21/07/2025
प्रेस नोट 2 पानीपत पुलिस
21 जुलाई 2025
*ज्वैलर्स को नकली सोना व चांदी बेच ठगी करने वाली युवती गिरफ्तार*
इंसार बाजार में चार ज्वैलर्स को नकली सोना व चांदी बेच ठगी करने वाली युवती को थाना शहर पुलिस ने रविवार को मिली गुप्त सूचना पर इंसार बाजार से गिरफ्तार किया। आरोपी युवती की पहचान जीन्द निवासी ज्योति के रूप में हुई है।
थाना शहर प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी युवती ने धोखाधड़ी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने रविवार को आरोपी युवती को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी युवती से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही ठगी की नगदी व सोने चांदी के जैवरात बरामद करने का प्रयास करेंगी।
यह है मामला;
थाना शहर में नेहरू नगर तहसील कैंप हाल दुष्यंत नगर निवासी भारत कपूर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने इंसार बाजार में परमहंस ज्वैलर्स के नाम से दुकान की हुई है। 18 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे एक महिला उसकी दुकान पर आई। महिला ने कानों की सोने की बाली खरीदने की बात कही और कुछ पुराने सोने व चांदी के जैवर निकाल कर दिखाए। महिला जेवर दिखाकर कहा यह कितने के बिक जाएगे। उसने सारे जैवरात की 60 हजार रूपए कीमत लगाई। महिला पुराने जैवर देकर बदले में उससे 60 हजार रूपए कीमत के सोने के तीन सिक्के ले गई। महिला से लिए जैवरात चैक कराए तो वह सारे नकली मिले। उसने यह बात साथी दुकानदारों को बताई।
तभी गोमजी ज्वैलर्स के मालिक पकंज ने उसको फोन कर बताया महिला करीब 4:30 बजे उनकी दुकान पर आकर भी घोखा कर गई है। इसके बाद पता चला महिला प्रिस ज्वैलर्स व सरसवती ज्वैलर्स पर भी नकली सोना व चांदी बेचकर पैसे, चांदी व होलमार्क लगा सोना ले गई। थाना शहर में भारत कपूर की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने महिला की धरपकड़ शुरू कर दी थी।