02/02/2023
⚠️⚠️⚠️ Attention Please ⚠️⚠️⚠️
Indian direct selling में कोई भी company Ethical नहीं है।
कारण नीचे है। जिसकी बजह से वहाँ पर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को न स्टेबिलिटी मिल सकती न ही security ।
कारण:-
1- पहले से जुड़े हुए लोगों को उनके बाद आने वाले लोगों को Id name change करके देना जिसकी बजह से नए लोगों को सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है।।
2- बड़े लीडर्स और छोटे लीडर्स के लिए अलग-अलग् प्लान होना
उदाहरण के लिये- आप बस 5 लाख का बिज़नेस करो चाहे एक ग्रूप से हो या 4 ग्रुप से आपको फिक्स इन्कम मिलेगी लेकिन नीचे वाली टीम के लिए कंडीशन फ़ॉलो करके ही पैसा आएगा ।।
3- Minimum Gaurantee - एक नया व्यक्ति जॉइन करता तो 40-50 हजार कमाने के लिए दिन-ऱात् एक देता है। उसको 40-50 हजार आएगा वो तो बाद की बात है। लेकिन उनके ऊपर बैठे साहब को पुरा income मिलेगा भले हि बिजनेस कम हुआ हो ।।
4- Leg -Shifting - आपकी downline का पुरा structure दूसरी जगह उसी कम्पनी में किसी और के नीचे लगा दिया जाता है।।
5- बिजनेस पर अलग से 10%-20% सेटिंग मिलना ।।
6- जैसा की सभी लोग जानते है। डायरेक्ट सेल्लिंग में बिकने वाला प्रोडक्ट मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट् से 10 गुना कीमत का होता है। क्यूंकि कम्पनी को अपना प्रॉफिट स्टाफ की सैलेरी , ऑफिस का किराया सॉफ्टवेयर का मेंटेनेंस सबकुछ प्रोडक्ट् का रेट ज्यादा करके निकालना है ।
उदाहरण - 10 Rs की निर्माण लागत में बनने वाला उत्पाद डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी 100 Rs में अपना डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस रखती है।
उसके बाद उसका 60% bv/pv/Cc देती है। तो मार्केटिंग प्लान में 36-40 rs distribute होता हैं ।।
इसको लेने के लिए आपको सभी कंडीशन को फ़ॉलो करने के बाद 36 रुपये पुरा मिलता है।
नहीं तो 95% लोग जो कंडीशन फ़ॉलो नहीं कर पाते वो 5-10 rs के हिस्सेदार रहते है। इसी बजह से 95% लोग जिनकी टीम बड़ी नहीं होती वो पैसा नहीं कमा पाते हैं।
7- side maintain/ Matching इस की झंझट रहती हैं।।
8-प्लान् चेंज और कभी भी कोई भी प्रोडक्ट आउटओफ् स्टोक हो जाता हैं।।
9- हर बड़े उद्योगपति के पास 4-5 पैसा कमाने के स्रोत होते हैं। लेकिन एक डायरेक्ट् सेलर अपनी जिंदगी के मेहनत और ईमानदारी से किसी कम्पनी में काम करता हैं। उसके बाद वो कुछ एक्स्ट्रा करने की सोचता हैं। तो उसका id - Block कर दी जाती हैं ।
ऐसी ऐसी और भी बहुत तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।