
27/07/2025
Jai Shree Ram ❤️✨
रविवार 27 जुलाई
आज एक बैठक श्री सनातन धर्म मंदिर भीम गोड़ा वार्ड न .9 के पावन प्रांगण में वेद कमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।मीटिंग की शुरुवात हनुमान चालीसा के पावन पाठ से की गई जिसके पश्चात मंदिर सदस्य हिमांशु बांगा के निगम पार्षद निर्वाचित होने पर पिता वेद बाँगा को पगड़ी ऐव पटका पहना कर बधाई दी गई ।इसी क्रम में वेद बांगा ने मंदिर सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की मेरा सम्पूर्ण जीवन सदैव भीम गोड़ा मंदिर के साथ और इसकी सेवा में लगा रहेगा ।मंदिर में आगामी हनुमान जी के पावन व्रत जिसमे महावीर मंडली के सभी कार्यभार संभालने हेतु मंदिर के सभी वरिष्ठ ऐव युवा सदस्यों की सर्व सहमति से मंदिर समिति के सेवादार गोबिंद चुघ (मिंटू) को प्रधान पद पर निर्वाचित कर पगड़ी ऐव दोषाला पहना कर बधाई दी साथ ही मंदिर के युवा सदस्य साहिल रामदेव ,सागर रेवड़ी,बाल किशन रेवड़ी ऐव जीत लाल जुनेजा को उपप्रधान पद पर निर्वाचित कर उन्हें पटका स्वरूप डाल कर बधाई दी गई ।प्रधान जोगिंदर कमल ने सभी मंदिर ऐव नगर वासियों को जन्माष्टमी ,स्वतंत्रता दिवस ऐव आने वाले हनुमान जी के पावन चालीस दिन के व्रत प्रारम्भ होने की हार्दिक शुभकामनाएं दी