HP24 Voice Of India

HP24 Voice Of India NEWS CHANNEL

15/08/2023
HAPPY INDEPENDENCE DAY
15/08/2023

HAPPY INDEPENDENCE DAY

पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने 15 अगस्त 2023 के कार्यक्रम को लेकर बताया के हिमाचल प्रदेश में लगातार प्राकृति...
14/08/2023

पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने 15 अगस्त 2023 के कार्यक्रम को लेकर बताया के हिमाचल प्रदेश में लगातार प्राकृतिक आपदा से होने वाले संसाधनों के नुकसान एवं अपूरणीय मानवीय क्षति के कारण 15 अगस्त 2023 के अवसर पर केवल देशभक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दुख की घड़ी में स्थगित किए जा रहे हैं। किसी अन्य अवसर पर उन कार्यक्रमों को करवाया जाए

लोक निर्माण एवम खेल मंत्री राजा विक्रम आदित्य सिंह का रोड ब्लॉक  एवम भारी बारिश होने के कारण पांवटा साहिब का दौरा हुआ स्...
14/08/2023

लोक निर्माण एवम खेल मंत्री राजा विक्रम आदित्य सिंह का रोड ब्लॉक एवम भारी बारिश होने के कारण पांवटा साहिब का दौरा हुआ स्थगित ।

आज दिनांक 08.08.23 को *मु0आ0 भुपेन्द्र न0 348 IO पुलिस थाना पुरुवाला मय मुलाजमान* के ब्राये गशत इलाका हदूद का रवाना था त...
08/08/2023

आज दिनांक 08.08.23 को *मु0आ0 भुपेन्द्र न0 348 IO पुलिस थाना पुरुवाला मय मुलाजमान* के ब्राये गशत इलाका हदूद का रवाना था तो मुखबर खास से सुचना मिली कि *जगदीप सिंह पुत्र श्री कमलजीत सिंह निवासी गांव हरिपुर टोहाना डा0 शिवपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उम्र32 वर्ष* नशीले कैप्सूल बेचने का धंदा करता है जो इस समय भुंगरणी से हरिपुर टोहाना की ओर पैदल आ रहा है ओर लाल रंग की टी शर्ट पहन रखी है जिसके पास से काफ़ी मात्रा मे नशीले कैप्सूल ब्रामद हो सकते है जिस पर यह मय मुलाजमान के भुंगरणी पंहुचा ! जहा पर मुखबरी के अनुसार बताये गए व्यक्ति मुलाकि हुआ जिससे उसका नाम और पता पूछा गया जिसने अपना नाम जगदीप सिंह बतलाया और उसके बाद गवाहों कि मोजूदगी मे उसकी तलाशी अमल मे लाई गई दौराने तलाशी उसके *पास से 195 नशीले कैप्सूल* ब्रामद हुए। आरोपी जगदीप सिंह उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे NDPS ACT की धारा मे मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

Address

AASHIRWAD BUILDING NEAR PETROL PUMP RAMPUR GHAT Road PAONTA SAHIB
Paonta Sahib
173025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HP24 Voice Of India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HP24 Voice Of India:

Share