Panipat Halchal

Panipat Halchal खबरों के लिए संपर्क करे 📞 70159-05550 संदीप टंडन

27/12/2025
27/12/2025

Breking : पानीपत खटीक बस्ती में निर्मम हत्*या के मामले में पानीपत पुलिस ने आरोपियों का किया एनकाउंटर

27/12/2025

सट्‌टेबाजों का विरोध करने पर पानीपत में युवक की ह #त्या, रास्ता रोककर किया ह #मला Live देखिए Panipat Halchal

आर्य पी.जी. कॉलेज में वीर बाल दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजनपानीपत- शुक्रवार 22 दिसंबर 2025 आर्य पी.जी. कॉलेज ए...
26/12/2025

आर्य पी.जी. कॉलेज में वीर बाल दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पानीपत- शुक्रवार 22 दिसंबर 2025
आर्य पी.जी. कॉलेज एनएसएस सेल द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए स्लोगन/शब्द लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश के गौरवशाली इतिहास और अद्वितीय बलिदानों से अवगत कराना था।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आस्था गुप्ता ने बताया कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा मुगलकालीन अत्याचारों के विरुद्ध धर्म एवं मानवता की रक्षा में दिए गए अद्वितीय बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। यह दिवस युवाओं को साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा जैसे मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा दुडेजा ने कहा कि साहिबजादा अजीत सिंह , साहिबजादा जुझार सिंह , साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने समुदाय के सम्मान और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। हमें उनके बलिदानों को सदैव स्मरण करते हुए एकजुट रहना चाहिए।

कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में देश के इतिहास के प्रति जागरूकता और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करना है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को हिंदी में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता और वीरता के मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. पंकज चौधरी, प्राध्यापिका रजनी शर्मा, बलराज सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

*अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मंडल, करनाल एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण आईपीएस पहुंचे पानीपत**पुलिस लाइन स्थित ज्यूडिशियल ...
26/12/2025

*अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मंडल, करनाल एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण आईपीएस पहुंचे पानीपत*

*पुलिस लाइन स्थित ज्यूडिशियल मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट मामलों में बरामद केस प्रॉपर्टी चेक करने उपरांत की गई सील*

पानीपत, 26 दिसंबर ( ) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) करनाल मंडल, करनाल डॉ, एम रवि किरण आईपीएस शुक्रवार को पानीपत पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पुलिस लाइन स्थित जुडिशियल मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट मामलों में बरामद केस प्रॉपर्टी की चेकिंग की। चेकिंग करने के बाद सील लगाई।

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पानीपत पुलिस द्वारा 31 मामलों में बरामद किया गया नशा जिसमें गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक व चूरा पोस्त शामिल है। जिनको नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मडंल, करनाल एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण द्वारा पुलिस लाइन स्थित जुडिशियल मालखाना की जांच की गई है। इस दौरान मालखाने में सुरक्षित रखे गए माल मुकदमें का रजिस्टर में अंकित मद अनुसार मिलान किया गया।
उक्त एनडीपीएस के 7 मामलों में माननीय न्यायालय की और से निर्णय दिया जा चुका है और 24 मामलें विचाराधीन चल रहे है। उक्त 24 मामलों के नमूने सुरक्षित रखने उपरोक्त सभी माल मुकदमा को नियमानुसार कार्रवाई दौरान नष्ट किया जाना है जांच प्रक्रिया उपरांत मुख्य मालखाना कक्ष के लॉक को एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण द्वारा सील किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि उक्त नशे को ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आगामी दिनों करनाल के गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में शीघ्र ही नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत नष्ट किया जाना है।

इस दौरान एएसपी हर्षित गोयल आईपीएस, डीएसपी नरेंद्र कादियान, डीएसपी आत्माराम, एडीजीपी रीडर एसआई सुभाष, एसपी रीडर एसआई सुभाष, मालखाना इंचार्ज एएसआई जावेद व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

26/12/2025

पानीपत नगर निगम ने दी शहर को नई सौगात मेयर कोमल सैनी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ Live देखिए panipat Halchal

26/12/2025

वार्ड 9 किला चौक में किया नगर निगम द्वारा सड़क एवं सीवर का उद्घाटन किया विधायक प्रमोद विज ने वार्ड के बारे में क्या कुछ कहा Live देखिए Panipat Halchal

25/12/2025

अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती: पानीपत में मनाया गया सुशासन दिवस शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पहुंचे Live देखिए Panipat Halchal

25/12/2025

सुशासन दिवस समारोह Live देखिए

25/12/2025

भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाएगा नाम। 2 साल बाद 52 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा रेलवे ओवरब्रिज। केंद्रीय मंत्री ने किया भूमिपूजन। Live देखिए Panipat Halchal
, , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे फ्लाईओवर का भूमि पूजन करने पानीपत पहुंचे
24/12/2025

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे फ्लाईओवर का भूमि पूजन करने पानीपत पहुंचे

Address

Panipat
132103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Panipat Halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share