PNP HARYANA

PNP HARYANA सच्चाई हर पल
विज्ञापन के लिए संपर्क करें :- 7988235366
(1)

31/10/2025

> पानीपत में तेज रफ्तार राजस्थान नंबर की गाड़ी ने 18 वर्षीय जयंत को मारी टक्कर हुई मौ #त

> गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फ #रार, 2 बहनों का भाई था जयंत

31/10/2025

> हाइवे पर कार सवार मोबाइल विक्रेता से लू #ट करने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी गिर #फ्तार

> 7 मोबाइल व वार #दात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद

> CIA : 1 ने किया गि #रफ्तार

> हाइवे पर कार सवार मोबाइल विक्रेता से लूट करने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त स्कार...
30/10/2025

> हाइवे पर कार सवार मोबाइल विक्रेता से लूट करने वाले गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद*

> सीआईए वन पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे-44 पर नांगल खेड़ी के पास युवकों की कार का रास्ता रोककर लूट करने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को बुधवार को सेक्टर-18 मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव मायना रोहतक निवासी विक्की के रूप में हुई है।

> सीआईए वन के कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन की टीम ने उक्त लूट करने वाले गिरोह के दो आरोपियों गांव रिठाल हाल सूर्य नगर रोहतक निवासी मयंक उर्फ सूरज व कैथल निवासी सन्नी को बीते शुक्रवार को सिवाह बस अड्डे के पास से काबू किया था। पूछताछ में आरोपियों ने फरार अपने दो साथी आरोपियों गांव मायना रोहतक निवासी विक्की व रोहतक निवासी नरेंद्र के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वह दोनों फरार साथी आरोपियों विक्की व नरेंद्र के साथ पानीपत पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे। आरोप मयंक दोस्त की स्कार्पियों गाड़ी मांग कर लाया था। चारों आरोपी पार्टी के बाद स्कार्पियो में सवार होकर बस अडडे से शहर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने नांगलखेड़ी के पास आगे चल रही वैगनआर कार का स्कार्पियो से रास्ता रोककर लूट की।

> इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व लूटा गया सामान बरामद करने के लिए पुलिस ने शनिवार को आरोपी मयंक उर्फ सूरज व सन्नी को माननीय न्यायायल में पेश कर जहा से दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। फरार आरोपी विक्की को पुलिस टीम ने बुधवार को सेक्टर18 मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 7 मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी मयंक उर्फ सूरज व सन्नी को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी विक्की को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

> यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में कैथल निवासी सुधीर पुत्र कृष्ण लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि दिल्ली करोल बाग में उसकी मोबाइल की दुकान है। 19 अक्तूबर की देर रात वह अपने ड्राइवर मोहित के साथ वैगनआर कार में दिल्ली से पानीपत आ रहा था। रात करीब 12:30 बजे जीटी रोड पर नांगल खेड़ी गांव के पास पहुंचे तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने रास्ता रोककर उनकी गाड़ी को रूकवा लिया। लूटपाट करने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी से तीन चार लड़के नीचे उतर उनकी गाड़ी की तरफ आने लगे। डर के मारे वह और ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग लिए। आरोपी उनकी गाड़ी को ले गए और एनएफएल के गेट के सामने खड़ी कर फरार हो गए। तलाश करते हुए वह दोनों गाड़ी के पास पहुंचे। चेक करने पर गाड़ी में ओपो कंपनी के 10 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप व कपड़ो का बैग नहीं मिला। आरोपी गाड़ी से उक्त सामान ले गए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सुधीर की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी।

30/10/2025

> हरियाणा DGP की गैंग #स्टरों को खुली चुनौती

> बोले मां का दूध पिया है तो सामने टिक कर दिखाओ

> गीदड़ की तरह भागते रहते है कु #त्ते की तरह मा #रे जाते हैं

29/10/2025

> जब पत्रकार ने पूछा लोग आपको सिंघम नाम दे रहे है

> सुनिए फिर क्या बोले XEN

29/10/2025

> आज पहला दिन है :- XEN

> अगली बार ट्राली लेकर आयेंगे

29/10/2025

> पानीपत में त्योहार ख़त्म होने के बाद निगम का एक्शन शुरू

> सब्जी वाला बोला खंभे के अंदर है XEN बोले खंभे का क्या मतलब है

28/10/2025

> पानीपत में गुरु तेग बहादुर द्वार 13-17 के पास हुआ 2 गाड़ियो का एक्सी #डेंट

> रेड लाइट होते हुए गाड़ी चालक कर रहा था सड़क पार सामने से आ रही गाड़ी से हुई भिड़ंत तभी हुआ हादसा

28/10/2025

> पानीपत में हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़कर युवक ने किया सु #सा #इड

> हाथ पर लिखा हुआ "गुर्जर"

28/10/2025

> अमेरिका जेल से वापिस आया युवक 14 महीने काटी जे #ल

> 42 लाख से ज़्यादा पैसे एजेंट को दिए, युवाओ से हाथ जोड़ कर बोला डंकी रूट से ना जाए

> प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. डा. मंगल सेन की जयंती पर दक्षिण शहरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया और श्रद्...
28/10/2025

> प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. डा. मंगल सेन की जयंती पर दक्षिण शहरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

> पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. मंगल सेन की जयंती पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भाटिया ने दक्षिण शहरी मंडल अध्यक्ष चेतन तनेजा के कार्यालय में मंगल सैन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा। डॉ मंगल सेन महान कर्मयोगी इंसान थे। हरियाणा में भाजपा आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे डा. मंगल सेन का संघर्ष है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भाटिया ने कहा कि वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में जाने लगे थे और अपने सार्वजनिक जीवन का आगाज भी उन्होंने संघ प्रचारक के तौर पर ही किया था। डा. मंगल सेन ने प्रदेश का समान विकास करवाया। बिना भेदभाव के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की कला उनमें थी।

> उन्होंने बताया कि डॉ. मंगल सेन जी का मानना था कि समाज की प्रगति शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों की स्थापना में अहम भूमिका निभाई ताकि गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके।
दक्षिणी शहरी मंडल अध्यक्ष चेतन तनेजा ने बताया कि डॉ मंगल सेन ने समाज में फैली कुरीतियों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। वे समानता, भाईचारे और महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने बताया कि वे युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते थे। उनका कहना था —
“देश तभी आगे बढ़ेगा जब युवा शिक्षित, अनुशासित और देशभक्त होंगे।”

> इस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री रविंद्र भाटिया, पूर्व पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष विजय सहगल, सुमित त्यागी, हिमांशू वीरमणि, रोहतास देशवाल, पार्षद अमित नारंग, विकी बत्रा, संदीप मलिक, सुमित तेहरी, देवांशू वर्मा,मनीष बरेजा,राजिंदर सपड़ा,अरुण पसरिचा, सुमित वीरमणि, विक्की कत्याल,परविंदर तनेजा, उत्तरी शहरी मंडल अध्यक्ष हिमांशु कटारिया, राजेंद्र हलदाना मुख्य रूप से मौजूद रहे।

28/10/2025

> हमारी चलाई खबर पर ADC ने लिया संज्ञान

> नगर निगम की गंद फैलाती जा रही गाड़ी चालक पर लगा 1 लाख रुपये का जुर्माना

Address

Panipat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNP HARYANA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNP HARYANA:

Share