Janta ki batt

Janta ki batt हर खबर सबसे सटीक , सबसे पहले आप तक , क्योंकि सवाल जनता के हित का , सवाल जनता के सम्मान का सवाल हर एक वर्ग की आवाज का, देखिए हर खबर जनता की बात पर
(1)

03/08/2025

हिंदुस्तान में ही आखिर क्यों नहीं है सनातन बोर्ड, अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी के समर्थकों का फूटा गुस्सा

03/08/2025

शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड द्वारा कुरुक्षेत्र में विशाल रैली की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 28 सितंबर को कुरुक्षेत्र में प्रस्तावित रैली को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह रैली शहीद भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सामाजिक एकता और जन-जागरण को बढ़ावा देना है।

बैठक में संगठन के जिला पलवल के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें धीरज कुमार, दीपक रावत, हेमंत हिन्दू, नरसिंह चौहान, अशोक सहरावत, भूपेंद्र सौरौत बंचारी व जिला अध्यक्ष दीपक तेवतिया उपस्थित रहे। रैली की तैयारियों, जनसंपर्क अभियान, तथा प्रशासनिक समन्वय से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर रैली का संदेश पहुँचाने और # युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का आह्वान किया गया।

बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेड के संयोजक करतार पहलवान ने की और उन्होंने कहा कि —

> “28 सितंबर को कुरुक्षेत्र की धरती से युवाओं को एक नई ऊर्जा, नई सोच और नया संकल्प लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया जाएगा।”

अंत में रैली को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने एकजुट होकर कार्य करने की शपथ ली।

Panipat सिविल अस्पताल की व्यवस्था पर फिर सवाल उठेगा क्या उन गरीब लोगों का दोस है कि इस अस्पताल में आते हैं और उन्हें सुव...
30/07/2025

Panipat सिविल अस्पताल की व्यवस्था पर फिर सवाल उठेगा क्या उन गरीब लोगों का दोस है कि इस अस्पताल में आते हैं और उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती है खुद ही मरीज का यूरिन की थैली खाली करनी पड़ती है तो क्या सिविल अस्पताल की व्यवस्था क्या सवालों के घेरे में नहीं आएगा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं की सबको सुख सुविधा मिलेगी और वह अधिकारी चादर तानकर सोते हैं रातों को आप देख सकते हैं लेबर रूम की व्यवस्था जो अभिभावक इलाज करवाने के लिए आते हैं वही यूरिन की थैली साफ करते हैं क्या यह उसे बच्चा और जचा को इन्फेक्शन नहीं होगा की यूरिन और साफ सफाई वह अभिभावक करते हैं तो इसे संज्ञान में ले जो भी अधिकारी हो की सफाई व्यवस्था और मरीजों को सुविधा मिल पाए यह तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मरीज के साथ जो अभिभावक है वह ही यूरिन की थैली को खाली कर रहा है और हमने पूछा तो यह बताया जाता है कि यह का रूल यही है

23/07/2025

Panipat नगर निगम में सबको बराबर कर दिया, इससे मार्केट की वैल्यू बढ़ेगी, स्थानीय दुकानदारों का निगम की कार्यवाही को लेकर क्या कुछ बोला सुनिए* #पानीपत

22/07/2025

*panipat की जनता इस मुहीम दे साथ, विकास की भेट पूरा प्रोजेक्ट, हाली झील पंहुचा गन्दा पानी देखिए पूरी वीडियो, 15 साल हो गए मीडिया की सुर्खिया बना लेकिन नहीं हुआ कोई समाधान जनता मिलकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को करें टैग* #पानीपत

22/07/2025

*Panipat* में 6 साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास, घर में घुसा पड़ोसी युवक मां के पास सो रही थी बच्ची* #पानीपत

22/07/2025

*panipat*

*10 साल पहले हुई थी शादी तीन बच्चों की मां की मौत, लड़की वालों का बड़ा आरोप दहेज के लिए करता था पति प्रताड़ित, हमारी लड़की को जान से मार दिया*

पटना: जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देश भर के राजनीतिक पंडित अपने हिसाब...
22/07/2025

पटना: जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। देश भर के राजनीतिक पंडित अपने हिसाब से गुणा भाग करने में जुटे हैं। मीडिया में अलग-अलग सोर्स के हवाले से कई संभावित नाम की चर्चा है। इस बीच चुनावी राज्य बिहार से भी एक नाम की चर्चा जोरों पर है। यह कोई और नहीं बल्कि, बिहार के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हैं।

22/07/2025

दुकानदार खुश विरोध करने वाले प्रधानों पर किया जमकर तंज, नगर निगम को यह कार्य 10 साल पहले कर देना चाहिए था* #पानीपत

21/07/2025

गरीब लोगों का छलका दर्द, व्यापारियों की बैठक में पहुंचकर सुनाया आप बीती* #पानीपत

21/07/2025

देवी मंदिर रोड पर हुई कार्रवाई फिर से चला पीला पंजा एक्शन कलावत

21/07/2025

नगर निगम की कार्रवाई सुखदेव नगर में फिर से नजर आई

Address

Panipat
Panipat
132103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta ki batt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share