02/06/2025
📰 परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की पहल तेज़, नेताओं ने दिए सुझाव और समर्थन
"आदर्श पंचायत की दिशा में परिहार दक्षिणी का बड़ा कदम – शेखर यादव की अध्यक्षता में हुआ विचार मंथन"
सीतामढ़ी |परिहार प्रखंड के परिहार दक्षिणी पंचायत की मुखिया सपना कुमारी के नोनही स्थित आवास पर रविवार को एक महत्वपूर्ण पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार यादव ने की। आयोजन का मुख्य उद्देश्य परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श और रणनीति बनाना था।
कार्यक्रम में शामिल सभी विशिष्ट अतिथियों और राजनैतिक प्रतिनिधियों का शेखर कुमार यादव ने शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के कई वरिष्ठ नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पंचायत के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए।
🗣️ नेताओं के विचार व सुझाव
🏛️ मुकेश कुमार यादव (बाजपट्टी विधायक)
"पंचायत ही विकास की पहली इकाई है। यदि नींव मजबूत होगी तो पूरा तंत्र सशक्त होगा। मैं परिहार दक्षिणी पंचायत को आदर्श बनाने की इस पहल में हरसंभव सहयोग दूंगा। 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी।"
🧑💼 कामरान आरिफ (राजद, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष)
"युवा शक्ति को पंचायत के विकास में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। मैं चाहूंगा कि हर पंचायत में युवा मंच सक्रिय हो और हर निर्णय में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो।"
🧾 आशुतोष शंकर सिंह (बिहार भाजपा के सह कोषाध्यक्ष)
"राजनीति दलों से ऊपर उठकर हमें विकास की बात करनी होगी। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य – इन सभी मोर्चों पर काम करने की आवश्यकता है। परिहार दक्षिणी की यह पहल प्रेरणादायक है।"
🗳️ शैलेन्द्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर (राजद कार्यकारी जिलाध्यक्ष)
"हमने पिछले लोकसभा चुनाव में ईमानदारी से मेहनत की थी, अब पंचायत से शुरू करके विधानसभा स्तर तक बदलाव की लहर लानी होगी। परिहार में हमें संगठन को और मजबूत करना है।"
👨🔧 अरविंद कुमार यादव उर्फ पप्पू (युवा नेता)
"युवाओं को पंचायत की बैठक में नियमित रूप से शामिल होना चाहिए और रोजगार, स्वरोजगार जैसे मुद्दों पर पंचायत को ठोस नीति बनानी चाहिए।"
👔 राजकिशोर सिंह (राजद वरीय नेता)
"पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह बनाना जरूरी है। आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर सुलझाना ही आदर्श पंचायत की पहचान है।"
🧠 अमर कुमार यादव (युवा राजद प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी, शिवहर)
"विकास सिर्फ नारों से नहीं होता, जमीनी स्तर पर काम से होता है। पंचायतों में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"
🤝 चुनचुन यादव (समाजसेवी)
"समाजसेवा का असली अर्थ तभी है जब हर व्यक्ति को उसके अधिकार मिलें। पंचायत के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय की रोशनी हर घर तक पहुंचनी चाहिए।"
🙌 आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में मुखिया प्रतिनिधि शेखर कुमार यादव ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा: "परिहार दक्षिणी पंचायत को एक मॉडल पंचायत बनाना सिर्फ मेरा सपना नहीं बल्कि पूरे गांव की भावना है। आज के संवाद ने इस दिशा में एक मजबूत नींव रखी है।"