07/01/2026
दुपहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद
करनाल, दिनांक 7 जनवरी 2026।
विगत शाम जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक इंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक यशपाल सिंह की अध्यक्षता में विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी 1 मोहित उर्फ बच्ची पुत्र भीम तथा 2. रिकी कुमार पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी डायरी मोहल्ला, वार्ड नंबर 11,करनाल को नडाना रोड तरावड़ी से काबू किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि उन्होंने जिला करनाल के थाना सिविल लाइन, तरावड़ी तथा थाना घरौंडा क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में चोरी के मामले दर्ज थे।
मामले में कार्रवाई करते हुए जांच इकाई द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Haryana Live 24×7