धौला कुआं न्यूज़ नेटवर्क

  • Home
  • धौला कुआं न्यूज़ नेटवर्क

धौला कुआं न्यूज़ नेटवर्क सच की हद तक व सच के साथ

18/06/2025
14/06/2025

हिंदू लड़की अपहरण मामला, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल रहे मौजूद l

14/06/2025

बेकाबू भीड़ पर किरतपुर में किया गया पुलिस द्वारा लाठी चार्ज

13/06/2025

युवती अपहरण का मामला, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू संगठन के लोग युवती को अगवा करने वाले युवक के घर तक पहुंचे l एसपी निश्चित सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे कल तक मामले को सुलझाने का आश्वासन देकर एकत्रित भीड़ को शांत किया गया

13/06/2025

lपरदुनी से हिंदू युवती का गैर हिंदू युवक द्बारा अपहरण मामले में हिंदू संगठनों का उग्र आंदोलन l पुलिस ने मांगा था शुक्रवार तक समय परंतु पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू संगठनों ने माजरा दौसड़का के पास किया उग्र आंदोलनl जल्द से जल्द युवती को ढूंढ कर परिजनों को सौंपने की कर रहे हैं मांग

04/06/2025

शाहिद मनीष ठाकुर का पार्थिव शरीर उनके गांव बदावन में एक विशाल रैली के साथ, सैनिक सम्मान के साथ पहुंच चुका है, शंभू वाला से लेकर बड़ा बन तक युवाओं ग्रामीणों ने एक विशाल रैली का आयोजन किया

04/06/2025

शहीद मनीष ठाकुर के पार्थिव शरीर का इंतजार करते परिजन,रिश्तेदार व ग्रामीण

23/04/2025

आगजनी:: पंचायत रामपुर भारापुर के गांव रामपुर बंजारन में दो दर्जन किसानों की सैकड़ो बीघा भूमि में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई l घटना दोपहर के समय की है जब ग्रामीणों ने धुंआ उड़ता देखा तो सभी ग्रामीण खेत की और भागे परंतु आग़ इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते चंद मिनट में किसननो की सैकड़ो बीघा भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गईl किसी तरह ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग पर काबू पाया मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची परंतु तब तक काफी अधिक फसल आग़ की भेंट चढ़ चुकी थी ग्रामीणों ने सरकार से मुआजा की मांग की है #

17/03/2025

गिरी नगर के पास गुर्जरों के डेरे में भयानक आग, सब कुछ जलकर राख l घटना लगभग 5:30 बजे शाम की हैlआग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में नजदीकी गांव के ग्रामीण पहुंचे l सभी ने आग पर का बुक पानी की कोशिश कीl फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची l रात्रि 8:00 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया गया l सब कुछ जलकर राख हो गया l तन पर पड़े कपड़े ही बच पाए l प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर नायब तहसीलदार माजरा इंद्र कुमार, वह हल्का पटवारी रोहित पहुंचे l मौके का जायजा लिया फौरी राहत के तौर पर आठ परिवारों को 15 ---15000 रुपए प के तौर पर दिए गएl रहने के लिए व्यवस्था की गई l तथा खाने का प्रबंध किया गया l

06/01/2025

चर्चित खनन की जांच में शामिल हुए प्रधान, वार्ड सदस्य ओर ग्रामीण। मौके पर पहुंचे खनन निरीक्षक , नहीं मिला संतोष जनक जवाब सुन लीजिए क्या कहते हैं वार्ड सदस्य।

21/12/2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर भारापुर में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह l जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वैली आयरन स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नवीन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कीl मुख्य अतिथि नवीन अग्रवाल के द्वारा बच्चों को नशे से दूर रहने, शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद में भाग लेने, व जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गयाl वाले आयरन स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के द्वारा पाठशाला को 11000 रुपए की राशि दान के तौर पर दी गई वहीं दूसरी और कंपनी के सीनियर प्रबंधक आहूजा के द्वारा 5100 की राशि दी गई l कंपनी के द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र में कई अन्य भी सामाजिक कार्य किए गए lजिस मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया उस मंच का निर्माण भी कंपनी के द्वारा किया गया मंच का नाम भी वैली आयरन मंच रखा गया यही नहीं कार्यक्रम के दौरान जलपान व लंच का खर्चा भी कंपनी के द्वारा उठाया गया पहले भी कंपनी के द्वारा पाठशाला में सामाजिक कार्य करवाए गए। पिछले वर्ष भी कंपनी के द्वारा इस पाठशाला को गिफ्ट के तौर पर नगद राशि व अन्य सामान दिया गया था l उन्होंने भविष्य में भी क्षेत्र में हर संभव सामाजिक कार्यों को करवाने का आश्वासन दिया l कार्यक्रम के दौरान संस्कृति के प्रोग्राम, व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गयाl इस मौके पर पाठशाला का स्टाफ, वैली आयरन स्टील कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक आहूजा, प्रबंधक अजय शर्मा, कंपनी स्टाफ,अभिभावक व अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Address


Telephone

+919318785372

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when धौला कुआं न्यूज़ नेटवर्क posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to धौला कुआं न्यूज़ नेटवर्क:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share