaushal के अलावा, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी, जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। वहीं, करण जौहर इसके प्रोड्यूसर हैं।

24/06/2023

सलमान खान अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कुछ समय पहले अभिनेता की फिल्म, किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में release हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, और शहनाज गिल भी नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, और लोगों को ज्यादा पसंद भी नहीं आई थी। अब इन दिनों सलमान खान टाइगर 3 की Shooting में busy हैं। कभी वह मड आईलैंड में शूट करते नजर आते हैं, तो कभी कही और। हाल ही में अभिनेता का टाइगर 3 की Shooting का एक वीडियो लीक हो गया है।

सलमान खान किसी का भाई किसी की जान के बाद, अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की Shooting में busy हो गए हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ, एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। टाइगर 3 में इस बार सलमान खान के साथ, इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे, जो फिल्म में Villain का किरदार अदा कर सकते हैं। वहीं शाहरुख खान भी कैमियो में नजर आ सकते हैं। टाइगर 3 के सेट से सलमान खान का एक वीडियो सामने आ रहा है।

सामने आए इस वीडियो में, सलमान खान छत पर अपना सीन शूट करने के बाद, अपनी टीम के साथ छत से नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सलमान all black आउटफिट में नजर आ रहे हैं। खबर है, कि यह फिल्म इस साल दिवाली पर release हो रही है। इसके बाद सलमान खान पठान verses टाइगर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी होंगे। वहीं इसमें कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के भी नजर आने की उम्मीद है।

23/06/2023

बॉलीवुड अभिनेता, Nawazuddin सिद्दीकी और actress अवनीत कौर, फिल्म टीकू weds शेरू में एकसाथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर 14 जून को release हो चुका है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया ,और fans दोनों को खरी खोटी सुनाने लगे।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म ,टीकू weds शेरू का ट्रेलर release होते ही ,Controversy का हिस्सा बन गया है। टीकू weds शेरू के ट्रेलर में ,49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी, और 21 साल की अवनीत कौर का bold kissing scene दिखाया गया है, इस kissing scene ने लोगों के बीच चिंगारी लगा दी है। सोशल मीडिया पर भड़के लोग, सिर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ही नहीं, बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर ,कंगना रनौत पर भी भड़कते नजर आ रहे हैं।

यूं तो फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ट्रेलर में दिखाया गया एक सीन, लोगों की आंखों में खटक गया। दरअसल, टीकू weds शेरू के ट्रेलर में दिखाया गया है, कि 21 साल की अवनीत कौर,खुद से उम्र में काफी बडे़ ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी को kiss करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते अब ये ट्रेलर, users के निशाने पर आ गया है। इस फिल्म के ट्रेलर से अवनीत,और नवाज के kiss वाले सीन की एक तस्वीर ,सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल, फिल्म की casting को लेकर fans सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के बीच, 28 साल का उम्र का फासला है। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म की कहानी दो lovers के बीच की है, और इसके लिए इन दोनों को कास्ट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री भी fans को खास पसंद नहीं आई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार, नवाज और अवनीत को ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर दोनों के liplock सीन को देखकर, fans तरह-तरह के reaction दे रहे हैं। एक user ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अवनीत कौर नवाज की बेटी की उम्र की हैं। इन लोगों को जरा भी शर्म नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पता नहीं क्या सोचकर नवाज के साथ ,अवनीत को कास्ट किया गया है।' एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आजकल फिल्मों में कुछ भी दिखा रहे हैं'।

23/06/2023

राखी सावंत और मीका सिंह kiss वाला केस तो आपको याद ही होगा. वही जब मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में अचानक, राखी सावंत को kiss कर दिया था. इस पर खूब हंगामा हुआ था ,और साल 2006 से अब तक यह मामला कोर्ट में अटका हुआ था. आखिरकार 17 साल बाद, यह मामला सुलझ गया है. जस्टिस ए एस गडकरी ,और एसजी दिगे ने, इस मामले की एफआईआर और चार्जशीट को रद्द कर दिया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि राखी सावंत और मीका सिंह ने आपसी सहमति से, यह मामला सुलझा लिया है. राखी ने इस मामले में कोर्ट में ,एक एफिडेविट जमा करवाया था. इसके बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया.
इस मामले में 11 जून 2006 को, एफआईआर दर्ज की गई थी. मीका सिंह पर आरोप थे, कि उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान ,राखी सावंत को जबरदस्ती kiss किया था. मीका सिंह पर आईपीसी की धारा 354 , और 323 के तहत मामला दर्ज हुआ था. मीका सिंह ने इसी साल अप्रैल में इस, एफआईआर ,और चार्जशीट को रद्द करने की अपील की थी. राखी सावंत ने जो एफिडेविट जमा करवाया था ,उसमें कहा गया था, कि दोनों ने बातचीत से मामला सुलझा लिया है. उन्हें अहसास हुआ कि सबकुछ गलतफहमी की वजह से हुआ.
बता दें, कि इस मामले को इतना टाइम हो चुका था, कि अब तो मीका और राखी अच्छे दोस्त भी बन गए हैं. कई इवेंट्स और मौकों पर ,उन्हें एक दूसरे से मिलते-जुलते देखा गया है. ऐसे में इस मामले को बंद करना ही ,दोनों की तरफ से एक समझदारी भरा कदम रहा.

23/06/2023

Bollywood actor Sushant Singh Rajput की मौत को आज, 3 साल पूरे हो चुके हैं। 14 जून साल 2020, यह वही मनहूस दिन था, जब इंडस्ट्री का यह नायाब सितारा, फैंस को पीछे रोता-बिलखता छोड़, दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चला गया। Sushant Singh Rajput की मौत से हर कोई shocked था, लेकिन उनकी ex girlfriend अंकिता लोखंडे को, सबसे बड़ा झटका लगा था। सुशांत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को आज भी याद किया जाता है। दरअसल दोनों की मुलाकात, साल 2009 में सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी।

Ankita और Sushant Singh Rajput पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान, एक-दूसरे के करीब आए, और यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुात हुई। सुशांत और अंकिता करीब 6 साल तक, लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे। यह दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे ,और शादी भी करना चाहते थे। Sushant Singh Rajput ने अंकिता को, झलक दिखला जा के सेट पर शादी के लिए propose भी किया ,और अंकिता ने भी हां कह दी थी। लेकिन जब सुशांत ने फिल्मों का रुख किया , तब दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी।

actor Sushant Singh Rajput, और Parineeti Chopra फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने liplock किया था, जिससे अंकिता काफी परेशान थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो ,सुशांत के एक दोस्त ने इंटरव्यू में बताया था, कि शुद्ध देसी रोमांस के दौरान ये दोनों co-stars, दो साल तक Vision के ऑफिस के चक्कर लगाया करते थे, जो अंकिता को रास नहीं आया। इसके अलावा अंकिता बड़े पर्दे पर ,सुशांत और परिणीति के liplock से भी काफी परेशान थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो, अंकिता ने स्टूडियो कैंटीन में सुशांत सिंह राजपूत को, थप्पड़ भी लगा दिया था।

अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर काफी insecure थी ,और यही दोनों के breakup की वजह भी बनी। सुशांत ने अंकिता को काफी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन अंकिता नहीं मानी, और आखिरकार दोनों का breakup हो गया।

22/06/2023

बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक, आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनने वाली मच अवेटेड फिल्म, वॉर 2 को लेकर इन दिनों खासा buzz है। सुपरस्टार Hrithik Roshan की ब्लॉकबस्टर मूवी, वॉर की दूसरे part के लिए कुछ दिनों पहले ही, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने हाथ मिलाया था। इसके बाद अब खबर है, कि actress Kiara Advani की भी इस फिल्म में धमाकेदार entry हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अदाकारा Kiara Advani को निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने, अपनी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट स्पाई यूनिवर्स के तहत बनने वाली, अगली फिल्म के लिए चुना है।

इस बारे में दिलचस्प जानकारी देते हुए एक करीबी सूत्र ने कहा, Kiara Advani यश राज स्पाई यूनिवर्स के तहत, बनने वाली फिल्म वॉर 2 में fit बैठती हैं। स्पाई यूनिवर्स की विरासत में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, और पठान जैसी फिल्मों के नाम हैं। इसलिए इस यूनिवर्स की हर फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें, सातवें आसमान पर पहुंच जाती हैं। इस यूनिवर्स को सुपरस्टार्स ने महान बनाया है। Kiara Advani इस वक्त सफलता के चर्म पर हैं, और आदि ने उन्हें वॉर 2 के लिए कास्ट किया है।

इतना ही नहीं, एक सूत्र ने कहा, वॉर 2 की कास्ट इस वक्त सबसे hottest है। इसमें Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर के साथ ही, अदाकारा Kiara Advani की भी entry हो गई है। इसके अलावा देश के सबसे brilliant निर्देशक इसका हिस्सा हैं। अयान मुखर्जी वॉर 2 का निर्देशन कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के साथ सबसे coolest action लेकर आएंगे। Kiara को इस यूनिवर्स में निर्माता और निर्देशक कैसे प्रस्तुत करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। स्पाई यूनिवर्स की हर हीरोइन ने अपनी एक अलग छाप इस फिल्म पर छोड़ी है। अब Kiara Advani की बारी है। जो फिल्म में अपनी नई छाप छोड़ सकती है।

हैरानी की बात ये है, कि इस बार वॉर 2 का निर्देशक सिद्धार्थ आनंद नहीं करने वाले हैं। उनके कंधों पर मेकर्स ने टाइगर verses पठान की जिम्मेदारी डाली है। ऐसे में इस बार वॉर 2 के लिए निर्माता ने, निर्देशक अयान मुखर्जी को इस फिल्म के निर्देशन के लिए चुना है।

22/06/2023

केजीएफ स्टार, यश की acting के तो लोग दीवाने हैं। वहीं फैंस उनकी फिल्म केजीएफ-3 का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर हैं, कि उन्हें रामायण में रावण का रोल निभाने का offer दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण, बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक है।

बता दें, की फिल्म को कुछ समय के लिए होल्ड पर रखा गया था, लेकिन अब क्रिएटर्स इस पर काम कर रहे हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, भगवान राम और सीता की भूमिका निभाएंगे, जबकि यश, रावण की भूमिका निभाने वाले थे ,रिपोर्ट के अनुसार केजीएफ अभिनेता, जो फिल्म में रणबीर के साथ अभिनय करने के लिए उत्सुक थे, उन्होंने अचानक offer को ठुकरा दिया है। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म, आदिपुरुष के बाद, बॉलीवुड इस तरह के एक और प्रोडक्शन के लिए कमर कस रहा है। नई फिल्म का शीर्षक सीधे उस पौराणिक किताब से लिया गया है, जिसमें भगवान राम 14 साल के लिए वनवास जाते है, और कैसे उन्होंने सीता maa को रावण से बचाया, उस बात का वर्णन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यश अपने fans को निराश नहीं करना चाहते हैं। उनके चाहने वाले केजीएफ के बाद ,उन्हें सिर्फ हीरो के रूप में देखना पसंद करते हैं, ऐसे में लोग शायद ,उन्हें विलेन के अवतार में except नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया.

फिल्म में रावण का किरदार, पूरे भारत के सुपरस्टार यश को ऑफर किया गया था। अभिनेता ने नितेश तिवारी के रामायण में, इस भूमिका को निभाने से इंकार कर दिया है। यश को केजीएफ में रॉकी भाई की भूमिका से, काफी ज्यादा प्रसिद्धि मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार यश के पास, ब्रह्मास्त्र 2 का भी offer है। करण जौहर ने यश को देव का किरदार offer किया था।

22/06/2023

ओम राउत की बिग बजट फिल्म ,आदिपुरुष सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। हालांकि, यह अपनी release के बाद और ज्यादा विवादों में घिर गई है। प्रभास, कृति सेनन, और सैफ अली खान स्टारर इस मूवी के डायलॉग ,और सीन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। साथ ही इसके बायकॉट की मांग भी तेज हो गई है। न सिर्फ नेटिजन्स ,बल्कि मनोरंजन जगत के सितारे भी ,आदिपुरुष पर भड़कते नजर आए हैं। इसी लिस्ट में ,एक नाम कंगना रणौत का भी जुड़ रहा है। यूं तो actress ने साफ तौर पर फिल्म को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उनका सोशल मीडिया पोस्ट ,इसकी ओर इशारा कर रहा है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा क्वीन ,यानी कंगना रणौत यूं तो अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार actress ने ओम राउत की फिल्म, आदिपुरुष का नाम लिए बिना ही इस पर निशाना साधा है। कंगना रणौत ने मूवी पर कटाक्ष करने के लिए ,अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है। actress ने इस बार शब्दों का इस्तेमाल न कर, गाने को अपना हथियार बनाया है।

आदिपुरुष की release के बाद कंगना रणौत ने ,अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम, सीता, हनुमान, और लक्ष्मण की कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए, actress ने फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का गाना, राम का नाम बदनाम ना करो लगाया। इसी को देखकर fans मान रहे हैं, कि धाकड़ actress ने इसके जरिए, आदिपुरुष के मेकर्स की क्लास लगाई है।

फिल्म आदिपुरुष अपनी release के बाद से ही विवादों में है। इसमें रावण के लुक से लेकर ,हनुमान के डायलॉग तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। साथ ही लोग इस पर श्रीराम की कहानी के साथ, छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ,अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। आरोप है, कि मूवी में रामायण के किरदारों, और सीन को गलत तरीके से दर्शाया गया है, जो हिंदू धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंचाता है।

वहीं, कंगना रणौत की बात करें तो, वह बतौर निर्माता इन दिनों फिल्म, टीकू weds शेरू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में अवनीत कौर, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कंगना की पाइपलाइन में ,इमरजेंसी,और तेजस जैसी फिल्में भी हैं। साथ ही, actress चंद्रमुखी 2 से जुड़ने की खबरों को लेकर भी लाइमलाइट बटोर रही हैं।

21/06/2023

शाहिद कपूर के करियर के सितारे ,इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं। एक्टर ने हाल ही में web series फर्जी के जरिए, अपना ओटीटी डेब्यू किया, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। वहीं, अब वह जियो सिनेमा पर मुफ्त में स्ट्रीम हो रही फिल्म, ब्लडी डैडी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म में शाहिद Narcotics Control Bureau के अधिकारी ,सुमेर की भूमिका में हैं, जो 50 करोड़ रुपये का ड्रग्स ज़ब्त करता है ,और इसके बाद कहानी में, जबरदस्त twist and turns देखने को मिलते हैं। फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, इसी को देखते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने, इसके सीक्वल पर बड़ी बात कह दी है।

अली अब्बास जफर ने ब्लडी डैडी को लेकर कहा है, कि फिल्म को दर्शकों का सकारात्मक reaction मिल रहा है। खासकर fans इसके action सीक्वेंस से बेहद प्रभावित हैं। शाहिद की फिल्म ब्लडी डैडी जबसे सामने आई है, तबसे fans कह रहे हैं, कि यह अपनी दृश्य अपील के कारण ,बड़े पर्दे पर release होने की हकदार है। जफर ने कहा है, कि वह इस तरह की टिप्पणी को तारीफ मानते हैं।

हालांकि, अली जफर ने यह स्पष्ट कर दिया, कि वह हमेशा से, इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर release करने का इरादा रखते थे, क्योंकि इसमें परिपक्व विषय वस्तु और कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिस पर सेंसरशिप की कैंची चल सकती थी। इतना ही नहीं, लेखक और निर्देशक अली अब्बास जफर ने निकट भविष्य में ,इसके सीक्वल को direct करने में अपनी रुचि व्यक्त की है।

अली अब्बास जफर ने साफ किया, कि अगर लोग कुछ महीनों बाद भी फिल्म, और किरदारों के बारे में बात कर रहे होंगे, तो वह इसके सीक्वल पर जरूर काम करेंगे। जफर ने यह भी कहा, कि वह सीक्वल को सिनेमाघरों में release करने की कोशिश करेंगे। ब्लडी डैडी की ओटीटी release पर, विवेक अग्निहोत्री भी बेहद नाराज हुए थे। उन्होंने अली से सवाल पूछा था, कि इतनी भारी भरकम बजट में बनी मूवी को, उन्होंने मुफ्त में क्यों उपलब्ध किया।

21/06/2023

प्रभास , कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ,आदिपुरुष सिनेमाघरों में release हो गई है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म से, fans को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। फिल्म के अटपटे डायलॉग्स से लेकर, वीएफएक्स का भी जमकर मजाक उड़ रहा है। अब आदिपुरुष को लेकर, रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने React किया है। प्रेम सागर ने रावण और हनुमान द्वारा बोले गए, टपोरी डायलॉग्स पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक ,प्रेम सागर ने अभी तक प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म, आदिपुरुष नहीं देखी है। लेकिन उन्होंने फिल्म का टीजर देखा है, जिसमें हनुमान जी का किरदार निभाने वाले एक्टर, देवदत्त नागे कह रहे हैं, तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की। प्रेम सागर ने बताया, कि यह डायलॉग सुनकर मुझे बहुत हंसी आई थी। इसके अलावा उन्होंने ओम राउत को लेकर कहा, कि डायरेक्टर ने आदिपुरुष के जरिए, marvel जैसी बनाने की कोशिश की है।

प्रेम सागर ने आगे कहा, कि उनके पिता रामानंद सागर ने रामायण बनाते समय, रचनात्म स्वतंत्रता का इस्तेमाल किया था, लेकिन वह भगवान राम को समझते थे। इसके अलावा, उन्होंने आदिपुरुष में रावण के किरदार पर भी बात की। उन्होंने कहा, कि रावण एक विद्वान व्यक्ति था ,और उसे एक खलनायक के रूप में पेश करना सही नहीं है। इसके साथ ही प्रेम सागर ने कहा, कि अगर ओम राउत को वर्तमान पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए रामायण बनानी थी, तो उन्हें इसे ब्रीच कैंडी या फिर, कोलाबा में बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा, कि इस तरह लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया, कि कृतिवासी और एकनाथ जैसे लोगों ने भी रामायण लिखी थी, लेकिन उन्होंने तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की।
बता दें, कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ,आदिपुरुष में जहां एक्टर प्रभास भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं कृति सेनॉन माता सीता का रोल निभा रही हैं। फिल्म में सनी सिंह लक्ष्मण बने हैं, और सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं। इस फिल्म को टी-series ने प्रोड्यूस किया है.

21/06/2023

अजीबोगरीब fashion के लिए मशहूर ,उर्फी जावेद की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसी बीच actress का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह fan के साथ एक selfie खिंचवाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन इसी बीच ,वह लड़खड़ाकर रास्ते पर ही गिर जाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोग, जमकर reaction दे रहे हैं ,और वीडियो को वायरल करते नजर आ रहे हैं.

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ,उर्फी जावेद को पिंक कलर के टॉप, और beige pants में देखा जा सकता है. इस दौरान वह fan के साथ selfie लेती हुई दिख रही हैं. लेकिन अचानक pants में उनकी हील्स फस जाती हैं, और वह गिर जाती हैं, जिसके बाद वहां खड़े लोगों का सहारा लेकर वह दोबारा खड़ी उठती हैं ,और फोटो क्लिक करवाने के बाद चली जाती हैं.

वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर reaction दिया है. एक user ने लिखा, वह गिरीं ,लेकिन उनके Confidence पर कोई असर नहीं परा . वहीं दूसरे user ने, पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो पर अपनी नाराजगी जताई. वहीं कुछ लोगों ने, selfie खिंचवाने आए लोगों के मदद ना करने पर ,अपना गुस्सा जाहिर किया है.

गौरतलब है कि, उर्फी जावेद अक्सर अपने fashion के लिए चर्चा में रहती हैं. टीवी सीरियल और reality शो big boss ओटीटी के बाद से, वह लाइमलाइट में रहती हैं.

20/06/2023

Fans created a world record on Shahrukh's signature step, history was created outside 'Mannat'

19/06/2023

Aamir Khan to play villain in Mahesh Babu's film

19/06/2023

Akshay Kumar becoming Lord Shiva, the release date of OMG 2 is out

19/06/2023

Big update on Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's 'Ramayana', shooting will start from this month short

Address

Panagarh
Panagarh
713148

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taaza Bollywood posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taaza Bollywood:

Share