
21/06/2025
विश्व योग दिवस : संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा शिक्षा की तरह योग का भी हो रहा है व्यवसायीकरण योग के व्यवसाय पर लगे रोक, शिक्षा की तरह जन जन तक पहुँचाया जाये योग - अभिषेक जैन बिट्टू जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्युज, दि. 21 जून 2025 । शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा की *योगा देश की ना केवल संस्कृति है बल्कि यह देश की संभ्यता, संस्कार है जो पुरे देश को एक - दुसरे से जोड़ते है अपने - अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है और सभी को निरोगी रहने का मार्गदर्शन देती है, योग आज की संस्कृति नहीं है बल्कि यह प्राचीन काल से चली आ रही एक परम्परा है जिसे कुछ स्वार्थी और अधर्मी लोगों ने अपने निजी अहंकार के चलते इसे विलुप्त कर दिया था किन्तु कोरोना काल में इस परम्परा को संजीवनी मिली और अब यह जन - जन जननी का आधार बन चुकी है, अब जब योगा को संजीवनी मिली है तो इसका व्यवसायीकरण होना भी प्रारम्भ हो गया है जिसपर केंद्र सरकार सहित सभी राज्यों की सरकारों को अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए, जेसे पूर्व में योग की संस्कृति से पूरा देश विलुप्त हो गया था ठीक ऐसे ही अब इसके व्यवसायीकरण से यह विलुप्त ना हो जायेगा क्योकि देश की आबादी का 75 फीसदी तबका रोजमरा की जिन्दगी में इतना व्यवस्त है की व्यवसायीकरण के चलते वह इससे दूर हो जायेगा।...
विश्व योग दिवस : संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा शिक्षा की तरह योग का भी हो रहा है व्यवसायीकरण योग के व्यवसाय पर लगे रोक, श...