Jai Hind Janab Tv

Jai Hind Janab Tv Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jai Hind Janab Tv, Media/News Company, Panchkula.

आदर्श रामलीला पंचकूला की सबसे पुरानी रामलीला समिति- तरुण भंडारीआदर्श रामलीला रखे रामलीला आयोजन से सनातन धर्म का हो रहा ह...
27/09/2025

आदर्श रामलीला पंचकूला की सबसे पुरानी रामलीला समिति- तरुण भंडारी

आदर्श रामलीला रखे रामलीला आयोजन से सनातन धर्म का हो रहा है प्रचार प्रसार – अरुण ग्रोवर

पंचकूला, 27 सितंबर

आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब पंचकूला सेक्टर 5 द्वारा शालीमार बाग दशहरा ग्राउंड में आयोजित हो रहे रामलीला मंचन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पिछले 45 वर्षों से पंचकूला की सबसे पुरानी रामलीला होने का गौरव आदर्श रामलीला सेक्टर 5 को है।

भंडारी ने कहा कि बचपन से ही मैं इस रामलीला को देखने आता हूं तरुण भंडारी ने कहा कि जिस तरह से आदर्श रामलीला के सदस्य पुरी मेहनत से रामलीला का मंचन कर सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं इसके लिए संस्था के प्रधान रमेश चढ़ा महासचिव अमित गोयल और मीडिया प्रभारी रवीश गौतम का कार्य काफी सराहनीय है और लोगों को इस रामलीला में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए एवं अपना सहयोग देकर आदर्श रामलीला को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहिए ताकि भविष्य में भी आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला का मानसून होता रहे इस अवसर पर तरुण भंडारी ने संस्था को 21000 रुपए का दान देते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा की शालीमार बाग दशहरा ग्राउंड में सरकार की तरफ से उन्हें जो भी रियायत मिल सके वह उसे दिलाने का प्रयास करेंगे, क्योंकि आदर्श रामलीला रामलीला का मंचन सनातन धर्म के प्रचार के लिए कर रही है ना कि किसी आर्थिक लाभ के लिए कर रही है।

पंचकूला एवं हरियाणा के लोगों में भगवान श्रीराम के जैसे संस्कार एवं चरित्र निर्माण के लिए आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला का मंचन कराया जाता है ऐसे में हरियाणा सरकार को इनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले रामलीला एवं दशहरा के लिए शालीमार बाग ग्राउंड को इन्हें निशुल्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि सनातन धर्म का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रचार हो सके। आदर्श रामलीला के प्रधान रमेश चड्ढा और महासचिव अमित गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान प्रदीप कांसल ने तरूण भंडारी को एक स्मृति चिन्ह और शॉल उपहार देकर सम्मानित किया एवं आग्रह किया।

रामलीला मंचन के दौरान अमरटैक्स के चेयरमैन अरुण ग्रोवर ने आदर्श रामलीला को दान एवं सहयोग के रूप में 51000 देने की घोषणा की। ग्रोवर का कहना था कि जिस तरह से पिछले 45 वर्षों से आदर्श रामलीला के सदस्य पूरी मेहनत के साथ रामलीला एवं दशहरा मेले का आयोजन कर रहे हैं एवं लोगों में सनातन धर्म के प्रति जिस तरह से जागरूकता फैला रहे हैं यह काफी सराहनीय कार्य है और आने वाले समय में इन्हीं आयोजनों से सनातन धर्म की रक्षा होगी। अरुण ग्रोवर को आदर्श रामलीला के प्रधान रमेश चड्डा, उप प्रधान प्रदीप कांसल एवं महासचिव अमित गोयल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आदर्श रामलीला के प्रधान रमेश चढ़ा, अमरटैक्स के चेयरमैन एवं प्रोपराइटर अरुण ग्रोवर, महासचिव अमित गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान प्रदीप कांसल, सुभाष पपनेजा, मीडिया प्रभारी रवीश गौतम, रवि अरोड़ा के साथ सहयोगी ओम प्रकाश राय के सहित आदर्श रामलीला के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://jaihindjanab.com/%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%...
27/09/2025

https://jaihindjanab.com/%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%80/

आदर्श रामलीला पंचकूला की सबसे पुरानी रामलीला समिति- तरुण भंडारी आदर्श रामलीला रखे रामलीला आयोजन से सनातन धर्म का ....

आदर्श रामलीला का चौथा दिन हुआ राम-सीता विवाह और वनवास का भावुक दृश्य का मंचनपंचकूला, 24 सितंबर ओम प्रकाश राय आदर्श रामली...
25/09/2025

आदर्श रामलीला का चौथा दिन हुआ राम-सीता विवाह और वनवास का भावुक दृश्य का मंचन

पंचकूला, 24 सितंबर
ओम प्रकाश राय

आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब, शालीमार ग्राउंड, सेक्टर-5, पंचकुला के मंच पर चौथे दिवस भगवान श्रीराम की भव्य बारात जनकपुरी पहुँची। गाजे-बाजे, जयघोष और मंगल ध्वनियों के बीच राजा दशरथ अपने चारों पुत्रों के साथ बारात लेकर आए। मंत्रोच्चारण और वैदिक विधियों के बीच जनकपुरी में श्रीराम और सीता का पावन विवाह सम्पन्न हुआ। कन्यादान के इस भावुक क्षण में राजा जनक ने भारी मन से अपनी सुपुत्री सीता को विदा किया।

विवाहोत्सव के बाद अयोध्या में उत्सव का आल्हादपूर्ण वातावरण छा गया। राजा दशरथ ने हर्षपूर्वक श्रीराम के राज्याभिषेक की घोषणा की। लेकिन आनंद का यह पर्व अचानक शोक में बदल गया जब मंथरा की कपटी चाल से रानी कैकेयी का मन परिवर्तित हो गया। कैकेयी ने दशरथ से अपने दो वरदान मांग लिए—पहला, अयोध्या का सिंहासन भरत को देने का, और दूसरा, श्रीराम को चौदह वर्षों के लिए वनवास भेजने का।

“रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई” की परंपरा निभाते हुए, राजा दशरथ ने विवश होकर कैकेयी के वर स्वीकार किए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पिता के वचनों को सहजता से मानते हुए वनगमन का निर्णय लिया।

कोपभवन का यह भावनाओं से भरा दृश्य मंच पर जीवंत हो उठा। राजा दशरथ और कैकेयी के संवादों, मंथरा की धूर्तता और राम के त्यागपूर्ण निर्णय ने दर्शकों को गहराई तक भावुक कर दिया। दर्शकों की भारी भीड़ ने कलाकारों की अदाकारी और मंचन की भव्यता की जमकर सराहना की।

आज की लीला में मुख्य कलाकार‌ के रूप में राजा दशरथ का पात्र पवन शर्मा, भगवान श्रीराम का सौरभ शर्मा, लक्ष्मण का लविश अरोरा, सीता का गुंजन चौहान, रानी कैकेयी का सलोनी शर्मा, रानी कौशल्या का विनीता कौल, मंथरा का राहुल चौहान, महर्षि विश्वामित्र का सुनील कुमार, गुरु वशिष्ठ का कृष्णा शर्मा एवं सुमन्त का दर्पण कंसल द्वारा मंच पर रामलीला के किरदार के रूप में प्रस्तुति दी गई।

रामलीला के चौथे दिन के समापन पर आदर्श रामलीला के प्रधान रमेश चड्डा ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन चरित्र हमें चरित्र निर्माण कैसे हो इसका ज्ञान देता है। एक तरफ जहां माता कैकयी अपने पुत्र भारत के लिए अयोध्या का सिंहासन मांगती है वहीं दूसरी तरफ भगवान श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास। परंतु उनके इस मांग पर जबकि भगवान श्री राम का उनके राजतिलक होने में कोई दोष नहीं है, परंतु वह अपने पिता के वचन के लिए तुरंत राजगद्दी त्याग कर वनवास में जाने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही त्याग की भावना हर मनुष्य को अपने जीवन में उतारनी चाहिए और माता-पिता का आदेश सभी को मनाना चाहिए, जिससे उनके चरित्र का निर्माण हो सके।

आदर्श रामलीला के महासचिव अमित गोयल ने पंचकूला चंडीगढ़ मोहाली जीरकपुर सहित ट्राई सिटी के आसपास के इलाकों के लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में रामलीला देखने के लिए आए और अपने जीवन चरित्र का निर्माण करें, जिससे समाज में फैली हुई कुरीतियां खत्म हो सके।

आज के कार्यक्रम में पत्रकार अंकुश महाजन को संस्था के प्रधान रमेश चड्डा महासचिव अमित गोयल वरिष्ठ सचिव प्रदीप कांसल मीडिया प्रभारी रवीश गौतम द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

12/01/2025

हरियाणा सीएम नायब सैनी लाइव...

21/06/2023

B btt

पंजाब के पटियाला जेल से  #रिहा होने के बाद  #केंद्र और  #पंजाब सरकार पर गरजते हुए क्या कहा  #नवजोत सिंह सिद्धू ने ...
01/04/2023

पंजाब के पटियाला जेल से #रिहा होने के बाद #केंद्र और #पंजाब सरकार पर गरजते हुए क्या कहा #नवजोत सिंह सिद्धू ने ...

पंजाब के पटियाला जेल से रिहा होने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने समर्थकों का अभिवादन किय....

Address

Panchkula
134109

Telephone

+919430951661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jai Hind Janab Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jai Hind Janab Tv:

Share