Kaul Rajesh

Kaul Rajesh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kaul Rajesh, Digital creator, Patiala.
(1)

अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्विद्या यशोबलम ।।

अर्थ : वृद्धों की नित्य सेवा करने वाले तथा उनका अभिवादन करने वाले के आयु, विद्या, यश और बल ये चारों बढ़ते हैं।

06/01/2026

🌅✨श्रृंगार आरती दिव्य दर्शन प्रभु— #श्री राम लला, अयोध्या धाम
📅 ०६ जनवरी २०२६...see more

05/01/2026

🕉️ॐ श्री परम गुरुभ्यो नमः🕉️

 #विदुर_नीतियस्य नास्ति स्वयं प्रज्ञाशास्त्रं तस्य करोति किम्।लोचनाभ्यां विहीनस्यदर्पणः किं करिष्यति॥जिस व्यक्ति के पास ...
05/01/2026

#विदुर_नीति

यस्य नास्ति स्वयं प्रज्ञा
शास्त्रं तस्य करोति किम्।
लोचनाभ्यां विहीनस्य
दर्पणः किं करिष्यति॥

जिस व्यक्ति के पास अपनी विवेक-बुद्धि नहीं होती, उसके लिए शास्त्र भी निष्फल हैं; जैसे बिना आँखों वाले के लिए दर्पण व्यर्थ है।
For a person lacking personal wisdom, scriptures are useless; just as a mirror serves no purpose for someone who has no eyes.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल

05/01/2026

#विदुर_नीति

अर्थस्य पुरुषो दासः
दासस्त्वर्थो न कस्यचित्।
इति चिन्तयन् अर्थं च
धर्मं च समाचरेत्॥

मनुष्य धन का दास बन जाता है, धन किसी का दास नहीं। इसलिए धन को साधन मानकर धर्मयुक्त और संतुलित आचरण करना चाहिए।
A person becomes a servant of wealth, but wealth serves no one. Therefore, one should earn and use wealth wisely, guided by righteousness and balance.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल

05/01/2026

#गीता_उपदेश

अव्यक्तोऽयमचिन्त्योऽयमविकार्योऽयमुच्यते।
तस्मादेवं विदित्वैनं नानुशोचितुमर्हसि॥

यह आत्मा अव्यक्त, अचिन्त्य और अविकार्य कही गई है; इसलिए इसे इस रूप में जानकर तुम्हें शोक नहीं करना चाहिए।
This soul is said to be unmanifest, inconceivable, and immutable; therefore, knowing it thus, you should not grieve for it.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल 🙏🏻🚩

04/01/2026

#विदुर_नीति

दक्षस्य च कृतज्ञस्य सत्यवाक्यस्य साधवः।
श्रीः स्वयं वसते नित्य‌ नयन्त्येतानि लक्ष्मणम्॥

जो व्यक्ति दक्ष, कृतज्ञ, सत्यभाषी और साधु स्वभाव का होता है, वहाँ लक्ष्मी स्वयं निवास करती है और समृद्धि स्थायी बनती है।
who is capable, grateful, truthful in speech, and virtuous in conduct; such qualities attract lasting success and well-being.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल

 #विदुर_नीतिविद्वत्त्वं च नृपत्वं च‌नैव तुल्यं कदाचन।स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान् सर्वत्र पूज्यते॥राजा अपने देश में ही ...
04/01/2026

#विदुर_नीति

विद्वत्त्वं च नृपत्वं च‌नैव तुल्यं कदाचन।
स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान् सर्वत्र पूज्यते॥

राजा अपने देश में ही पूज्य होता है, किंतु विद्वान हर स्थान पर सम्मान पाता है। इसलिए विद्या का महत्व सत्ता से भी श्रेष्ठ है।
A king is honored only in his own land, but a learned person is respected everywhere. Hence, knowledge holds greater and universal value than power.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल

 #गीता_उपदेशअच्छेद्योऽयमदाह्योऽयमक्लेद्योऽशोष्य एव च।नित्यः सर्वगतः स्थाणुरचलोऽयं सनातनः॥यह आत्मा न काटी जा सकती है, न ज...
04/01/2026

#गीता_उपदेश

अच्छेद्योऽयमदाह्योऽयमक्लेद्योऽशोष्य एव च।
नित्यः सर्वगतः स्थाणुरचलोऽयं सनातनः॥

यह आत्मा न काटी जा सकती है, न जलाई, न भिगोई, न सुखाई जा सकती है; यह नित्य, सर्वव्यापी, स्थिर, अचल और सनातन है।
This soul cannot be cut, burned, wetted, or dried; it is eternal, all-pervading, immovable, unchanging, and everlasting.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल 🙏🏻🚩

04/01/2026

🌅✨श्रृंगार आरती दिव्य दर्शन प्रभु— #श्री राम लला, अयोध्या धाम
📅 ०3 जनवरी २०२६...see more

03/01/2026

#विदुर_नीति

परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः
परोपकाराय वहन्ति नद्यः।
परोपकाराय दुहन्ति गावः
परोपकारार्थमिदं शरीरम्॥

वृक्ष, नदियाँ और गौएँ परोपकार के लिए हैं; उसी प्रकार मानव शरीर भी दूसरों की सेवा और कल्याण के लिए प्राप्त हुआ है।
Trees bear fruits, rivers flow, and cows give milk for others; likewise, the human body is meant for service and the welfare of others.

😂सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
🤣जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।
#राजेश_कौल

Address

Patiala
147003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaul Rajesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share