News Any Time

News Any Time नई खबर

19/01/2024

इस बच्चे ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह shukhu से मिलना है इतना शेयर करो CM तक आवाज पहुंच जाए

बैजनाथ रितेश सूद महाकाल मंदिर में 5 किलो चांदी की जलहरी शनिवार को अर्पित की गई। इसका निर्माण रमन ज्वैलर द्वारा किया गया,...
09/12/2023

बैजनाथ रितेश सूद
महाकाल मंदिर में 5 किलो चांदी की जलहरी शनिवार को अर्पित की गई। इसका निर्माण रमन ज्वैलर द्वारा किया गया, चांदी महाकाल न्यास द्वारा दी गई जबकि इसको बनाने का खर्च 75000 स्वामी रामानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने शनिवार को पूजा अर्चना के बाद इस जलेहरी को महाकाल मंदिर को अर्पित किया

क्रेयॉज वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह की धूमबैजनाथ रितेश सूद क्रैयोंस स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक समा...
05/12/2023

क्रेयॉज वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह की धूम
बैजनाथ रितेश सूद
क्रैयोंस स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बैजनाथ के विधायक एवं सी पी एस किशोरी लाल ने शिरकत कीl स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सबका मन मोह लिया l स्कूल के बच्चों ने एक से एक बढकर मनमोहक प्रस्तुतियों प्रदान की l कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई l इसके बाद छोटा भीम,शिव तांडव, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, मां काली, जुंबा,डांडिया सहित स्किट किए गएlवही स्कूल के संस्थापक घनश्याम अवस्थी प्रबंध निदेशक ऋषभ अवस्थी एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया l अपने संबोधन में मुख्यअथिति ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि कुछ सालों में क्रेयॉन वर्ल्ड स्कूल ने बैजनाथ उपमंडल मे एक अलग नाम बना लिया है, और आसपास गांव के बच्चे भी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षित और अनुभवी स्टाफ है, जिससे बच्चों को आगे बढ़ने में काफी सहायता मिल रही है, उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान देना चाहिए, इससे बच्चों का विकास संभव होता है, वहीं उन्होंने बच्चों को सम्मानित भी किया, उन्होंने अपनी तरफ से कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को ₹11000 दिए l बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भी नाचने से अपने आप को रोक नहीं पाए l

*सूचना के अधिकार पर कार्यशाला आयोजित* बैजनाथ रितेश सूद  सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों एवं अधिनियम के प्रभावी रूप...
30/10/2023

*सूचना के अधिकार पर कार्यशाला आयोजित*

बैजनाथ रितेश सूद

सूचना के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों एवं अधिनियम के प्रभावी रूप में क्रियान्वयन पर एसडीएम कार्यालय बैजनाथ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त, एसएस गुलेरिया ने की। कार्यशाला में बैजनाथ उपमण्डल के जन सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य सूचना आयुक्त, एसएस गुलेरिया ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम महत्वपूर्ण अधिनियम है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम का मकसद सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आरटीआई एक्ट को प्रभावी रूप में लागू करने के लिये सभी जन सूचना अधिकारी अधिनियम को अच्छी तरह पढ़े और इसके प्रावधानों के अनुरूप जानकारी समयबद्ध
उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर आरटीआई एक्ट के बारे जागरूक करने के लिये उपमंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयोग ने समय और धन की बचत के लिये सूचना के अधिकार के अंतर्गत आने वाली अपीलों की सुनवाई को आने वाले समय में वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सेक्शन 8 में थर्ड पार्टी इनफार्मेशन केवल पब्लिक इंटरेस्ट और पब्लिक मनी के प्रयोग होने की दशा में उपलब्ध करवाने की बात कही।
गुलेरिया ने इस अवसर पर सूचना के अधिकार अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी और आरटीआई एक्ट के विभिन्न सेक्शन्स की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिये आम जनमानस से जुड़ी योजनाओं की जानकारी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बजट इत्यादि की जानकारी सभी विभागों की वेबसाइट पर होनी चाहिये। उन्होंने सभी जन सूचना अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम में मांगी जानकारी कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए समय पर उपलब्ध करवाने को कहा।
इस अवसर पर एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर सहित उपमंडल के अधिकारी उपस्थित रहे।

बीड बिलिंग मे आयोजित हुई कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या बैजनाथ रितेश सूद बीड़-बिलिंग कार्निवल की दूसरी सास्कृतिक संध...
29/10/2023

बीड बिलिंग मे आयोजित हुई कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या
बैजनाथ रितेश सूद
बीड़-बिलिंग कार्निवल की दूसरी सास्कृतिक संध्या में बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय बच्चों, महिला मंडलों के अतिरिक्त लोक कलाकारों में धीरज शर्मा, काकू राम ठाकुर, निकेश ब्रजातिय, राखी गौतम ने प्रस्तुतियां दी।
लोक कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त स्थानीय महिला मण्डलों तथा बच्चों ने प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का मंचन किया। लोक कलाकारों ने स्थानीय लोगों और विदेशी मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया।
दूसरी संध्या में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू कार्यक्रम में शामिल हुए। एसडीएम बैजनाथ देवी सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि को टोपी शाल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर, उप प्रधान बीड़ कपिल, बीडीसी सदस्य राजकुमार ,शलभ अवस्थी, ज्योति ठाकुर , राजेंद्र परमार, विकास राणा , सचिन शर्मा , तहसीलदार हरीश कुमार , संस्थापक बीपीए सुरेश ठाकुर , प्रवीन ठाकुर , राजकुमार , चमेल ठाकुर, कुमार सोनू, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग विभिन्न विभागों के अधिकारी और उपस्थित रहे।

बिलिंग में आयोजित हो रहे  पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड मे यू एस ए के ऑस्टिन प्रथमबैजनाथ रितेश सूद बैजनाथ के बीड बिलिंग में ...
29/10/2023

बिलिंग में आयोजित हो रहे पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड मे यू एस ए के ऑस्टिन प्रथम
बैजनाथ रितेश सूद
बैजनाथ के बीड बिलिंग में आयोजित हो रहे पैराग्लाइडिंग एक्स सी प्री वर्ल्ड कप के तीसरे दिन प्रतिभागियों को दूसरा टास्क जारी किया गया lप्रतियोगिता के दूसरे दिन धर्मशाला में मैच होने के कारण किसी प्रकार का टास्क नहीं दिया गया था,तीसरे दिन 65 किलोमीटर का टास्क दिया गयाl जिसमें प्रतिभागियों को बिलिंग झटिंगरी,झटिंगररी से,कंडवाड़ी,कंडवाड़ी
से अंद्रेटा,अंद्रेटा से नैनीधार, नैनीधार से ऐहजु,ऐहजु से थाती, थाती से लैंडिंग साइट तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था,इस टास्क में 91 प्रतिभागियों ने भाग लिया lएक्स सी प्री वर्ल्ड कप के दूसरे दिन यू यस ए के ऑस्टिन 993 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे । यू एस ए के ही ओवेन शोमकर 984 अंक के साथ दूसरे स्थान पर और फिन लैंड के एमली अतिकलिओ 975 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे । भारतीय वर्ग में अश्विनी ठाकुर 952 अंक के साथ पहले स्थान पर 929 अंक के साथ यशपाल दूसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर सुनीत राव 908 अंक प्राप्त क करके तीसरे स्थान पर रहेें तीर्थ स्थान पर हैl महिला वर्ग में यू एस ए की जेनी अनियल 881 अंक के साथ पहले स्थान पर ,स्विट्जरलैंड की वीरा 818 अंक के साथ दूसरे स्थान पर , तीसरे स्थान पर फ्रांस की कोल 568 अंक के लेने में कामयाब रही

बैजनाथ की आंचल राणा ने 25वीं ऑल इंडिया कुमार सुरिंदरा शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में चौथा रैंक किया हासिल बैजनाथ ब्यूरो बैज...
25/10/2023

बैजनाथ की आंचल राणा ने 25वीं ऑल इंडिया कुमार सुरिंदरा शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में चौथा रैंक किया हासिल
बैजनाथ ब्यूरो
बैजनाथ की आंचल राणा ने 25वीं ऑल इंडिया कुमार सुरिंदरा शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में चौथा रैंक हासिल किया हैlइस प्रतियोगिता का आयोजन कुफरी मे हुआlआंचल ने बताया कि इस से भी ज्यादा मेहनत करके मेडल हासिल करेगी,और बैजनाथ सहित प्रदेश का नाम रोशन करेगीlआंचल 15 साल की है, हिमालय शूटिंग टीम मे वो 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल का फायर करती हैl वो अब 66वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रही है, आंचल ने बताया कि वो भारती विद्यापीठ में अपनी शिक्षा ले रही है, और स्कूल भी उनका सहयोग करता हैl आंचल ने कहा कि आज की बेटियां किसी से कम नहीं है, और मेहनत करके सब कुछ हासिल कर सकती हैंl इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिएl आंचल ने इससे पहले भी काफी पदक राज्य स्तर में हासिल किए हैl वो 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है, उन्होंने अपनी शूटिंग की प्रैक्टिस हिमालयन शूटिंग एकेडमी से हासिल की हैl आंचल ने कहा कि कि काफी बच्चे नेशनल खेल चुके हैंlआंचल ने इसका श्रेय अपने दादा दादी प्रमोद राणा ललिता राणा को दिया हैlआंचल ने बताया कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए, और खेल की तरफ ध्यान देना चाहिएl खेलें आदमी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करती हैl

अंडर 14 खेल प्रतियोगिता मे क्रेयॉन्ज वर्ड स्कूल बैजनाथ के छात्रों ने जिला स्तर पर लहराया जीत का परचम बैजनाथ( रितेश सूद )...
11/10/2023

अंडर 14 खेल प्रतियोगिता मे क्रेयॉन्ज वर्ड स्कूल बैजनाथ के छात्रों ने जिला स्तर पर लहराया जीत का परचम
बैजनाथ( रितेश सूद )
क्रेयॉन्ज वर्ड स्कूल बैजनाथ के छात्रों ने जिला स्तर पर हुई एथलेटिक्स और योग में अपनी जीत दर्ज की हैl जिला स्तरीय योगासन में केविन राणा, रिषभ बरवाल,दक्ष राणा, माधविंदर अरोड़ा एवं वत्सल राणा ने प्रथम स्थान हासिल कियाl 200 मीटर रिले रेस में अमित कुमार यादव, अर्णव कपूर, सागर एवं आयुष चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl 100 मीटर दौड़ में अमित कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl वही 200 मीटर दौड़ में आयुष चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl वही केविन राणा, ऋषभ बरवाल,दक्ष राणा वत्सल राणा,आयुष चौहान का चयन प्रदेश स्तर के लिए हुआ हैl इसके साथ लड़कियों के योगासन में दिव्या राण,दायिता, वंशिका, आराध्या एवं सेजल ने द्वितीय स्थान हासिल किया हैl स्कूल के छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल हैl स्कूल के निदेशक रिशव अवस्थी प्रधानाचार्य ऋषिवा अवस्थी, स्कूल के अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी है, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl निदेशक रिशव अवस्थी ने कहा कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती है l जिससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास की संभव होता हैl

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
10/10/2023

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

सीपीएस किशोरी लाल के जन्मदिन के अवसर पर 10 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन बैजनाथ रितेश सूद  बैजनाथ के विधायक एवं...
08/10/2023

सीपीएस किशोरी लाल के जन्मदिन के अवसर पर 10 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

बैजनाथ रितेश सूद

बैजनाथ के विधायक एवं सीपीएस किशोरी लाल के जन्मदिन के अवसर पर 10 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगाl यह बात ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष वरिंदर जमवाल ने के कहीl उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन के अवसर पर राजीव गांधी आयुर्वैदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगाl उसके उपरांत राजीव सेवा केंद्र में धाम का आयोजन भी किया जाएगाl उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह रक्तदान शिविर में भाग ले, और धाम में भी अवश्य पधारेl

तिब्बती गुरू दलाई लामा ने खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का किया शुभारंभमुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उप...
27/09/2023

तिब्बती गुरू दलाई लामा ने खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का किया शुभारंभ
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित
बैजनाथ रितेश सूद
तिब्बती गुरू दलाई लामा ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के टाशीजोंग मोनेस्ट्री में खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
तिब्बती गुरू दलाई लामा ने उपस्थित सभी लोगों को अपने संबोधन के माध्यम से शांति और मानवता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में जितने भी तिब्बती भाई बहन रहते हैं उन्हें सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आपदा के समय में तिब्तियन सोसाइटी भट्टू द्वारा 3 लाख का अंशदान आपदा राहत कोष में देने के आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की सरकार आमजन की सेवा के लिए समर्पित है और वंचितों के जीवन में सुधार लाने और उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
राज्य सरकार हर वर्ग के हितों का ध्यान में रखते हुए नीतियों एवं योजनाओं का निर्धारण सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल में बारिश के कारण करोड़ों का नुक्सान हुआ है तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व में हिमाचल आपदा प्रभावितों के पुनर्वास की दिशा में जिस तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है उसे आज देश भर में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार आवश्यकता के समय तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रही है तथा प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक पहुंचने और अपने उपलब्ध संसाधनों से उन्हें सहायता प्रदान करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विरेंद्र जम्बाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, एसडीएम डीसी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बीड बिलिंग में अक्टूबर में होगा एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन बैजनाथ रितेश सूद पैराग्लाइडिंग के लिए विश्...
25/09/2023

बीड बिलिंग में अक्टूबर में होगा एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन
बैजनाथ रितेश सूद
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड बिलिंग घाटी में अक्टूबर माह मे एक्स सी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का आयोजन होगाl जिसकी आधिकारिक वेबसाइट एव परोमो का लॉन्च मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने ओक ओवर में किय। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक एवं संसदीय सचिव किशोरी लाल बिलिग पैराग्लाइडिंग संगठन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा,रविन्द्र बिट्टू,चमेल सिह अंकित सूद भी उपस्थित थे। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल पर्यटन निगम के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही, इस प्रतियोगिता में 28 देश के 159 प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। अमेरिका ऑस्ट्रेलिया,-न्यूजीलैंड, फ्रांस स्वीडन, जर्मनी, चीन, दक्षिण अफ्रीका ,बेल्जियम, संयुक्त अरब अमीरात ईरान, कजाकिस्तान नार्वे, नेपाल वियतनाम, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया ,कनाडा आदि देशों के साथ-साथ भारतीय एयरफोर्स भारतीय सेना और भारतीय नेवी, एयरफोर्स के पायलट भाग लेंगे। 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा,और प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए पैराग्लाइडिंग की सर्वोच्च संस्था एफएआई पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप संगठन और एरो क्लब इंडिया से स्वीकृति मिली हैlऔर प्रतियोगिता के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमों के साथ आर्मी एडवेंचर विंग और इंडियन एयर फोर्स एडवेंचर विंग के दो हेलीकॉप्टर मौजूद रहेंगे।बिलिग पैराग्लाइडिंग संगठन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैंl

Address

Paprola

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Any Time posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Any Time:

Share