26/07/2025
डीडवाना जिले की परबतसर विधानसभा के पीलवा थाना क्षेत्र में स्थित सिटावट ग्राम निवासी रिछपाल मेघवाल जी की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में उनके परिवारजन और ग्रामवासी न्याय की गुहार लगाते हुए कल से बाजवास के अस्पताल के बाहर धरने पर हैं।
पुलिस प्रशासन इस प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।
Bhajanlal Sharma
CMO Rajasthan
Rakesh Meghwal Ramniwas Gawriya