All viral vlogs

All viral vlogs all viral video

11/08/2025

★जनचेतना का मेरा एक गिलहरी प्रयास★

हाईवे पर किसी सस्ते ढाबे में खाना खाइये, menu में कम से कम 6 आइटम #पनीर के होंगे। 5स्टार होटल में जाइये, #वेजीटेरियन सेक्शन में 60% डिशेज़ पनीर की होती है।
30 रु में 6 पनीर मोमोज मिलते हैं?
50 रु में पनीर पिज़्ज़ा?
100 रु में बटर पनीर ?
40 रु मे पनीर कुलचा?

आज से 20 साल पहले भी जब मैं कहता था कि मैं पनीर नही खाता तो लोग कहते थे इतनी हाई #प्रोटीन चीज़ नही खाये?
तब भी मुझे लगता था कि पनीर असली नही है। फिर मैं पनीर घर पर बनाने लगी। मैं 70 रु में 1 लीटर #अमूल का full क्रीम दूध लेती हूँ जिसमे से करीब 200 ग्राम पनीर मिलता है। इस हिसाब से यदि 1किलो पनीर बनाना हो तो मुझे 5 लीटर दूध की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी कीमत 350 रु होगी। यानी अगर असली #दूघ का पनीर बनाया जाए तो उसकी लागत कम से कम 350 रु तो होगी ही, फुटकर रूप में यदि ये मान लिया जाते कि दूध का फैक्ट्री मूल्य 50 रु प्रति लीटर भी हो तो भी 250 रु सिर्फ दूध की लागत होगी। अब यदि इसमें लेबर cost, गैस, ईंधन जोड़ लिया जाए तो ये लागत 60 रु पहुंच जायेगी। अब यदि इसमें सप्लाई chain, लॉजिस्टिक भी जोड़ लिया जाए तो ये लागत 63 रु पहुंच जाती है।

यानी कि कम से कम 315 रु का एक किलो पनीर अब यदि कोई दुकानदार इसे 10% प्रॉफिट पर भी बेचे जो कि इससे कहीं ज्यादा पर बेचता है तो ग्राहक को ये लागत कम से कम 345 से 350 रु प्रति किलो पड़नी चाहिए। अब यदि आप कोई पनीर 200 रु किलो या 250 रु किलो के भाव से खरीदते हैं तो क्या दुकानदार ने दानखाता खोल रखा है जो लागत से भी 25% कम पर आपको पनीर बेचेगा? असली पनीर की कीमत और मात्रा जाननी है तो घर पर पनीर बना कर देखिए अंदाज़ा हो जायेगा। फिर आता है एनालॉग पनीर ...यानी पनीर जैसा दिखने वाला और पनीर के टेक्सचर जैसा पदार्थ जिसके मूल इंग्रेडिएंट्स पाउडर का दूध, वनस्पति फैट, पाम आयल, अरारोट, स्टेबलाइजर और डेवलपिंग एजेंट्स होते हैं। अब चूंकि पाउडर मिल्क में फैट नही होता तो उसके लिए डालडा और पाम आयल मिलाया जाता है जिससे घनत्व बढ़ जाये। ये वही तेल हैं तो आर्टरी में जम जाते हैं ।

ये एनालॉग पनीर आपको बड़े बड़े 5 star होटल में भी मिलता है चाहे आप पनीर टिक्का खा रहे हों या पनीर दो प्याजा.. उससे भी निचली श्रेणी में आता है यूरिया, डिटर्जेंट और मैदे के घोल से बना पनीर.. यानी वो पनीर जिसे आप 30 रु के 6 #मोमोज़ में स्वाद लेकर खाते है या फिर 50 रु में पनीर लोडेड #पिज़्ज़ा #बर्गर में खाते हैं। ये यूरिया सीधे आपकी किडनी और लीवर पर घात लगाता है साथ ही लंबे समय तक खाने पर जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है। भारत मे प्रति दिन दूध का उत्पादन 64 करोड़ लीटर होता है। इस सारे दूध को फाड़कर यदि पनीर बना दिया जाए तो करीब 1 करोड़ 20 लाख किलो पनीर बन सकता है। लेकिन प्रति दिन पनीर की खपत करीब करीब 15000 टन है। क्या ये संभब है कि 1 करोड़ 50 लाख किलो पनीर 64 करोड़ लीटर दूध से बन पाए?

बाजार में मिलने वाला 80% से भी ज्यादा पनीर नकली है।

इसने रोड साइड से लेकर 5स्टार होटल भी नकली पनीर खिला रहे हैं। क्या वजह है कि पिछले 30 सालों मे लीवर और किडनी की बीमारी में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है?

कभी जाकर देखिए छोटी छोटी गलियों के भीतर उबलते हुए उन भगोनों को जिनमे यूरिया उबल रहा है। जो लोग उसे बना रहे हैं उनसे कहिये की अपने बने पनीर को खाकर दिखाएं।

अगली बार जब आप किसी होटल में पनीर की डिश आर्डर करें तो कहिएगा एक टुकड़ा कच्चा पनीर लाकर आपको दिखाएं।

शर्त लगा सकती हूँ कि वो हज़ार बहाने बनाएंगे। इसे मैं आज़मा कर देख चुकी हूँ। एक रेस्टोरेन्ट वाले ने तो ये भी कह दिया कि आपको खाना है तो खाओ वरना जाओ..लेकिन हम सैंपल नही दिखाएंगे।

#मिल्क_प्रोडक्ट सबसे बड़े scam हैं आज की तारिख़ में दुर्भाग्य से सरकार भी कुछ नही कर पा रही। नकली प्रोडक्ट हर दिन पकड़े जाते हैं लेकिन हमारे कानून में उसके लिए कुछ जुर्माना या छोटी मोटी सज़ा होती है। उनसे होने वाली लाखों इनडाइरेक्ट मौतों का जिम्मेदार उन्हें नही माना जाता। सिर्फ एक ही उपाय है जागरूकता और इन्फॉर्मेशन शेयरिंग वरना इंसान कीड़े मकोड़ों की तरह मरेंगे ओर कीड़े मकोड़े लंबे जिएंगे।

09/08/2025

एक काम करो अमेज़ॉन पर ढूंढ़ कर दो चार मंहगे आइटम COD पर आर्डर कीजिए जब आर्डर घर आ जाए तो लेने से मना किजिए।
50% टैरिफ का बदला शुरू करो !🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

07/08/2025

*ट्रंप ने भारत पर आयात शुल्क बढ़ाकर 50% और 1% जुर्माना लगाया है। हम लोगों को निम्नलिखित गैर-ज़रूरी खाद्य और पेय ब्रांडों का सेवन न करके प्रतिक्रिया देनी होगी...*

❌1. कोकाकोला, फैंटा और थम्सअप
❌2. पेप्सी
❌3. मैकडॉनल्ड्स
❌4. डोमिनोज़ पिज़्ज़ा
❌5. बर्गरकिंग
❌6. सबवे
❌7. केएफसी
❌8. पिज़्ज़ा हट
❌9. कैडबरी, ओरियो
❌10. कोलगेट
❌11. पी एंड जी
❌12. जॉनसन एंड जॉनसन
❌13. एप्पल
❌14. अमेज़न
❌15. फोर्ड
❌16. नाइकी
❌17. स्टारबक्स
❌18. जिलेट
❌19. जनरल मोटर्स
❌20. एमवे
❌21. मेबेलिन न्यू यॉर्क कॉस्मेटिक ब्रांड

अपने देश के विकास के लिए एकता बनाए रखें...🇮🇳🎯 बहिष्कार!
उपरोक्त अमेरिकी उत्पादों का बहिष्कार करके भारत के सशक्तिकरण और विकसित भारत अभियान में अपना योगदान दे

06/08/2025
06/08/2025

Big Breaking
भारत ने अमेरिका के दवाईयों के 50% ऑर्डर किए कैंसिल! दवाईयां ऑस्ट्रेलिया भेजी😎
चमचों! ये मोदी है-सरेंडर करवाता है.💪

06/08/2025

Aaj ka view 🪟💐

बाल-बाल बचे पंजाबी सिंगर हरभजन मान और उनके बेटे, हाईवे पर पलटी कार; शो के बाद दिल्ली से लौट रहे थे चंडीगढ़
05/08/2025

बाल-बाल बचे पंजाबी सिंगर हरभजन मान और उनके बेटे, हाईवे पर पलटी कार; शो के बाद दिल्ली से लौट रहे थे चंडीगढ़

Aaj ka view 🪟
05/08/2025

Aaj ka view 🪟

Today view 💐🪟
04/08/2025

Today view 💐🪟

04/08/2025

कौन कौन सा शहर पानी में डूब गया ?

आज का view 🪟💐
04/08/2025

आज का view 🪟💐

03/08/2025

प्रेम में बर्बाद हुआ लड़का सिर्फ फिल्मों में upsc क्लियर करता है
असल जिंदगी में तो ऑटो चलाता मिलता है
🥲🥲 ⚫️

Address

Panipat
132105

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All viral vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All viral vlogs:

Share