News Express Parihar & Sitamarhi

News Express Parihar & Sitamarhi समाचार 📰🗞️

22/06/2025
21/06/2025

बिहार में अब दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को 400 की जगह ₹1100 पेंशन मिलेगा नीतीश कुमार का ऐलान

21/06/2025

नीतीश कुमार ने किया ऐलान:--

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी।

वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।

टेक ऑफ के दौरान जहाज में एक लाख छब्बीस हजार लीटर फ्यूल था, सीधे सीधे 200-200 लीटर के 630 ड्रम 😳
13/06/2025

टेक ऑफ के दौरान जहाज में एक लाख छब्बीस हजार लीटर फ्यूल था, सीधे सीधे 200-200 लीटर के 630 ड्रम 😳

अहमदाबाद के हॉस्पिटल पर विमान क्रैश हुई । विमान के पीछे का भाग
12/06/2025

अहमदाबाद के हॉस्पिटल पर विमान क्रैश हुई । विमान के पीछे का भाग

 #बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इसके लिए 12 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। मंदिर निर्माण अयो...
12/06/2025

#बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इसके लिए 12 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। मंदिर निर्माण अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें 51 शक्तिपीठों की मिट्टी और जल का उपयोग होगा। रामायण रिसर्च काउंसिल को भूमि सौंपी गई है और अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा इस धाम का मॉडल तैयार करेंगे।


📰 परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की पहल तेज़, नेताओं ने दिए सुझाव और समर्थन"आदर्श पंचायत की दिशा में परिहार...
02/06/2025

📰 परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की पहल तेज़, नेताओं ने दिए सुझाव और समर्थन

"आदर्श पंचायत की दिशा में परिहार दक्षिणी का बड़ा कदम – शेखर यादव की अध्यक्षता में हुआ विचार मंथन"

सीतामढ़ी |परिहार प्रखंड के परिहार दक्षिणी पंचायत की मुखिया सपना कुमारी के नोनही स्थित आवास पर रविवार को एक महत्वपूर्ण पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार यादव ने की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श और रणनीति बनाना था।

कार्यक्रम में शामिल सभी विशिष्ट अतिथियों और राजनैतिक प्रतिनिधियों का शेखर कुमार यादव ने शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के कई वरिष्ठ नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पंचायत के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए।

🗣️ नेताओं के विचार व सुझाव

🏛️ मुकेश कुमार यादव (बाजपट्टी विधायक)

"पंचायत ही विकास की पहली इकाई है। यदि नींव मजबूत होगी तो पूरा तंत्र सशक्त होगा। मैं परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श बनाने की इस पहल में हरसंभव सहयोग दूंगा। 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।"

🧑‍💼 कामरान आरिफ (राजद, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष)

"युवा शक्ति को पंचायत के विकास में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। मैं चाहूंगा कि हर पंचायत में युवा मंच सक्रिय हो और हर निर्णय में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो।"

🧾 आशुतोष शंकर सिंह (बिहार भाजपा के सह कोषाध्यक्ष)

"राजनीति दलों से ऊपर उठकर हमें विकास की बात करनी होगी। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य – इन सभी मोर्चों पर काम करने की आवश्यकता है। परिहार दक्षिणी की यह पहल प्रेरणादायक है।"

🗳️ शैलेन्द्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर (राजद कार्यकारी जिलाध्यक्ष)

"हमने पिछले लोकसभा चुनाव में ईमानदारी से मेहनत की थी, अब पंचायत से शुरू करके विधानसभा स्तर तक बदलाव की लहर लानी होगी। परिहार में हमें संगठन को और मजबूत करना है।"

👨‍🔧 अरविंद कुमार यादव उर्फ पप्पू (युवा नेता)

"युवाओं को पंचायत की बैठक में नियमित रूप से शामिल होना चाहिए और रोजगार, स्वरोजगार जैसे मुद्दों पर पंचायत को ठोस नीति बनानी चाहिए।"

👔 राजकिशोर सिंह (राजद वरीय नेता)

"पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह बनाना जरूरी है। आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुलझाना ही आदर्श पंचायत की पहचान है।"

🧠 अमर कुमार यादव (युवा राजद प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी, शिवहर)

"विकास सिर्फ नारों से नहीं होता, जमीनी स्तर पर काम से होता है। पंचायतों में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"

🤝 चुनचुन यादव (समाजसेवी)

"समाजसेवा का असली अर्थ तभी है जब हर व्यक्ति को उसके अधिकार मिलें। पंचायत के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय की रोशनी हर घर तक पहुंचनी चाहिए।"

🙌 आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम के अंत में मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार यादव ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा: "परिहार दक्षिणी पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाना सिर्फ मेरा सपना नहीं बल्कि पूरे गांव की भावना है। आज के संवाद ने इस दिशा में एक मजबूत नींव रखी है।"

27/05/2025

चुनाव से पहले मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज बन जाएगा ??

परिहार को मिलेगी जल जमाव की समस्या से राहत! #परिहार प्रखण्ड अंतर्गत कुम्मा-बेला पथ भाया मुशहरनिसया,  #परवाहा, परिहार बाज...
26/05/2025

परिहार को मिलेगी जल जमाव की समस्या से राहत!

#परिहार प्रखण्ड अंतर्गत कुम्मा-बेला पथ भाया मुशहरनिसया, #परवाहा, परिहार बाजार पथ में नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है।

माननीया #विधायक श्रीमती गायत्री देवी जी के प्रयासों से यह योजना मंज़ूर हुई है, जिसकी कुल लंबाई 2.80 किमी होगी और अनुमानित लागत 3.07 करोड़ रुपये है।

यह निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में जल जमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

परिहार की जनता को हार्दिक बधाई और धन्यवाद माननीया गायत्री देवी जी को!

#परिहार #विकास #गायत्रीदेवी #बिहारविधानसभा #जनहित

आरजेडी सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. रविवार को लालू ने एक्स पर...
25/05/2025

आरजेडी सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. रविवार को लालू ने एक्स पर पर पोस्ट कर लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. आगे लिखते हैं, "अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.'

वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने एडिटेड करार दिया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ‘मेरे सोशल मी...
25/05/2025

वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने एडिटेड करार दिया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं की वे सतर्क रहें और किसी भी अपवाह पर ध्यान न दे.’

News Express Parihar & Sitamarhi

{Bihar Tej Pratap Yadav}

तेजप्रताप यादव ने बीते 12 वर्ष से चल रहे अपने प्रेम को सार्वजनिक किया है, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.      ...
24/05/2025

तेजप्रताप यादव ने बीते 12 वर्ष से चल रहे अपने प्रेम को सार्वजनिक किया है, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

Address

Parihar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Express Parihar & Sitamarhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share